Chhapra: रामकृष्ण आश्रम में रामकृष्ण देव की जयंती तिथि पूजन के रूप में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर हवन पूजा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ठाकुर की जयंती तिथि पूजन के रूप में धूमधाम से मनाई जाती है. इस अवसर पर शिक्षिका मंजू और बच्चों ने संगीत और गायन प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर प्रो एच के वर्मा, धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित, प्रो बाल्मीकि ने रामकृष्ण देव के जीवन पर परिचर्चा की. हजारों बच्चों और अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया.