सारण के शिक्षकों ने हासिल की बीपीएससी में सफलता, शिक्षक के बाद अब बने पदाधिकारी

सारण के शिक्षकों ने हासिल की बीपीएससी में सफलता, शिक्षक के बाद अब बने पदाधिकारी

Chhapra: सूबे में शिक्षा और शिक्षक जिस प्रकार हमेशा चर्चा का विषय बने रहते है.उसी दरमियान शिक्षकों को वर्त्तमान समय मे जिस परेशानियों से बार बार दो चार होना पड़ता है ऐसे में अपनी प्रतिभा के बल पर उन्ही शिक्षकों ने समाज को सोचने पर विवश कर दिया है. शिक्षकों की काबिलियत पर उठ रहे सवालों को विगत दिनों प्रकाशित बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम ने औंधे मुँह गिरा दिया है.

जिस परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षार्थी दिन रात एक कर देते है, उसी परीक्षा को अपने मेहनत और लगन के बल पर स्कूल में अपने शिक्षा दान करने के साथ साथ कठिन परिश्रम की बदौलत सारण प्रमंडल के चार शिक्षकों ने पास कर एक नई मिशाल पेश की है. हालांकि यह पहली बार नही हुआ है इसके पूर्व भी शिक्षकों ने अपने मेहनत और लगन की बदौलत अपने प्रति समाज के नज़रिए को बदलने का काम कर राज्य के कई जिलों में प्रशासनिक पदों पर कार्य कर रहे है.

बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59 की परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है.परीक्षा परिणाम में सारण प्रमंडल के एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. पूरे सारण प्रमंडल में इस परीक्षा में 4 शिक्षकों ने भी सफलता प्राप्त की है. हालांकि यह संख्या अधिक भी हो सकती है. एक पद पर कार्य करते हुए कुछ करने की ललक की बदौलत इन शिक्षकों ने स्कूल में पढ़ाने जे साथ साथ खुद भी पढ़ते रहे और अंततः सफलता हासिल की.

सारण जिले के शीतलपुर स्थित बस्ती जलाल मध्य विद्यालय में कार्यरत जय राम प्रसाद ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता दर्ज की है. उन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद प्राप्त हुआ है.

गोपालगंज जिले के मांझा प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसरावत टोला के प्रधानाध्यापक – सह – संकुल समन्वयक जावेद आलम ने बिहार लोक सेवा आयोग की 56 से 59 वी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.

गोपालगंज जिले के शिक्षक समीर परिमल ने बीपीएससी की 56-59 परीक्षा में सफलता हासिल की है.

सिवान जिले निवासी शिक्षक अरुणोदय कुमार ने बीपीएससी 56-59 वी परीक्षा में सफलता हासिल की है. शिक्षा मित्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अरुणोदय डीएसपी विजिलेंस के लिए चयनित किये गए है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें