सारण: पहले ही प्रयास में मशरख की निधि बनी दरोगा

सारण: पहले ही प्रयास में मशरख की निधि बनी दरोगा

SARAN: बीपीएससी द्वारा संपन्न बिहार दारोगा बहाली 2017-18 में सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के खैरनपुर गांव के किसान शैलेश मिश्र की पुत्री निधि कुमारी का दारोगा पद पर चयन होने  पर पुरे गाँव में जश्न का माहौल है. दारोगा पद पर बहाली की सूचना मिलते ही निधि के पिता शैलेश मिश्र बहुत खुश हुए. निधि ने  प्रथम प्रयास में ही इस सफलता हासिल कर लिया है. निधि अपनी शिक्षा एमए साइक्लोजी से प्रथम क्‍लास से उर्तीण किया है.

उसकी माँ ने बताया कि निधि बचपन से ही मेधावी रही है. वह देश सेवा करने की बात हमेशा कहा करती है. आज उसका सपना साकार हो गया. निधि दो भाई व चार बहन में तीसरे नंबर पर है. पिता शैलेश मिश्र ने गांव में घुम घुम कर मिठाई सबके घर पर बाट रहे है.

MDSL id=47934]

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें