– मिलर और डुसेन ने भारत से छीना इतिहास रचने का मौका

नई दिल्ली: डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम के लगातार 12 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोक दिया। साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। मिलर ने 31 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए, जबकि डुसेन ने 46 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की बदौलत 75 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका की तेज शुरुआत, पावर प्ले में जोड़े 61 रन
212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्विंटन डी कॉक और तेम्बा बावुमा ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले 2 ओवर में 22 रन जोड़ दिये। तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बावुमा को पंत के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। बावुमा ने 8 गेंदों में दो चौकों की बदौलत 10 रन बनाए। बावुमा के आउट होने के बाद ड्वेन प्रीटोरियस बल्लेबाजी करने आए और आते ही उन्होंने तेज भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। प्रीटोरियस ने हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में तीन छक्के लगाकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4.3 ओवर में 50 के पार पहुंचाया।

हर्षल पटेल ने कराई भारत की वापसी
छठे ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने प्रीटोरियस को बोल्ड कर भारत को राहत दिलाई। प्रीटोरियस ने 13 गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौके की बदौलत 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले की समाप्ती पर 2 विकेट पर 61 रन बनाए। नौवें ओवर में 81 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने क्विंटन डी कॉक को ईशान किशन के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। डी कॉक ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 22 रन बनाए।

मिलर और रासी वान डेर डुसेन की आतिशी बल्लेबाजी
डी कॉक के आउट होने के बाद मिलर और डुसेन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मिलर ने 13वें ओवर में अक्षर पटेल को आड़े हाथों लिया और एक चौका और दो छक्के जड़े। अक्षर ने इस ओवर में 19 रन दिये। 13 ओवर की समाप्ती पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 125 रन हो गया। इसके बाद मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 17वें ओवर में डुसेन ने भी तीन छक्के और एक चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को 22 रन जड़े और मैच को भारत की पकड़ से दूर कर दिया। इस तरह इन दोनों ने 131 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से जीत दिला दी।

भारत ने रखा था 212 रनों का लक्ष्य
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाए। भारत को सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में 51 रन जोड़े। भारत को पहला झटका 57 के कुल स्कोर पर सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। वेन पार्नेल की पहली गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का लगाया, लेकिन दूसरी गेंद पर वो बावुमा को कैच दे बैठे। गायकवाड़ ने 15 गेंदों पर तीन छक्कों की बदौलत 23 रन बनाए।

9.4 ओवर में भारत ने पूरे किए 100 रन
भारत के 100 रन 9.4 ओवर में पूरे हुए। इसमें किशन ने 44 और अय्यर ने 8 गेंदों पर तेज 22 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल थे। 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 25 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला, जब केशव महाराज की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने आसान सी स्टंपिंग छोड़ दी। 13वें ओवर में 137 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केशव महाराज ने किशन को पवेलियन भेजा। आउट होने से पहले किशन इस ओवर में दो छ्क्के और दो चौके जड़ चुके थे। किशन ने 48 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 76 रन बनाए। 17वें ओवर में भारत को 156 के कुल स्कोर पर तीसरा झटका लगा।खतरनाक दिख रहे श्रेयस अय्यर को ड्वेन प्रीटोरियस ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। अय्यर ने 27 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की बदौलत 36 रन बनाए।

भारत को चौथा झटका 20वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। ऋषभ पंत 202 के कुल स्कोर पर एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर वान डेर डुसेन को कैच दे बैठे। पंत ने 16 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की बदौलत 29 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 12 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम
दिल्ली में मैच हारने के साथ ही भारतीय टीम की लगातार 12 जीत का सिलसिला भी टूट गया। भारत ने इस मैच से पहले लगातार 12 मैच जीते थे और यह मैच जीतते ही भारत लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेती। भारत से पहले अफगानिस्तान लगातार 12 मैच जीतने वाली पहली टीम थी। उसने यह कारनामा फरवरी 2018 से सितंबर 2019 के बीच किया था। इसके बाद, छोटी समझे जाने वाली टीम रोमानिया ने अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के बीच लगातार 12 मैच जीतकर अफगानिस्तान की इस उपलब्धि की बराबरी की थी।

पटना: राज्य के सभी जिलों में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक महोत्सवों में सरकार द्वारा आवंटित राशि का 60 फीसदी हिस्सा अब संबंधित जिले के स्थानीय कलाकारों पर खर्च होगा। बिहार के कला संस्कृति मंत्री डॉ.आलोक रंजन झा ने पटना में विभागीय सचिव वंदना प्रेयसी को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को इसको लेकर पत्र लिखने को कहा कि डीएम किसी भी महोत्सव के लिए आवंटित राशि का 60 फ़ीसदी स्थानीय कलाकारों को देने पर अमल करें।यह नहीं कि महोत्सव का 90 फीसदी पैसा बाहरी कलाकार लेकर चले जाए।

कला संस्कृति मंत्री द्वारा सभी जिलों के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने और विभिन्न कलाकार कल्याणकारी योजनाओं पर अमल करने के उनके इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए जिला कलाकार संघ सहरसा के अध्यक्ष प्रो. कन्हैया सिंह कन्हैया एवं संरक्षक सह मीडिया प्रभारी मुकेश मिलन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पटना में मंत्री डॉ.झा ने विभाग की योजनाओं, सांस्कृतिक निदेशालय समेत दोनों आकादमियों के कार्यकलाप की समीक्षा बैठक में संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों और कला संस्कृति सचिव वंदना प्रेयसी व संस्कृति निदेशक डॉ. करुणा कुमारी के मौजूदगी में विभाग का विज्ञापन के माध्यम से राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कलाकारों का पैनल बनाने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने पटना की तरह सभी जिला मुख्यालयों में शुक्रगुलजार एवं शनिबहार कार्यक्रम आयोजित करने को, सभी विधाओं के कलाकारों की पहचान हेतु राज्य के प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के आयोजन पर सांस्कृतिक निदेशालय व संगीत नाटक अकादमी आदि के रिक्त पदों के नियुक्ति पर चर्चा,राज्य में निर्माणाधीन प्रेक्षागृह पर चर्चा,रिक्त पदों को भरने, सांस्कृतिक कैलेंडर बनाने,कलाकारों को देय वर्तमान मानदेय दर में वृद्धि का निर्देश राज्य में उत्सवो महोत्सव एवं सभी क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता आदि निर्देश पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा को जिला कलाकार संघ सहरसा के सदस्यों द्वारा सहृदय आभार प्रकट करते हुए सहरसा जिला के तमाम कलाकारों में हर्ष व्याप्त हैं।

Chhapra : छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन युवकों के शव को बरामद किया है. हालांकि किसी भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है.

वहीं दो अन्य घटनाओं में नदी एवं पुल के नीचे से दो युवकों के शव को बरामद किया गया है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राघवपुर पुल के नीचे से 25 वर्षीय एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं तीसरी घटना में जिले के शीतलपुर थाना अंतर्गत माही नदी से भी एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद शीतलपुर थाना पुलिस ने नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

  रेसुब पोस्ट छपरा, सीआईबी व ट्रेन स्कोर्ट पार्टी की संयुक्त कार्यवाही में एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए  भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है.

निरीक्षक रेसुब पोस्ट मुकेश कुमार सिंहने बताया कि छपरा जंक्शन पर सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15028 मौर्या एक्सप्रेस के समय 12.10 बजे प्लेटफार्म संख्या 04 पर आगमन पर कोच संख्या S-7 से 01 शराब तस्कर को भारी मात्रा में 151 अदद व 04 अदद कीमत 18600/- रुपये के साथ हिरासत में लिया गया.

उक्त तस्कर राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के कारण उत्तर प्रदेश के बगल के सटे जनपदों से शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से बेचने का काम करता है. गिरफ्तार अभियुक्त राजेश चौरसिया ग्राम जूरकन, थाना- हुसैनगंज, जिला- सिवान का निवासी है. इस मामल में रारेपु/छपरा अपराध संख्या – /22, U/S 30 (A)बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम s/v राजेश चौरसिया दिनाँक – 09.06.22 पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की जांच स.अ.नि./ जीआरपी/ द्वारा की जाएगी.

सारण में 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 83 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत इस 48 घंटों में दौरान आर्म्स अधि0 के कांड में 02, हत्या के प्रयास के कांड में 10, 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनमे महिला उत्पीड़न के कांड में 03, अनु०जाति / जनजाति के कांड में 01, जालसाजी के कांड में 01 जुआ अधि० के कांड में 02 तथा मद्यनिषेध के कांड में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 761 लीटर शराब जब्त किया गया है.

विशेष अभियान चलाकर 08 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3100 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उनके निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल 06, टेम्पु -01, बोलेरो-01, नौसादर-400 कि०ग्रा० तास 01 सेट, नाव 01 एवं 701 लीटर शराब जब्त किया ग
गया.

इस दौरान दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सैदपुर से छापामारी कर विदेशी शराब-112.32 लीटर, स्प्रीट शराब-100 लीटर, मोटरसाईकिल-01 एवं नौसादर-400 कि०ग्रा० जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पिछले 48 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 08 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3100 लीटर पाश / अर्थ निर्मित शराब विनष्ट किया गया.

नई दिल्ली:  देश के 16वें राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ विज्ञान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। इसी को देखते हुए 16वें राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को देश भर में मतदान होगा। वहीं 21 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे।

उन्होंने बताया कि देश के 776 सांसद और 4033 विधायक राष्ट्रपति पद के लिए मतदान कर सकते हैं। इन्हें पार्टियां किसी उम्मीदवार को वोट करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती। वोट प्राथमिकता के आधार पर होगा।

राष्ट्रपति पद के लिए केवल दिल्ली में ही नामांकन होगा। वहीं मतदान संसद और राज्य विधानसभाओं में होगा।

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर के समीप से 42 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह युवक भटक कर कहीं से आया होगा और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया.

Patna: सप्ताह पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेटेशन, एनपीएस को वापस लेकर पुराने पेंशन को चालू करने, बकाये सर्विस कंडिशन को लागू करने, कैथोलिक साइरियन बैंक व लक्ष्मी विलास बैंक में द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू करने आदि मांगों को लेकर 27 जून को देश में राष्ट्रव्यापी बैंकों की हड़ताल होने जा रही है. यह निर्णय मुंबई में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) संयोजक संजीव कुमार बंदलिस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. इस एक दिवसीय हड़ताल में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. 25 जून को चौथे शनिवार व 26 जून को रविवार की छुट्टी और इसके अगले दिन हड़ताल रहेगी. ऐसे में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे.

उक्त जानकारी देते हुए बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मुंबई में यूएफबीयू और इंडियन बैंक एसोसिएशन की बीच लंबी वार्ता हुई, लेकिन में बैंक यूनियन के मांग पर सहमति नहीं बनने पर एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया. इसमें देश के सभी बैंक यूनियन शामिल होंगे. बैंक हड़ताल की सफलता को लेकर सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर हड़ताल से पूर्व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस हड़ताल के बाद भी केंद्र सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, तो आगे आंदोलन और सशक्त होगा.

• गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा
• पौष्टिक आहार खाने की दी गयी सलाह

Chhapra: गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक महीने की 9 वीं तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल सहित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क प्रसव पूर्व जाँच की गयी। इसमें उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं को भी चिह्नि किया गया एवं बेहतर प्रबंधन के लिए दवा के साथ जरुरी परामर्श दिया गया।

एनीमिक महिलाओं को दी गयी ये सलाह

जाँच में एनीमिक महिला को आयरन फोलिक एसिड की दवा देकर इसका नियमित सेवन करने की सलाह दी गयी। एनीमिक महिलाओं को हरी साग- सब्जी, दूध, सोयाबीन, फ़ल, भूना हुआ चना एवं गुड खाने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की भी सलाह दी गयी।

बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है।

उच्च जोख़िम गर्भधारण के कारण 
गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जाँच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जाँच के आभाव में उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है।

 गर्भावस्था में 7 ग्राम से खून का कम होना
 गर्भावस्था में मधुमेह का होना
 एचआईवी पॉजिटिव होना(एडस पीड़ित)
 अत्यधिक वजन का कम या अधिक होना
 पूर्व में सिजेरियन प्रसव का होना
 उच्च रक्तचाप की शिकायत होना

उच्च जोख़िम गर्भधारण के लक्षण 

• पूर्व की गर्भावस्थाओं या प्रसव का इतिहास
• दो या उससे अधिक बार गर्भपात हुआ हो
• बच्चा पेट में मर गया हो या मृत पैदा हुआ हो
• कोई विकृत वाला बच्चा पैदा हुआ हो
• प्रसव के दौरान या बाद में अधिक रक्त स्राव हुआ हो
• गर्भवती होने से पहले कोई बीमारी हो
• उच्च रक्तचाप
• दिल या गुर्दे की बीमारी
• टीबी या मिरगी का होना
• पीलिया या लिवर की बीमारी
• हाइपोथायराइड होना

मुंबई में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये. घटना बांद्रा की है जहां शास्त्रीनगर इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गयी. इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गये. करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान बिहार के कटिहार जिले के निवासी के रूप में की गयी है.

मुंबई पुलिस के डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि बांद्रा के शास्त्री नगर की एक इमारत बुधवार को रात सवा बारह बजे गिर गयी. यह इमारत ग्राउंड फ्लोर समेत कुल 3 फ्लोर की थी. ग्राउंड फ्लोर के सभी लोग सुरक्षित रह गये. पहली मंजिल पर मौजूद 6 लोगों को मामूली चोट लगी है. जबकि दूसरी मंजिल पर मौजूद 17 लोगों में 16 लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

एएनआई के अनुसार, कुल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें एक व्यक्ति मृत था. 17 जख्मी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि एक व्यक्ति अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है. यह जानकारी बांद्रा भाभा अस्पताल के एएमओ डॉ पूर्वा ने एएनआई को दी.

जलालपुर : प्रखंड के पतीला निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व चर्चित लोक गायिका राजश्री के पिता सरोज सिंह अब नहीं रहे. उनकी 52 वर्ष की अवस्था में हार्ट अटैक से मौत हो गई .परिजनों के अनुसार बुधवार की संध्या चार बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था.उन्हें आनन-फानन में छपरा चिकित्सकों के पास ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो ग ई. उन्हे राजश्री सहित तीन बेटियां व एक बेटा सत्यम है.अचानक हुई मौत से पूरा परिवार बिखर सा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था .अचानक हुई उनकी मौत से जलालपुरमें शोक की लहर दौड़ गई. वे सभी के बीच लोकप्रिय थे. उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राजेश्वर कुंवर ,पवन तिवारी ,धीरज तिवारी, उमेश कुमार सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल , अखिलेश्वर पांडेय, डॉक्टर धनंजय पांडेय, सुरेश सिंह,मुकेन्द्र सिंह अमरजीत सिंह, मनोज पांडेय,निशांत सिंह परमार ,अमृतेश सिंह,राधेश्याम गुप्ता,प्राचार्य विनोद मिश्र ,चंदन सिंह मिंटू,उदय सिंह सहित क ई अन्य भी शामिल है.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2021 के लिए खाली सीटों पर काउंसलिंग कराने की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस एमआर शाह ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कल यानी 10 जून को फैसला सुनाने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने कहा है कि नीट पीजी 2021 की परीक्षा आयोजित करने के लिए जो सॉफ्टवेयर है, वो अब बंद कर दिया गया है। नतीजतन, अब 1456 सीटों को नहीं भरा जा सकता है। एमसीसी ने कहा है कि एक साथ दो सत्रों 2021 और 2022 के लिए काउंसलिंग नहीं की जा सकती है। एमसीसी ने कहा है कि 2022 सत्र के लिए नीट की परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी और 1 जून को रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। 2022 सत्र के लिए काउंसलिंग जुलाई के अंत तक खत्म हो जाएगी।

08 मई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने एमसीसी से पूछा था कि एक तरफ देश में डॉक्टरों की कमी है और एमसीसी खाली सीटों के लिए स्पेशल काउंसलिंग नहीं कर रही। कोर्ट ने कहा था कि ये उन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिन्हें दाखिला मिल सकता था।