Parsa: शनिवार को नगर पंचायत, परसा बाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में संगठन महापर्व – सदस्यता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश सिंह सदस्यता प्रभारी परसा विधान सभा शामिल हुए. परसा बाजार में व्यवसायी वर्ग तथा युवा वर्ग में सदस्यता प्राप्त करने का गजब का उत्साह दिखा.

शनिवार को पांच सौ नए लोगों को सदस्य बनाया गया. इस अभियान में रामानंद सिंह मंडल अध्यक्ष दरियापुर, अनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार गिरी, गया सिंह, मनीन्द्र कुमार, सुरेश सिंह, रामजतन सहनी, भूलन जी, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, चंदन कुमार, शैलेश कुमार ने घर घर तथा दूकान दूकान घुमकर सदस्य बनाया.

Rivilganj: रिविलगंज नगर भाजपा की बैठक ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद ने की.

इस अवसर पर रिविलगंज में सदयस्ता अभियान की शुभारंभ जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया.

जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने पार्टी के स्थापना काल से अबतक की चर्चा की. विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखजी के जन्मदिवस से पूरे देश में सदयस्ता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की सभी की जिम्मेवारी है.

इसे भी पढ़ें: सारण के भेल्दी में युवक की गोलीमार कर हत्या, सड़क जाम

इसे भी पढ़ें: P N सिंह डिग्री कॉलेज में गौतम ऋषि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 9 को जारी होगा परिणाम

बैठक में जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा प्रत्येक बूथ से 25 नये सदस्य बनाना है. जो 18 वर्ष से ऊपर के है. जो नये वोटर बनें है उन्हें जोड़ना है. इसमे सभी वर्गों को जोड़ना है.

बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष शम्भूनाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, मण्डल सदयस्ता प्रमुख राजेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Chhapra: देश में आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी की सारण इकाई के द्वारा काला पट्टा लगाकर नगर में विरोध मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में इस विरोध मार्च में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: छपरा के नबीगंज मोहल्ले में घर से 9 लाख की चोरी, घरवालों को घर में बन्द कर फरार हुए चोर

विरोध मार्च सांसद कार्यालय से शुरू हुआ. जो नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शहर के भ्रमण के पश्चात् पुनः सांसद कार्यालय पहुँच का समाप्त हो गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में कलंक का दिन है. आज ही के दिन तत्कालीन इंदिरा गाँधी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल की घोषणा की थी.

वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने लोकतंत्र के इतिहास में इस काले दिन को याद करते हुए मीसा के तहत अपने जेल जाने की जानकारी साझा की.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों से खचाखच भरा छपरा जंक्शन, लेकिन सुविधाओं का है आभाव

इस अवसर पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीनिवास सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शांतनु कुमार, रमाकांत सिंह, राहुल राज, अनु सिंह, चौधरी बाबा, कुमार भार्गव, राजेश फैशन, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व विधायक जनक सिंह के आवास पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्प चढाकर उन्हें नमन किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्पों को पूरा करने के लिए कश्मीर में खुद का बलिदान देने के लिए याद किये जाते है. वे जनसंघ के संस्थापक रहे जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी बनी.

वही छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भारत के एकीकरण में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ मुख़र्जी हमेशा राष्ट्र के निर्माण की चिंता करते थे. साल 1944 में डॉक्टर मुखर्जी हिंदू महासभा के अध्यक्ष बने और पूरे देश में हिंदुओं की सशक्त आवाज बनकर उभरे.

इसे भी पढ़ें: छ्परा में मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ के किया पुलिस के हवाले

इस अवसर पर पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला मंत्री श्रीकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनू सिंह, राजेश फैशन, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को भाजपा के सांसद व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष स्टार मनोज तिवारी पहुंचे. मनोज तिवारी ने माझी विधानसभा क्षेत्र के कोपा में जनसभा को संबोधित किया.

अपने संबोधन में उन्होंने गीतों के माध्यम से मतदाताओं को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.

इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रमेश श्रीवास्तव, अविनाश चंद, श्रीनिवास सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

छपरा को जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

Chhapra: गुरुवार को भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवमं गंगा संरक्षण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शहर राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे परियोजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके तहत छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व 18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में आठ आठ घाट का निर्माण कराया जाना है.

इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक सीएन गुप्ता आदि मौजूद थे.

Chhapra: मोदी सरकार ने 2019 के अंतरिम बजट में किसानों के लिए जो योजनाएं की है वह ना केवल क्रांतिकारी है वरन भविष्य में किसानों की दशा सुधारने के दृष्टि से एक क्रांतिकारी पहल है. उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि किसानों को सालाना ₹6000 की वार्षिक अनुदान देना कुछ लोगों को कम लग सकता है लेकिन इसमें दो बातों का ध्यान देना जरूरी है. पहला की कृषि राज्य का विषय है और यह घोषणा राज्यों की नैतिक रूप से प्रेरित करेगा कि वे अपनी तरफ से भी इस तरह की योजनाओं को लागू करें. इसके साथ ही दूसरी बात यह है कि इस पर लंबे समय से बात हो रही थी पर यह कार्य हो नहीं रहा था.

यहां देखें VIDEO

https://youtu.be/mm2gm9yfXFQ/

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस पुनीत कार्य को प्रारंभ किया है. जहां सिर्फ तेलंगाना, उड़ीसा और झारखंड की सरकार ने इस तरह की योजना को चालू किया था. वही अब देश की अन्य सरकार सरकारों पर भी दबाव रहेगा कि वे किसानों को राहत दे.

पशुपालन और मछली पालन में भी मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि गरीब कामगारों के बारे में लाई गई पेंशन स्कीम से खेती और किसानी के कार्य में लगे कामगारों को भी फायदा होने वाला है. इसी से 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मजदूर को ₹3000 मासिक पेंशन मिलेगा, जो अन्य स्कीमों के अलावे है. वहीं सरकार ने पशु पालन, मछली पालन के प्रति लोगों को जोड़ने के लिए इसके लोन के ब्याज में 2% की छूट देने की घोषणा की है. जिससे किसानों को इन क्षेत्रों में भी लाभ मिल सके. क्षेत्रों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन भी मिल सकेगा.

इसे भी पढ़े: अंतरिम बजट: किसी ने सराहा तो किसी ने नाकारा

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट 2022 में मोदी के सपने को पूरा करेगा जिसमें उन्होंने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.

प्रेसवार्ता में पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सुदीश कुमार सिंह, बंशीधर तिवारी, रामदयाल शर्मा, सत्यानंद सिंह संजय कुमार सिंह, मदन सिंह और जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला के पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, मोर्चा एवं मंडल अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के संयोजकों की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल में संपन्न हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सारण की धरती पर चार लोकसभा सारण, महाराजगंज, सिवान, गोपालगंज के शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की गई. जिसमें लोकसभा के सभी बूथों के अध्यक्ष आगामी 21 जनवरी को राजपूत स्कूल के मैदान में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है एवं हमारा नेतृत्व देश ही नहीं दुनिया का सबसे बेहतरीन नेतृत्व है. मोदी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है. इसके बदौलत हम 2019 में फिर से मोदी सरकार बनाएंगे.  

बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सारण लोकसभा के प्रभारी जगरनाथ ठाकुर, विधायक डॉ सी एम गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, बंशीधर तिवारी, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, श्रीकांत पांडे, लोकसभा विस्तारक लखबीर सिंह यादव, सुमन दुबे, धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सकुशल 4 वर्ष पूरे किए हैं, देश के विकास को लेकर संकल्पित है.

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहितकारी कार्यों को लागू कर उसे अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत विगत 26 मई को केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के साथ हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया, वही 27 मई को मन की बात की जिनमे जनता के बीच किये गए कार्यो को बताया.

श्री प्रसाद ने बताया कि जिला इकाई द्वारा 28 मई को सम्मान दिवस के रूप में जिले में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई की गई. इसके अलावा 30 मई को संपर्क अभियान चलाया जाएगा.

श्री प्रसाद ने बताया कि 1 जून को प्रखंडों में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, स्वच्छता योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उजाला योजना, नमामि गंगे एवं डिजिटल इंडिया सहित सभी योजनाओं लोगों के बीच बताया जाएगा.

2 जून को अनुसूचित जनजाति सम्मेलन, 3 जून को बुद्धिजीवी सम्मेलन, 4 जून को अनुसूचित जाति अति पिछड़ा से संपर्क अभियान एवं 8 जून को बूथ संपर्क अभियान तथा 9 और 10 जून को मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. जिससे कि लोगों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके.

श्री प्रसाद ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा बूथ से लेकर जिला स्तर तक मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए सभी पंचायतों में शक्ति केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ-साथ सभी बूथ को सशक्त करने के लिए बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी की कमिटी का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर बनी मतदाता सूची सभी पन्नों के लिए पन्ना प्रमुख बनाया जा रहा है. जो उस पन्ने में नामित मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के साथ-साथ मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे. जिले के कई प्रखंडों में यह कार्य अंतिम चरण में है. वहीं कई प्रखंडों में तीव्र गति से कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि बुध जितना आवश्यक होता है, कमेटी जितनी महत्वपूर्ण होती है. उसी के आधार पर मतदान होता है.

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, विवेक सिंह, अजीत राय, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सहित पीआरओ रंजन यादव उपस्थित थे.

छपरा: भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ जिला सारण के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने सोमवार को जिला कार्यकारिणी समिति की घोषणा कर दी. कार्य समिति में कुंवर जायसवाल एवं अमरनाथ गुप्ता को सह संयोजक नियुक्त किया गया है. वहीं अली अहमद को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है.


कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता एवं संगठन हेतु और उनकी नवगठित टीम हमेशा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की करेगी. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने नवनियुक्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

कार्यसमिति इस प्रकार से है: सहसंयोजक कुंवर जायसवाल,सहसंयोजक 2-अमरनाथ गुप्ता, अली अहमद मीडिया प्रभारी,साकेत श्रवास्तव, अमित गुप्ता,  विपुल सिंह,  अजीत कुमार,  अजीत कुमार,  अजीत कुमार,  अजीत कुमार, आकाश अग्रवाल,  सुमित गुप्ता, संतोष गुप्ता,आलोक गुप्ता, विकी गुप्ता, रोहित प्रधान, सतीश पांडेय, कांति देवी, बेला देवी, अनामिका तिवारी, विकास श्रीवास्तव.

छपरा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा निकला गया. यात्रा का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

तिरंगा यात्रा नगरपालिका चौक से शुरू होकर मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर समाप्त हुई.