Patna: बिहार में साहित्यकारों की विरासत को उपेक्षित रखे जाने पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रकवि दिनकर औऱ रामवृक्ष बेनीपुरी की विरासत का अपमान किया है. उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर, रामवृक्ष बेनीपुरी, विलियम शेक्सपियर और पाब्लो नेरुदा के बीच तुलना करते हुए लिखा कि “पहले घर में ओजस्वी कवि रामधारी सिंह दिनकर रहते थे, दूसरे में रामवृक्ष बेनीपुरी, तीसरे में विलियम शेक्स्पीयर और चौथे में पाब्लो नेरूदा अंतर ये है कि बिहार में अवस्थित पहले दो या तो भुला दिए गए हैं या उपेक्षा के शिकार हैं जबकि अंतिम दो विख्यात टुरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. ब्रिटेन में शेक्स्पीयर हाउस म्यूजियम में हर साल 8 लाख लोग आते हैं और इसकी वार्षिक आय 108 करोड़ है जबकि चिली में नेरूदा के हाउस म्यूजियम में 3.5 लाख पर्यटक आते हैं और आय भी करोड़ों में. इसमें लोकल इकॉनमी को हो रहे लाभ और रोज़गार सृजन शामिल नहीं हैं.

सुश्री चौधरी ने लिखा कि बिहार में ऐग्रिकल्चर, इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर में तो अनंत सम्भावनाएँ हैं ही, लेकिन बिहार में आय, आत्मनिर्भरता और रोज़गार के साधन हर जिले, हर क्षेत्र में स्थानीय रूप से उपलब्ध हैं, बशर्ते कि सिमरिया और बेनीपुर जैसे जगहों की कल्चरल और ईकोनॉमिक वैल्यू को समझा जाय, और सबसे महत्वपूर्ण नीयत और विज़न हो.

कला, धरोहर और सहित्य-संस्कृति का संरक्षण, संवर्धन एवं विकास कर बिहार को संस्कृति के क्षेत्र में परिपक्व राज्य के तौर पर बनाने का विभागीय विजन सरकारी कार्यालयों की लाल फीताशाही और काले कारनामों में दबकर गायब हो गई है.

किसी भी राज्य की पहचान वंहा की साहित्य- कला-संस्कृति से होती है और यदि उस राज्य में भी सम्मान नहीं दिया जाएगा तो यह सरकार के सांस्कृतिक दिवालियापन का सूचक है.
नया दशक 2020-30 ऐसी सभी विरासतों को सम्मान और अवसर में बदलने का दशक होगा. बंद पड़े तालों को खोलने और उजड़ चुके सम्मान की वापसी का समय होगा.

New Delhi: देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है. हालांकि इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फैसला ले सकते हैं.

इसे भी पढे: NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार

इसे भी पढे: Lockdown: यात्री गाड़ियों के संचलन पर फिलहाल नहीं हुआ है कोई निर्णय: रेलवे

कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो आप सभी के लिए 24*7 उपलब्ध है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी और निश्चित रणनीति के तहत चलेंगी, तब हम देश और देशवासियों को कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी.

इसे भी पढ़ें: Lockdown में मन लगाने के लिए शायरों ने निकाला तरीका, आयोजित किया ऑनलाइन मुशायरा

Patna: अनिल कुपूर की मशहूर नायक फिल्म की याद दिलाती कुछ इसी तरह का दृश्य समाहरणालय में उस समय उपस्थित हुआ जब मीट योर कलेक्टर कार्यक्रम में आई सरकारी स्कूल की बच्चियों को डीएम ने न सिर्फ उन्हें डीएम-एसपी की कुर्सी पर बैठाया बल्कि कुछ समय के लिए पद की जबाबदेही एवम कार्यो से रूबरू होने का अवसर भी दिया। बताते चले की नायक फिल्म जिसमे अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनने का मौका मिला था। उस एक दिन मे फिल्म के नायक ने राज्य की तस्वीर बदलने की कोशिश की थी। सीतामढ़ी समाहरणालय मे कुछ एसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब सरकारी स्कूल के गरीब छात्राओ को सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कुछ घण्टो का DM और SP बना दिया।

गौरतलब हो कि सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आने वाले राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले गरीब बच्चियो का मनोबल बढ़ाने एवम उनके सपनों की उड़ान को नई पंख देने के लिए मंगलवार को घंटो उनके साथ समय बिताये ।इस दौरान डी एम ने बच्चियो का हौसला बढ़ाया और वे आगे कैसे पढ़े इसका मूल मंत्र देने का काम किया।अपने कार्यालय कक्ष मे डीएम ने अपने साथ मौजूद बच्चियो का हौसला बढ़ाते हुये उन्हे देश के सर्वोच्च सेवा मे जाने के लिये भी प्रेरित किया। बात इतने पर आकर खत्म नही हुई। डीएम बच्चियो को लेकर एस पी कार्यालय मे पहुच गयी, जहाँ उनमे से एक बच्ची को एक दिन का एसपी भी बना दिया.

सरकारी स्कूल की गरीब छात्रा ने भी एस पी बनते ही अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर ही दिया। जब पुलिस पदाधिकारियो के खिलाफ कार्यालय कक्ष मे ही शिकायत लेकर कई फरियादी पहुँचे तो नई बनाई गई एसपी ने थानाध्यक्ष को फोन लगाया और उन्हे ठीक तरिके से काम करने की नसीहत तक दे डाली। बात यही पर आकर खत्म नही हुई एक दिन के एस पी ने थानाध्यक्ष को रिश्वत लिये जाने पर उसे सस्पेन्ड करने का भी चेतावनी तक दे डाली। फोन के दुसरे तरफ जो थानेदार नई एसपी साहिबा की बात सून रहे थे वे भी परेशान थे आखिरकार यह लेडी सिंघम एसपी अचानक जिले मे कब योगदान दे दिया। अब बात करते है डीएम की। एक दिन के डी एम के दरबार मे जब फरियाद लगाने कई लोग पहुँचे ,जिसमे कई लोग जमीन कब्जा कर लेने के मामले मे गुहार लगा रहे थे तो कोई सरकारी योजना का लाभ नही मिलने को लेकर डीएम से शिकायत कर रहा था। डीएम सबो की शिकायत सून रही थी और अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एडीएम को उन मामलो मे एक्शन लेने की लगातार निर्देश दे रही थी।

इन सब के बाद ऐसा लग रहा था की बच्चो के हौसले के बल एवम उनके सपनों को नई उड़ान मिल गई हो। प्रिया डीएम बनकर तो प्रभा एसपी बनकर उपस्थित बच्चियों को ही नही बल्कि तमाम बच्चियों को संदेश दे रही थी कि हमारे सपने केसाथ-साथ हमारे हौसले में भी बल है। जिस सरकारी स्कूल के बच्चियो के मनोबल बढ़ाने की चर्चा हमेशा समाज मे होती रहती है,आज अपने जिलाधिकारी से मिलो कार्यक्रम ने कुछ ही समय मे न सिर्फ उनके हौसलों को बढ़ाया बल्कि उनके सपनों के उड़ान को एक नई पंख भी प्रदान किया।

इतना ही नही बाद में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी बच्चियो को समाहरणालय के सभी कार्यालयों मे खुद से घुमाई। निश्चित तौर पर बिहार मे प्रतिभा की कमी नही, बस जरुरत है तो उन्हे उभारने की, उनके सपनों की उड़ान को नई पंख देने की। समाहरणालय मे आने वक्त इन बच्चियो का जोश बेशक समान्य था ,लेकिन जाते समय उनके हौसले को बल मिल चुका था और उनके सपने आसमान छू लेने को आतुर दिख रहे थे।

Source: IPRD, BIHAR

 

Chhapra: भारत विकास परिषद के द्वारा ‘भारत को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य कांति पांडेय एवं डॉ आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

 

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे.

सभा का संचालन के. के. द्विवेदी एवं परमात्मा जी के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया.

इस अवसर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

A valid URL was not provided.

A valid URL was not provided.

Chhapra: प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हुआ. जिसका उद्घाटन रोटरी के सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया.

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक, इससे नाता तोड़े: श्याम बिहारी अग्रवाल
अपनें सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक हैं. इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े या जूट के बनें थैलियों का इस्तेमाल करें. उन्होंने प्लास्टिक से नाता तोड़ो अब पर्यावरण से नाता जोड़ो का संदेश दिया.

रैली में प्लास्टिक छोड़ों, शहर बचाओ, प्लास्टिक का बहिष्कार करों, जानवरों पर ना अत्याचार करों, प्लास्टिक लेना सम्मान नहीं, झोला रखना अपमान नहीं, तुम प्लास्टिक क्यों अपनाते हो, शहर को कचरा-घर बनाते हो, प्लास्टिक नहीं लोगे यह ठान लो, प्लास्टिक हैं जानलेवा, जान लो आदि स्लोगन के नारे लगाएं गए तथा शहरवासियों को जागरूक किया गया.

रैली एकता भवन से प्रारंभ होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, दालदली बाजार, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक होते हुए दहियांवा में दुर्गा मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई.

रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार सोनी, परवेज अख्तर, धोनी कुमार, मोहित पाण्डेय, रवि रंजन, अमन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Patna: बिहार सरकार ने सूबे में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला किया है.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शिवहर के डीएम अरशद अजीज को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है. जबकि गोपालगंज के डीएम अनिमेष कुमार पराशर को राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तबादला किया गया है. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अवनीश कुमार सिंह को शिवहर का डीएम बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले, 3 जिलों के SP बदले

इसके अलावा, विजय प्रकाश मीणा को वैशाली का डीडीसी, वैभव चौधरी को नवादा का डीडीसी, अंशुल कुमार को औरंगाबाद का डीडीसी, मुकुल कुमार गुप्ता को जहानाबाद का डीडीसी, वर्षा सिंह को कटिहार का डीडीसी, रवि प्रकाश को बांका का डीडीसी, ऋषि पांडेय को बेगूसराय का डीडीसी और अंशुल अग्रवाल को भोजपुर का डीडीसी बनाया गया है.

कंवल तनुज को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी जबकि आनंद शर्मा को सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, हिमांशु कुमार राय को अपर सचिव कैबिनेट और राज कुमार समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है.

Chhapra: बिहार सरकार राज्य के सभी कोटि के अनुदानित शिक्षण संस्थाओं तथा वित्त रहित प्लस टू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सभी संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय एवं अनुदानित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को वर्षों से लंबित अनुदान की राशि शीघ्र मुहैया कराए. उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह विधान परिषद प्रत्याशी सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र डॉ लालबाबू यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही.

इसे भी पढ़ें: सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के साथ: डॉ लालबाबू

उन्होंने कहा कि दशहरा, दीपावली, छठ एवं अन्य त्योहारों के पूर्व अगर इन संस्थानों के शिक्षक कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान की राशि जो वर्षों से लंबित है का भुगतान नहीं किया जाता है तो शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्य का इस बार का त्योहारी सीजन फीका हो जाएगा. उनके समक्ष गंभीर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगे.


उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने इन शिक्षण संस्थानों के लिए छात्रों के परीक्षा परिणाम के आधार पर वार्षिक अनुदान निर्धारित किया था. जो इंटर एवं माध्यमिक विद्यालयों के लिए अधिकतम 50 लाख एवं संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लिए परीक्षा परिणाम के आधार पर निर्धारित किया गया था. यह चिंता का विषय है कि सरकार बजटीय प्रावधान के बावजूद इन शिक्षकों का अनुदान राशि निर्गत नहीं कर रही है. हमने कई हमने कई बाहर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया था. परंतु सरकार अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया है अगर शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो राजद शिक्षक प्रकोष्ठ अपने स्तर से इसके लिए राज्यव्यापी आंदोलन प्रारंभ करेगा.

उन्होंने कहा कि जहाँ तक नियोजित शिक्षकों का प्रश्न है राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से उन्हें सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान करने में भेदभाव एवं विलंब कर रही है. आश्चर्य की बात यह है कि राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी इस समस्या के समाधान के लिए तत्परता नहीं दिखाई है. जिसको लेकर नियोजित शिक्षकों में असंतोष है.

उन्होंने मांग किया कि नियोजित शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार भेदभाव एवं उनकी उपेक्षा करने की नीति का त्याग करें अन्यथा हमें सदन में से लेकर सड़क तक सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलना होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

Chhapra: सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली बनाने के संघर्ष हेतु बृजदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया.

कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विधान पार्षद केदारनाथ पांडे एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शैक्षणिक परिषद संयोजक सह प्रभारी सारण प्रमंडल शशि भूषण दुबे ने शुभारम्भ किया.


कन्वेंशन में सारण, सिवान, गोपालगंज तीनों जिलों के अध्यक्ष, सचिव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, प्रमंडल एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य, सभी अनुमंडल, प्रखंड अध्यक्ष, सचिव सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी नेतागण तथा प्रमंडल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया.

संघर्ष के तीसरे चरण में प्रमंडल स्तरीय कन्वेंशन में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली हेतु मुख्य रूप से विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही आगे की रणनीति में शिक्षकों से संघर्ष हेतु तत्पर एवं जागरूक होकर भावी संघर्ष को प्रभावी बनाने की अपील की गई.

इस अवसर पर प्रमंडल सचिव चंद्रमा सिंह, राजाजी राजेश, विद्यासागर विद्यार्थी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Marhaura: मढौरा विधानसभा के सभी पंचायतों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जायेगा. सभी पुरानी सड़कों को जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा. उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सलीमापुर में GTSNYE सड़क असाव सलिमापुर PMGSY सड़क से बच्चू जी के घर से पोखरा तक पीसीसी सड़क लागत लगभग 55 लाख के शिलान्यास के अवसर पर कही.

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री स्व दारोगा राय की जयंती मनी, दारोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

उन्होंने कहा कि मढौरा के विकास के प्रति अगर कोई अधिकारी आनकानी करेंगे तो वे अब संभल जाये लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी. सभी सड़कों का निर्माण तय समय में पूरा कर लिया जायेगा. अगर कोई संवेदक समय पर कार्य नही पूरा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

विधायक श्री राय ने कहा की आने वाले समय में मढौरा पूरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल होगा. उन्होने भेल्दी-शिवगंज सलिमापुर-भिठ्ठी का जिक्र करते हुए कहा की हमारे नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की देन है कि आज सड़क चकाचक है.

उन्होंने कहा कि तेजश्वी यादव ने अपने कार्यकाल में मढौरा में 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की जिससे मढौरा सड़कों के मामले में आगे है. शिलान्यास के बाद विधायक से ग्रामीणो ने कई समस्याओं को रखा जिसका उन्होंने त्वरित समाधान किया.