सोमवार को भी खुलेंगे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदेश जारी

Chhapra: आगामी 28 फरवरी सोमवार को भी जिले के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुले रहेंगे.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर

पंचायत चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं: खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा

इस आशय से संबंधित पत्र निर्गत करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नवम वर्ग की परीक्षा संचालित की जा रही है. लेकिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार 28 फरवरी को शबे मेराज को लेकर अवकाश है.

ऐसे में परीक्षा बाधित ना हो इसके लिए विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया गया है. जिससे 9वी कक्षा के बच्चे परीक्षा में शामिल हो सकें.A valid URL was not provided.

पटना : बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट आ गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस का इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में 91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इंटर परीक्षा में 10 लाख 45 हजार 950 बच्चे पास हुए हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं. आर्ट्स में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने भी टॉप किया है.

इंटर आर्ट्स में खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने 92.60% के साथ टॉप किया है, इन दोनों को 500 में से 463 अंक मिले हैं. कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्होंने 500 में 471 अंक हासिल किया है. साइंस में नालंदा के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्हें भी 500 में 471 अंक मिला है.

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार लगभग साढ़े 13 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com और onlinebseb.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 13,50,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 7,03,693 छात्र और 6,46,540 छात्राएं शामिल थीं. आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद बिहार बोर्ड ने काफी कड़ाई के साथ परीक्षा ली थी. कोरोना काल में परीक्षा होने के कारण भी कोई अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी. पिछले साल यानी बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में साइंस स्ट्रीम में 79.52 प्रतिशत लड़कियों और 76.5 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं कुल 77.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बाजी मारी थी.

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा में छपरा गुदरी राय चौक स्थित एसबी कोचिंग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. एसबी कोचिंग के 87 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन श्रेणी से पास हुए हैं. कोचिंग की छात्रा भगवान बाज़ार की शालू ने 426 अंक यानी की 85 फीसदी अंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है. साथ ही काचिंग कि एक अन्य छात्रा सिमरन कुमारी ने भी 426 अंक प्राप्त करके संस्था का नाम रौशन किया है.

सन्स्थान के निदेशक बंटी सिंह ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक छात्रों को 80% से अधिक अंक भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस बार का रिजल्ट काफी बढ़िया रहा. 87 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं इन बच्चों ने मेहनत करके बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल से इस साल का रिजल्ट काफी बेहतर आया है.

विद्यार्थियों में अपनी सफलता का श्रेय निर्देशक बंटी सिंह और अंकित सिंह को दिया. निदेशक ने बताया कि 127 में से 87 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं वहीं संस्थान के एक छात्र ने 426 अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया है.आपको बता दें कि एसबी कोचिंग के छात्र हर साल 10वीं और 12वीं में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं. और इस बार भी कोचिंग के छात्रों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है.

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा. विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा विभाग कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा अपराह्न 12:30 बजे की जाएगी. इस अवसर पर आरके महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव एवम बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० रणजीत कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को सम्बोधित पत्र में उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षित छात्रों को वंचित रखने के निर्णय पर पुनः विचार करने का आग्रह किया है.

प्रो० कुमार ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा 7 सितंबर 2019 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु जो रिक्तियां प्रकाशित की गई है उसमे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों हेतु जो विषयवार रिक्तियां प्रकाशित की गई है, उसमे वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित किसी विषय में रिक्ति नही दर्शायी गयी है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का फैसला: 18 जिलों के 102 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित, मिलेगा 3000 रुपये का मुआवजा

STET की 7 साल तक मान्यता है और सरकार के निदेशानुसार अधिकांश उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बनाने की घोषणा हो चुकी है. जहाँ बड़ी संख्या में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी. पुनः STET हेतु उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए 37 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है. जबकी बहुत सारे माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने हेतु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन उम्र सीमा आड़े आ रही है. पुनः जो माध्यमिक शिक्षक निर्धारित अहर्ता पूरा करते है, उनके लिये 25 प्रतिशत सीटे आरक्षित किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: DU छात्र संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्ज़ा, सचिव पद NSUI ने जीती

उन्होंने कहा कि विज्ञापन में 2018 तक बी.एड. उतीर्ण अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने का मौका दिया जा रहा हैं. जबकि सैकड़ो छात्रों ने सत्र 2017-19 में बी.एड.की परीक्षा उतीर्ण किया है. इन छात्रों को आवेदन करने के अधिकार से वंचित किया जाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है.


उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में उन्होंने आग्रह किया है कि वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान संकाय के योग्य अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाय. माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए विषयवार 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाए तथा आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष निर्धारित किया जाए. यदि माध्यमिक शिक्षक उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के पद पर चयनित होते है तो उनकी सेवा निरंतरता बनी रहनी चाहिए. सत्र 2017- 19 में बी.एड. उतीर्ण छात्रों को भी आवेदन का मौका दिया जाना चाहिए. आवेदन करने की अवधि 15 दिनों तक विस्तारित किया जाए ताकि उपयुक्त मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके. उन्होंने कहा कि उम्मीद है छात्र एंवम शिक्षक हित मे सकारात्मक निर्णय लेंगे.

Patna: बिहार बोर्ड ने 10वीं  के नतीजे घोषित कर दिए है. परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है. 13 लाख से अधिक परीक्षार्थीयों  ने सफलता हासिल की है. 

बिहार बोर्ड 10th Result में सावर लाल भारती ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. उन्हें 486 अंक मिले है.  

अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 9 दिनों के अंदर पहली बार मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषणा किया जा रहा है. 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच परीक्षा ली गयी थी. 8 अप्रैल से मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया और रिकॉर्ड समय मे परिणाम घोषित किया गया. 

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 लाख, 60 हजार, 609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके लिए राज्यभर में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 

 

Chhapra: शैक्षणिक सत्र 2017-19 के लिए इण्टर में पंजीयन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर है. गुरुवार के बाद पंजीयन का कार्य बंद हो जाएगा.

हालांकि इस तिथि का विस्तार वैसे विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिन स्कूल- कॉलेजों में सीटों की वृद्धि की गई थी. उन कॉलेजों के छात्र 13 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ पंजीयन करा सकते हैं. पूर्व में इन कॉलेजों के लिए 11 सितंबर को अंतिम अवधि निर्धारित की गई थी, लेकिन कई छात्र अब तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विस्तारित अवधि में किए गए पंजीयन का शुल्क ई-चालान के माध्यम से स्कूल के प्राचार्य द्वारा 14 से 16 सितंबर के बीच जमा किया जाएगा.

इन परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है. उनका डमी पंजीयन कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है. ऐसे परीक्षार्थियों को सुधार के लिए 12 सितंबर तक अवधि निर्धारित की गई थी. जिसे छात्र हित में 15 सितंबर तक विस्तारित किया गया है. छात्र एवं स्कूल के प्रधान 15 सितंबर तक डमी में सुधार कर सकते हैं.

इस मौके के बाद भी सुधार नहीं किया गया तो इसके लिए पूरी तरह से स्कूलों के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे.

Patna:पटना के रामकृष्णानगर के एक कबाड़ गोदाम से पुलिस ने इंटर 2017 की एक लाख उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की है. ये सभी मूल्यांकित कॉपियां हैं. जो दरभंगा के मारवाड़ी कॉलेज से गायब हुई थीं. कापियों के गायब होने की खबर लगने के बाद जब इनकी छानबीन की गयी तो पता चला कि कॉलेज के चपरासी ने इन कापियों को पटना के कबाड़ ठेकेदार को बेच दिया था. शुक्रवार को FIR दर्ज होने के बाद स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी की गयी जिसके बाद ये कॉपियां बरामद हुई. वहीं पुलिस ने कबाड़ ठेकेदार को भी हिरासत में ले लिया है.

10 हजार में बेचीं थी कॉपियां:
पुलिस ने बताया कि रामपुकार सिंह ने राजकिशोर गुप्ता को आठ से 10 हजार रुपये में इन उत्तर पुस्तिकाओं को बेचा था. जिसमें 155 बंडल जांची हुईं उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं. पुलिस रामपुकार को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.

बोर्ड ने कॉपियां बेचे जाने का निकाला था टेंडर :
दरअसल, बिहार बोर्ड ने वर्ष 2014 और 2016 की उत्तर पुस्तिकाओं को बेचने का टेंडर निकाला था. यह टेंडर वेस्ट पेपर कॉन्ट्रेक्टर, दानापुर के राजकिशोर प्रसाद गुप्ता को दिया गया. उसने 2014 व 16 के अलावा 2017 की कॉपियों का भी उठाव कर लिया. यही नहीं शेखपुरा जिले की 2018 की कंपार्टमेंटल परीक्षा की सादी उत्तर पुस्तिकाओं का भी उठाव कर लिया गया. जबकि इसका टेंडर नहीं हुआ था. कॉपियों की खोजबीन के बाद गड़बड़ी का पता चला।

 

पटना: बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रैक्टिकल परीक्षा वार्षिक परीक्षा 11 से 25 जनवरी के बीच होगी. वर्ष 2018 की परीक्षा से ही प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को समाप्‍त करने का निर्णय लिया गया है. इसका चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी लोग सेंटर चयनित सेंटर से होंगे.

बताते चलें कि परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 9:45 से शुरू होकर अपराह्न 1:00 बजे तक समाप्‍त होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होकर 5 बजे खत्म होगी.

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 22 जून को आएंगे. इसके लिए बोर्ड पूरी तैयारियों में लगा है. मैट्रिक के रिजल्ट में इंटर परीक्षा के नतीजों की तरह कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. मैट्रिक के रिजल्ट तो तैयार हो चुके हैं लेकिन टॉप 20 में आये छात्रों को लेकर बोर्ड माथा-पच्ची कर रहा है.

रिजल्ट की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति को बोर्ड ने अब साफ़ कर दिया है तो आज सोमवार की सुबह मैट्रिक के परीक्षाथियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी भी बोर्ड ने दी. अब पास मार्क्स से थोड़ा सा दूर रह गए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा.