Patna, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश देते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग तुरंत सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना करे और टीआरई-4 परीक्षा जल्द आयोजित की जाए।

टीआरई-4 परीक्षा चुनाव से पहले करवा ली जाएगी: शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि विभाग की बैठक में फैसला लिया गया है कि टीआरई-4 परीक्षा चुनाव से पहले करवा ली जाएगी। उन्होंने बुधवार काे पत्रकाराें के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम लोगों ने आज एक अहम बैठक बुलाई है और पूरी तैयारी के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। बिहार में डोमिसाइल नीति को पूरी तरह लागू करने के लिए कानूनी राय ली जा रही है ताकि नियोजन में केवल राज्य के निवासियों को ही लाभ मिले।

35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार निवासी महिलाओं को मिलेगा

शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक नीतीश सरकार के कार्यकाल में करीब 12 लाख लोगों को नौकरी या रोजगार दिया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार निवासी महिलाओं को मिलेगा। इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और व्यवस्था पूरी तरह से लागू की जाएगी।

Patna , 24 मई (हि.स.)। बिहार सरकार द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल महिला अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है । अब तक इस योजना का लाभ 2,955 महिला अभ्यर्थियों को दिया जा चुका है, जिनमें से इस साल 1,340 अभ्यर्थियों 50,000 की दर से कुल 6 करोड़ 70 लाख का भुगतान किया गया है।

सूचना के मुताबिक राज्य भर से 423 आवेदन ऐसे पाए गए

इस बाबत विभाग की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक राज्य भर से 423 आवेदन ऐसे पाए गए, जिनमें आवश्यक दस्तावेज अपूर्ण हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को दिनांक 20 मई तक दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए अवसर दिया गया था। उनके आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 51 आवेदन ऐसे प्राप्त हुए हैं, जिनमें अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (एससी) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से संबंधित हैं। ऐसे प्रकरणों को यथोचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया गया है।

बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के सभी प्रतिभाशाली एवं मेधावी महिलाओं को और सशक्त बनाना है

इस बारे में बातचीत में समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के सभी प्रतिभाशाली एवं मेधावी महिलाओं को और सशक्त बनाना है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना इसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है। इस वर्ष बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होना यह दर्शाता है कि योजना जन-सरोकार से जुड़ी हुई है। हमारा यह सतत प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक योग्य अभ्यर्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

सरकारी विद्यालयों में हेडमास्टर की बहाली को लेकर BPSC ने जारी की अधिसूचना

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद बहाली को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के 6421 पदों को लेकर अधिसूचना जारी की है.

बीपीएससी द्वारा आवेदन की तिथि 5 मार्च 2022 से लेकर 28 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.आवेदक बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.

इसे भी पढ़ें..

यूक्रेन संकट: अब तक सारण के 16 निवासी सकुशल पहुंचे अपने घर

रामकृष्ण आश्रम में रामकृष्ण देव की जयंती मनी

यूक्रेन मे फँसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों के परिजनो से मिले भाजपा नेता

इस पद के लिए आवेदक को 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर, बीएड, बीएएड, बीएससी एड, के साथ वर्ष 2012 के बाद के बीएड उतीर्ण अभ्यर्थियों को टीईटी पास होना अनिवार्य है.

इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 35000 रुपये मासिक के साथ समय समय पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

अभ्यर्थी इस अधिसूचना की पूरी जानकारी बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.

Patna :  बीपीएससी द्वारा राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सृजित 45,852 पदों पर प्रधानाध्यापकों की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. इनमें 40,518 प्रधान शिक्षक और 5,334 प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेजने की तैयारी है. शिक्षा विभाग को संबंधित पदों पर बहाली के लिए अधिकांश जिलों से आरक्षण संबंधी रोस्टर क्लियरेंस की रिपोर्ट आ गई है. जिन जिलों से रिपोर्ट नहीं मिली है उनके जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को अविलंब देने को कहा गया है.

प्रारंभिक विद्यालयों में पहली बार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसी तरह नवस्थापित माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होनी है, जो लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. नियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक सीधे शिक्षा विभाग के अधीन होंगे. शिक्षा विभाग के मुताबिक सृजित पदों का सभी 38 जिलों के बीच बंटवारा करते हुए रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश के साथ जिलों को भेजे गये थे. इसकी रिपोर्ट 23 अक्तूबर तक ही मांगी गयी थी. लेकिन, मियाद पूरी होने के बावजूद सभी जिलों ने रिपोर्ट नहीं भेजी थी. इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को रोस्टर क्लियरेंस रिपोर्ट देने को कहा है.

प्रधान शिक्षकों के जिलावार पदों की संख्या

अररिया में 1327, अरवल में 335, औरंगाबाद में 1093, बांका में 1220, बेगूसराय में 738, भागलपुर में 902, भोजपुर में 1139, बक्सर में 651, दरभंगा में 1424, पूर्वी चंपारण में 1914, गया में 1697, गोपालगंज में 1055, जमुई में 828, जहानाबाद में 547, कैमूर में 612, कटिहार में 1115, खगडिय़ा में 544, किशनगंज में 812, लखीसराय में 473, मधेपुरा में 810, मधुबनी में 1883, मुंगेर में 536, मुजफ्फरपुर में 1632, नालंदा में 1352, नवादा में 963, पटना में 1984, पूर्णिया में 1354, रोहतास में 1271, सहरसा में 754, समस्तीपुर में 1540, सारण में 1436, शेखपुरा में 247, शिवहर में 216, सीतामढ़ी में 1107, सिवान में 1209, सुपौल में 1047, वैशाली में 1112, पश्चिम चंपारण में 1639 पद.

इसुआपुर/मशरख : प्रखंड के मुरवां गांव के पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा की पुत्री मोनिका कुमारी ने बीपीएससी की 64 वीं फाइनल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर सुबे में अपनी मेधा का परचम लहराया है. बिहार के अधिकारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मोनिका ने प्रखंड का नाम रोशन किया है तथा प्रखंड वासियों का गौरव बढ़ाया है.

उसने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर खोभारी साह हाई स्कूल इसुआपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज छपरा से स्नातक किया. उसके बाद मोनिका की शादी आंध्रा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत पिंटू कुमार से हुई. जो पटना में पोस्टेड हैं. जिनके सानिध्य और प्रेरणा से मोनिका बीपीएससी की तैयारी शुरू की और आज इस मुकाम पर पहुंची है. मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को भी दिया. जिन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए उसे अच्छी शिक्षा दी.

इसुआपुर की बेटी की इस शानदार सफलता पर वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया श्रीभगवान बैठा, माता माधुरी देवी, बहन निशा तथा भाइयों मनीष तथा मुकेश, स्थानीय विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, शिक्षक सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने उसे बधाइयां दी हैं.

वही मशरक प्रखंड के लाल प्रवीण भाष्कर ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 1403 रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त किया हैं. जिससे मशरक के बुद्धिजीवियों व छात्र-छात्राओं में हर्ष व जश्न का माहौल है. प्रवीण भास्कर ने पूरे मशरक का नाम रोशन किया है. बताया जाता है मशरक सिनेमा रोड निवासी प्रवीण भास्कर के पिता हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. मां कलावती देवी गृहनी हैं. मैट्रिक तक गांव के सरकारी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की. जिसके बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने को पटना चले गए. जहां से उच्च शिक्षा में कलकता से इंजिनियरिंग पूरी की. फिर पटना में आकर तैयारी शुरू की. उसी दौरान उनकी नौकरी पूर्व मध्य रेलवे में सहायक लोकों पायलट के पद पर चयन किया गया जिसमें वे अभी कोडरमा में कार्यरत हैं. प्रवीण भास्कर के घर में माता-पिता के अलावे तीन भाई और दो बहनें हैं. उत्तीर्ण आने पर घर में खुशी का माहौल है.

SARAN: बीपीएससी द्वारा संपन्न बिहार दारोगा बहाली 2017-18 में सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के खैरनपुर गांव के किसान शैलेश मिश्र की पुत्री निधि कुमारी का दारोगा पद पर चयन होने  पर पुरे गाँव में जश्न का माहौल है. दारोगा पद पर बहाली की सूचना मिलते ही निधि के पिता शैलेश मिश्र बहुत खुश हुए. निधि ने  प्रथम प्रयास में ही इस सफलता हासिल कर लिया है. निधि अपनी शिक्षा एमए साइक्लोजी से प्रथम क्‍लास से उर्तीण किया है.

उसकी माँ ने बताया कि निधि बचपन से ही मेधावी रही है. वह देश सेवा करने की बात हमेशा कहा करती है. आज उसका सपना साकार हो गया. निधि दो भाई व चार बहन में तीसरे नंबर पर है. पिता शैलेश मिश्र ने गांव में घुम घुम कर मिठाई सबके घर पर बाट रहे है.

MDSL id=47934]

Chhapra: सूबे में शिक्षा और शिक्षक जिस प्रकार हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है.उसी दरमियान शिक्षकों को वर्त्तमान समय मे जिस परेशानियों से बार बार दो चार होना पड़ता है ऐसे में अपनी प्रतिभा के बल पर उन्ही शिक्षकों ने समाज को सोचने पर विवश कर दिया है. शिक्षकों की काबिलियत पर उठ रहे सवालों को विगत दिनों प्रकाशित बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम ने औंधे मुँह गिरा दिया है.

जिस परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षार्थी दिन रात एक कर देते है, उसी परीक्षा को अपने मेहनत और लगन के बल पर स्कूल में अपने शिक्षा दान करने के साथ साथ कठिन परिश्रम की बदौलत सारण प्रमंडल के चार शिक्षकों ने पास कर एक नई मिशाल पेश की है. हालांकि यह पहली बार नही हुआ है इसके पूर्व भी शिक्षकों ने अपने मेहनत और लगन की बदौलत अपने प्रति समाज के नज़रिए को बदलने का काम कर राज्य के कई जिलों में प्रशासनिक पदों पर कार्य कर रहे है.

बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59 की परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है.परीक्षा परिणाम में सारण प्रमंडल के एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. पूरे सारण प्रमंडल में इस परीक्षा में 4 शिक्षकों ने भी सफलता प्राप्त की है. हालांकि यह संख्या अधिक भी हो सकती है. एक पद पर कार्य करते हुए कुछ करने की ललक की बदौलत इन शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाने जे साथ साथ खुद भी पढ़ते रहे और अंततः सफलता हासिल की.

सारण जिले के शीतलपुर स्थित बस्ती जलाल मध्य विद्यालय में कार्यरत जय राम प्रसाद ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता दर्ज की है. उन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद प्राप्त हुआ है.

गोपालगंज जिले के मांझा प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसरावत टोला के प्रधानाध्यापक – सह – संकुल समन्वयक जावेद आलम ने बिहार लोक सेवा आयोग की 56 से 59 वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.

गोपालगंज जिले के शिक्षक समीर परिमल ने बीपीएससी की 56-59 परीक्षा में सफलता हासिल की है.

सिवान जिले निवासी शिक्षक अरुणोदय कुमार ने बीपीएससी 56-59 वी परीक्षा में सफलता हासिल की है. शिक्षा मित्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अरुणोदय डीएसपी विजिलेंस के लिए चयनित किये गए है.

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शीतलपुर निवासी जय राम प्रसाद के परिवार में खुशी छा गयी.

पेशे से सरकारी विद्यालय में 1994 बैच के शिक्षक जय राम प्रसाद ने अपनी दूसरे प्रयास में बीपीएससी 56-59वीं मेन में सफलता हासिल किया है. सफलता के बाद इन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद मिला है.

शीतलपुर के मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जय राम प्रसाद बताते है कि बीपीएससी की परीक्षा पास कर उन्होंने शिक्षक की नौकरी प्राप्त की. लेकिन आगे बढ़ने की ललक ने उन्हें पुनः परीक्षा देने के लिए विवश किया.

श्री प्रसाद को जानने वाले बताते है कि एक शिक्षक के रूप में प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देना, साथ ही साथ साक्षरता कार्यक्रम के लिए सोनपुर प्रखंड में केआरपी के पद पर रहकर साक्षरता कार्यक्रमों को संचालित करने के बाद बचे समय मे वह तैयारी करते थे.

यह दृढ़ संकल्प ही था कि प्रत्येक रविवार पटना जाकर पढ़ाई करना और पुनः घर आना. 3 वर्षो के अथक प्रयास के बाद जय राम प्रसाद को सफलता मिली है. हालांकि वह इस सफलता से थोड़े असंतुष्ट है. क्योकि उनकी मंजिल इससे ऊँचे पद की थी. जिसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे.इसके पूर्व जय राम प्रसाद ने इंटरव्यू तक का सफ़र तय किया है.

श्री प्रसाद की पत्नी पेशे से शिक्षिका है. वही बेटी पढाई कर रही है.

Hajipur: हाजीपुर के कुमार सत्यम ने BPSC की परीक्षा में सफतला हासिल कर वैशाली जिले का नाम रौशन किया है. सत्यम ने BPSC परीक्षा में 1295वां रैंक हासिल किया था. हाजीपुर निवासी इस होनहार छात्र ने हाजीपुर स्थित PERFECTION IAS कोचिंग में ही पढ़ाई करते हुए 2015 में हुई BPSC परीक्षा की तैयारी की थी.

सत्यम की सफलता के बाद संस्था के निदेशक ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि यह छात्र के परिश्रम का फल है.

गौरतलब है कि शनिवार की शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया.

आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 1914 उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में रखा गया था.

Patna: यदि आप IAS, BPSC व अन्य PCS की परीक्षाओं की तैयारी का इरादा बना रहे हैं. तो फिर आपको बिहार से बाहर जाकर तैयारी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. शुक्रवार को पटना में इन सभी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ‘PERFECTION IAS’ कोचिंग संस्थान का उदघाट्न किया जायेगा.

संस्थान के निदेशक चन्दन प्रिये ने बताया कि बिहार के वैसे छात्र जो IAS की तैयारी करना चाहते हैं. उनके लिए अब इन परीक्षाओं की तैयारी करने का आसानी से अवसर प्राप्त होगा.

संस्थान के निदेशक ने बताया कि उनके यहां पीटी और मेंस क्वालिफिएड फैकल्टीज है.जो छात्रों के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पटना के बोरिंग कनाल रोड के समीप इस संस्थान का उदघाट्न होगा.

आपको बता दें कि ‘PERFECTION IAS’ के हाजीपुर स्थित ब्रांच की सफलता के बाद पटना में नई शाखा खोली जा रही है. साथ ही पहले इस संस्थान से कई छात्र BPSC व अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं