Chhapra: जिन मुद्दों को 70 साल में किसी सरकार ने छुने तक की हिम्मत नहीं की उसे बड़ी ही कुशलता से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल कर दिया. हर असंभव से दिखने वाले कार्य को उन्होंने संभव बनाया. उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को सारण के छपरा विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की चर्चा करते हुए आगे कहा कि अनुच्छेद 370, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा, ब्रू रियांग समझौता, बोडो समझौता आदि कई ऐसे मुद्दे है जो नरेंद्र मोदी ने साधारण लहजे में हल कर दिया.

यहाँ देखें VIDEO 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार थे. छपरा के विधायक डा॰ सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अन्नु सिंह, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध किशोर मिश्र, विधानसभा प्रभारी रामाशंकर मिश्रा, प्रो देवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, रमाशंकर शाण्डिल्य, सुपन राय, चरण दास, प्रो अरुण सिंह समेत जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

बता दें कि बिहार में आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी गतिविधि बिहार में तेज हो गई है. 

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास किया.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक एवं संयमित तरीके से मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: योगाभ्यास कर निरोग रहने का लोगों ने लिया संकल्प
इसे भी पढ़ें: साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण, दिखा खुबसूरत नजारा 

शहर के उपहार सेवा सदन में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, योग शिक्षिका रचना पर्वत एवं डॉ राजीव कुमार और भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, सांसद प्रतिनिधि इं सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कुमार भार्गव, अनु सिंह, सुपन राय, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, नंदिनी शाही, कृष्णकांत शाही, धर्मेंद्र साह तथा अन्य नेताओं ने योग दिवस के अवसर पर योग किया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगाभ्यास से तन के साथ मन की भी शुद्धि होती है और इससे एक आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मोती आयुर्वेद कॉलेज तेलपा में भी रामाकांत सोलंकी भाजपा नेता के नेतृत्व में योग दिवस अवसर पर योग गुरु के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से सत्यानंद सिंह, विकी सोलंकी, आलोक कुमार, शंकर सिंह, प्राचार्य डॉ कुमार लदन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके साथ ही शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा भी योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से विनोद कुमार सिंह और नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, राजू सिंह, बलवंत सिंह उपस्थित थे.

शहर के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा भी स्नेही भवन में योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व विधायक सीएन गुप्ता ने किया. विधायक के साथ राजेश फैशन, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास प्रशिक्षित गुरु के सानिध्य में किया. विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि योग से मानसिक शक्ति का विकास होता है स्वस्थ मन से एक स्वस्थ और एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. इसलिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यक है.

वही रिविलगंज में रिविलगंज के प्रमुख एवं युवा भाजपा नेता राहुल राज के नेतृत्व में विवेकानंद विद्यालय के परिसर में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया. गरखा में गरखा के पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया.

जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजको की घोषणा सोमवार को जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की.

इससे पूर्व जिले में पार्टी के सात मोर्चो के अध्यक्षों की घोषणा हुई थी. आज जारी हुई सूचि के अनुसार व्यापार, सहकारिता, पंचायती राज, चिकित्सा, शिक्षा, सैनिक, चुनाव सेल के संयोजकों की घोषणा हुई है.

प्रकोष्ठ —————————-संयोजक
व्यापार प्रकोष्ठ ————– राजा वरुण प्रकाश (छपरा)
सहकारिता प्रकोष्ठ – ———शेखर सिंह (गरखा)
पंचायती राज प्रकोष्ठ ——— शैलेश शर्मा (अमनौर)
चिकित्सा प्रकोष्ठ – ————डॉ सूरज मिश्रा (छपरा)
शिक्षा प्रकोष्ठ —————– प्रो० देवेंद्र सिंह (छपरा)
सैनिक प्रकोष्ठ ————— उमाकांत पांडे (देवरिया, जलालपुर)
चुनाव सेल ——————- अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव (छपरा)
कला संस्कृति प्रकोष्ठ————अखिलेश कुंवर भोलाजी

जिलाध्यक्ष ने बताया इन प्रकोष्ठ का गठन संगठन के स्तर से बहुत महत्वपूर्ण है. इनके गठन से संगठन को मजबूती मिलती है. यह सभी पार्टी के महत्वपूर्ण एवं संगठन से जुड़े हुए लोग हैं. पार्टी के पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ता है. उन्होंने नए दायित्व के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दी.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी ने सभी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

बधाई एवं शुभकामना देने वालों में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिहं, तारा देवी, गायत्री देवी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा के बबलु मिश्रा, बलवंत सिंह सहित जिले के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्षो ने सभी संयोजको को नए दायित्व के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है.

इसे भी पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष ने की सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा

आपको बता दें की दो दिन पूर्व भाजपा सारण ने अपने सात मोर्चा के अध्यक्षों की घोषणा की थी. माना जा रहा है की पार्टी सांगठनिक रूप से मजबूत होकर चुनाव में उतरने की तैयारी में है. इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने है.

माँझी: माँझी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दाउदपुर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी को जनता  तक वितरण कर सरकार के कार्यो को बताया.

उन्होंने कहा कि आज देश मे PPE कीट और मास्क तैयार हो रहा है. साथ ही साथ वेंटिलेटर की भी संख्या बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार हर समस्या का निदान कर रही है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी विधानसभा मे उनके कार्यकर्ता चिठ्ठी वितरण कर सरकार के कार्यो का लेखा जोखा बतायेंगे.

युवा नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने आम जन से नरेन्द्र मोदी की चिठ्ठी की सराहना करते हुए पढ़ने का आग्रह किया.

मौके पर उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष जयकिशोर सिंह, शारदानंद सिंह, हेमनरायण सिंह, अनिल राम, उमा सिंह, गुड्डू सिंह, त्रिलोकी सिंह, संजय सिंह आदि शामिल हुए.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश के अनुमोदन के बाद भाजपा के सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा कर दी है.

शनिवार को जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश ईकाई से अनुमोदन के उपरांत सभी मोर्चों की घोषणा विधिवत रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया इन मोर्चों के गठन एवं घोषणा के बाद जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी और संगठन के कार्य में तेजी आएगी. जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया इन मोर्चा के जिलाध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कार्यसमिति बनाकर जिलाध्यक्ष के स्वीकृति के बाद ही इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.

मोर्चा   –   जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक
युवा मोर्चा – कुमार भार्गव
महिला मोर्चा  – अनु सिंह
किसान मोर्चा –  बबलू मिश्रा
अल्पसंख्यक मोर्चा – सरदार राजू सिंह
अनुसूचित जाति मोर्चा – नागेश्वर बैठा
अनुसूचित जनजाति मोर्चा – त्रिलोकी शर्मा
पिछड़ा मोर्चा – दयानंद उर्फ पप्पू चौहान
आईटी सेल जिला संयोजक- निशांत राज को बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग कार्य करने में निपुण एवं भाजपा के प्रति निष्ठावान लोग हैं. इनके उज्जवल भविष्य और नए दायित्व की शुभकामनाएं भी दी. शुभकामना और बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिंह, गायत्री देवी, तारा देवी, बलवंत सिंह, नितिन राज वर्मा आदि शामिल थे.

Chhapra: एक तरफ पूरा बिहार वैश्विक कोरोना महामारी और बेरोजगारी से ग्रस्त है. वहीं भाजपा को रैली सूझ रही है. श्रीनंदन पथ स्थित राजद के जिला कार्यालय पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मढ़ौरा राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कही.

प्रेस को संबोधित करते हुए तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रवैया शुरू से ही प्रवासी मजदूरों के प्रति सौतेलापन का रहा है. कभी प्रवासी मजदूरों को बिहार में घुसने नही देंगे, आये हुए मजदूरों को बिहार से खदेड़ देंगे जैसे बयान देकर अपनी असली मानसिकता को उजागर करने का काम किये हैं.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अलोकतांत्रिक नीतीश-मोदी की सरकार को बिहार के गरीबों, मजदूरों किसानों व छात्र नवजवानों की कोई चिंता नहीं है. इन्हें चिंता अपने दुलारे विधायक पप्पू पांडेय रणधीर सोनी जैसे बाहुबली विधायकों की है जो ए के सैंतालीस से अन्धाधुन्ध गोलियों की वारिस कर एक घर से तीन तीन आर्थियां उठवाने का काम करता है, वहीं एक विधायक क़वारेंटइन सेंटर पर जाकर मजदूरों को यह कह कर गाली देता है कि जो बाप तुम्हे पैदा किये हैं उनसे रोजगार मांगों, बिहार सरकार कहाँ से रोजगार देगी ?

विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि बिहार के मजदूर जिन कष्टों को झेल कर अपने घर को आये हैं उसे पूरी दुनिया देख के शर्मशार हो चुकी है पर सूबे के मुखिया चैन की वंसी बजा रोजगार के झूठे अवसर उपलब्ध कराने की बात कह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश सरकार प्रवासी मजदूरों को अपमानित करने का काम कर रही है. एडीजी विधि व्यवस्था मुख्यालय अमित कुमार द्वारा सभी डीएम एसपी एवं रेल एसपी को पत्र लिखकर ये कहना कि प्रवासी मजदूरों के आने से बिहार की विधि व्यवस्था खराब हो जाएगी. बिहार सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ राजद कल गयारह बजे दिन से ग्यारह मिनट तक थाली ताली ग्लास और केले के पत्ते को पिट कर नीतीश मोदी सरकार के विरुद्ध प्रतिकार एवं मजदूरों के सम्मान में गरीब अधिकार दिवस मनाने का काम जिला राजद के सभी साथी कार्यकर्ता समर्थक एवं मजदूर करेंगे.

उक्त अवसर पर राधेकृष्ण प्रसाद, सागर नौशेरवाँ, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद मशकूर खान, युवा नेता गुड्डू राय, रवि प्रकाश, नदीम शेख, राजेश यादव, सुपेन्द्र चौधरी, रवि सिंह आदि मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 7 जून (रविवार) शाम 4:00 बजे वर्चुअल जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत ही उत्साह है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि जिले के सारे विधानसभा बूथों, शक्ति केंद्रों, मंडलों का दौरा करने के बाद समीक्षा की. सारण जिले से लाखों लोगों से ज्यादा कार्यकर्ता आम जनता इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने सारण के आम जनता से इस वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली का हिस्सा बनने की अपील की है.

श्री शर्मा ने बताया कि सारे जिले में आम जनता एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं नेताओं आदि को भारतीय जनता पार्टी सोशल प्लेटफॉर्म के सारे लिंक उपलब्ध करा दिए गए है. इन्हीं लिंकों के माध्यम से सारे बूथों पर शक्ति केंद्रों पर मंडलों में हजारों जगहों पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का 7 जून को रविवार शाम को 4:00 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा. जिससे सारे कार्यकर्ता आमजन जुड़ेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सारण एक नया इतिहास बनाने जा रहा है. वर्चुअल जनसंवाद रैली को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में बहुत हीं उत्साह हैं. यह रैली बिहार के भविष्य को तय करने जा रही है. इसका फेसबुक लिंक https://fb.com/BJPBihar, एवं यूट्यूब लिंक https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 है. इसको सब्सक्राइब कर कार्यकर्ता से लेकर आमजन भी अमित शाह के भाषण को सुन सकेंगे. 

Patna: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 जून को बिहार में रैली करेंगे. यह रैली वर्चुअल होगी. इसमें एक लाख लोगों को जोड़ा जाएगा.

इस रैली के बारे में केंद्र में बीजेपी की सरकार ने दूसरे कार्यकाल में एक साल पूरा होने पर उसकी उपलब्धियों को बताया जाएगा.

रैली को देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. तो दूसरी रैली को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में छोटी-छोटी रैलियां आयोजित की जाएंगी.

बीजेपी इन रैलियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित करेगी. कोरोना संकट की वजह से अभी फिजिकल रैली कराना संभव नहीं है, इसलिए बीजेपी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही है. लेते हुए इन रैलियों को वर्चुअल कराने की व्यवस्था की है.

विपक्ष ने उठाया सवाल
बीजेपी की रैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना के चलते गरीब और मजदूर भूख-प्यास से मर रहे हैं लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है. 9 जून को बीजेपी वर्चुअल रैली करेगी और उसी दिन आरजेडी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. गरीबों को डाटा नहीं आटा चाहिए.

File Photo

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के मार्गदर्शन में मीलों दूर से पैदल लौट रहे सभी प्रवासी मजदूरों को NH 85 पर निर्मित शिविर में शरण देकर भोजन कराया.

मीलों लम्बी यात्रा के पश्चात जब प्रवासी मजदूर सारण जिले की सीमा पार कर N.H 85 से गुजरने लगें तो ऐसी भयंकर दुर्दशा में देख डॉ0 राहुल राज उन प्रवासियों को रोक कर उनके लिए अपने आवास के नजदीक दो शिविर लगवाकर उनके ठहराव एवं उनकी समुचित भोजन की व्यवस्था की.

भोजन में दौरान चावल, दाल, पूरी, सब्जी इत्यादि व्यंजनों को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए खिलाया जा रहा है इसके साथ ही बिस्कुट का पैकेट और पानी बॉटल का भी वितरण कराया गया. पहला शिविर वी आई पी गोलंबर के पास लगाया गया तथा दूसरा ब्रह्मपुर के समीप लगाया गया. इन दोनों शिविरों में समस्त भोज्य सामग्री, बिस्किट पैकेट, पानी की बॉटल इत्यादि चीजो की समुचित व्यवस्था कराई गई.

भोजन प्राप्त कर उन प्रवासी मजदूरों ने चैन की सांस ली तथा प्रखंड प्रमुख समेत सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया.

डॉ0 राहुल राज ने कहा कि इसमें इनकी क्या गलती है जो इन्हें इतनी बड़ी सजा भुगतनी पड़ रही है. डॉ0 राहुल राज ने कहा कि ऐसे प्रवासियों को भोजन कराना मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ तथा इसके अतिरिक्त मुझसे जो कुछ भी बन पड़ेगा, मैं निरंतर इस लॉक डाउन की स्थिति में करने को तैयार हूँ.

इसके साथ ही वे छपरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सैनिटाइज़िंग और भोजन पैकेट वितरण का कार्य कराते आ रहे हैं. उनकी इच्छा है कि इस विषम परिस्थिति में किसी भी तरह कोई भी प्राणी भूखा न सोए.

इस समाजसेवा कार्य में उनके साथ जिला महासचिव शांतनु सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष भार्गव, आई टी सेल के संयोजक निशांत, रिविलगंज मंडल के अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा व अन्य दर्जनों लोग सामाजिक दूरियों को ध्यान में रखते हुए इस सेवा कार्य हेतु वहाँ उपस्थित थें.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिलाध्यक्षों का मनोनय किया है. सारण जिले में युवा नेता और वर्तमान में पार्टी के आईटी सेल के संयोजक कुमार भार्गव को नई जिम्मेवारी देते हुए उन्हें सारण जिला युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

इस मनोनय के बाद chhapratoday.com से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ पार्टी में मिली जिम्मेवारियों को निभाया है. नए दायित्व को पुरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा ताकि पार्टी को नया मुकाम मिल सके. उन्होंने कहा कि युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास किये जाएंगे. उन्होंने अपने मनोनय पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, सांसद राजीव प्रताप रूडी समेत भाजपा के नेताओं का आभार जताया है.

उन्होंने बताया कि पार्टी से 2013 में जुड़े. इसके बाद 2015 से अबतक आईटी सेल के जिला संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे.

Chhapra: सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा देर शाम अपने किसी करीबी मरीज से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राकेश कुमार से कुछ बातचीत की और इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से कथित रूप से बकझक होने लगी.

चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि उनसे बातचीत के क्रम में ही वे बिफर गए और दुर्व्यवहार किया.

इस घटना में बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों में रोष है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ भी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को समझाया. चिकित्सकों ने बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार किया. इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी सारण को भी दी गयी और कार्रवाई की मांग की गई है.

इस घटना पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने बताया कि वे किसी अन्य गंभीर मरीज को देखने गए थे. इसी क्रम में परसा से रेफर एक अन्य मरीज को जो पहले से अस्पताल में था के बारे में चिकित्सक से पूछा, जिसपर उसकी एंट्री रजिस्टर में ना होने की बात सामने आयी. इसको लेकर चिकित्सक से पूछताछ की. जिसपर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सही जानकारी नही दी. विधायक ने आरोपो से इनकार किया है.

इस मामले में चिकित्सकों ने भगवान बाजार थाना में विधायक के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वही दूसरी ओर भासा ने आरोपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है और फिलहाल ओपीडी (OPD) बहिष्कार का निर्णय लिया है. डॉक्टरों के समर्थन में एंबुलेंस के कर्मचारी भी उतर आए हैं और काम ठप कर दिया गया है.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के द्वारा साढा पंचायत में अग्निकांड के पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

ज्ञात हो कि बुधवार की रात्रि में साढा़ पंचायत दलित बस्ती में आग लगने की घटना हुई थी. इसमें गरीब लोग आहत हो गए थे. पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि अगलगी से पीड़ित लोगों के बीच भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया.

इस अवसर पर भाजपा के वरीय नेता कार्यसमिति सदस्य राजनाथ सिंह राजू, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव एवं आदित्य अग्रवाल आदि उपस्थित थे.