Patna,10 जून (हि.स.)। बिहार सरकार ने मंगलवार को दो अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया। जबकि तीन भारतीय प्रशासनीक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है

राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ भारतीय प्रशासनीक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा है। इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार काे अधिसूचना जारी की गयी है। जारी अधिसूचना के अनुसार नीतीश सरकार ने वर्ष 2002 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधि पाण्डेय काे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें पंकज कुमार, पंकज कुमार पाल और मनोज कुमार शामिल हैं।

संजय कुमार अग्रवाल और दयानिधान पाण्डेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

संजय कुमार अग्रवाल जो सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग) के पद पर थे, उन्हें अब संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा भारतीय प्रशासनीक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी दयानिधान पाण्डेय, जो अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना एक पद पर थे, उन्हें अब संयुक्त सचिव, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर नियुक्ति किया गया है।

इन तीन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को कृषि विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह अगले आदेश तक खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव एवं जांच आयुक्त की अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। साथ ही ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का सचिव बनाया गया है,जबकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार को स्थानांतरित कर ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। ये अगले आदेश तक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Patna: बिहार में नीतीश सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेवारी सौंपें गए है. मंगल पाण्डेय को फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. साथ ही वे पथ निर्माण विभाग को भी देखेंगे.

वही पहली बार मंत्री बने संतोष सुमन को लघु जल संसाधन विभाग दिया गया है. जबकि विजय चौधरी को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास. वही पहली बार मंत्री बने मेवा लाल चौधरी को शिक्षा और शिला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल, निगरानी, अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री के पास नहीं है.

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद – वित्त, पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी – पंचायती राज, उद्योग विभाग, पिछड़ी जाति उत्थान, EBC कल्याण  

विजय चौधरी – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, जल संसाधन  
अशोक चौधरी – भवन निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण
विजेंद्र यादव – उर्जा, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, निबंधन, उत्पाद विभाग  
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
मंगल पाण्डेय – स्वास्थ्य, पथ निर्माण, कला संस्कृति विभाग
संतोष सुमन – लघु सिंचाई, एससी-एसटी कल्याण विभाग
शिला कुमारी – परिवहन विभाग
मुकेश सहनी – मत्स्य पालन और पशु पालन विभाग
अमरेन्द्र प्रताप सिंह – कृषि, सहकारिता, गन्ना विकास विभाग
रामप्रीत पासवान – पीएचईडी विभाग
जीवेश कुमार – पर्यटन और खनन, श्रम विभाग
रामसूरत राय – राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी.

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद अब तेज हो गयी है. रविवार को एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी पर्वेक्षक के रूप में मौजूद रहे. बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुने लिया गया है. नीतीश कुमार ही अब बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.    

वही इससे पहले  JDU ने नितीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है. इसके साथ ही उपनेता के चुनाव के लिए भाजपा में मंथन जारी है. बीजेपी ने तार किशोर प्रसाद नेता को विधानमंडल दल का नेता और रेणु देवी उपनेता होंगी.  

इसके बाद नीतीश कुमार ने एनडीए के नेताओं के साथ बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. नयी सरकार का शपथ ग्रहण सोमवार को शाम 4:30 बजे होगा.

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल 4 बजे के आसपास शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने कहा कि सरकार में कौन कौन मंत्री बनेगा यह जल्द ही साफ़ हो जायेगा.      

विधानसभा में  NDAकी सीटें

BJP 74
JDU 43
HAM 04
VIP 04

पटना: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर 11 और 12 कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. चार मई से दूरदर्शन बिहार कक्षा 6-8, कक्षा 11 और 12 की एक-एक घंटे तक पढ़ाई होगी. गर्मियों की छुट्टियों में इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सिलेबस पढ़ाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ ने इन क्लासों के लिए मिल कर कंटेंट तैयार किया है. कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई सुबह 9:02 से 10 बजे तक और कक्षा 11 और 12 वीं की पढ़ाई सुबह 10:05 से 11 बजे तक चलेगी. इसके बाद चार मई से पुन: प्रसारण शाम 3:05 से 4 बजे तक होगा. कक्षा 9 और 10 वीं के लिए और कक्षा 11 और 12 वीं के लिए पुन: प्रसारण उसी दिन शाम 4:05 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा. कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई का पुन: प्रसारण नहीं किया जायेगा.

हालांकि शुरुआती दौर में गणित, विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करायी जायेगी. सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की इसकी सूचना दे दी गयी है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय नाम दिया गया है. राज्य सरकार की इस परियोजना के जरिये करीब ढाई करोड़ बच्चों को दूरदर्शन के जरिये पठन-पाठन कराने की योजना है.

Patna: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार का बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. देश में कोरोना के अब तक 74 मामले सामने आए हैं. दिल्ली,, महाराष्ट्र, केरल, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

जिसके बाद ऐतिहातन रूप से बिहार सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है. यही नहीं 31 मार्च का सार्वजनिक कार्यक्रम पर सरकार ने रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

साथ ही बिहार दिवस कार्यक्रम को भी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा राज्य में सभी स्पोर्ट्स इवेंट और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग की और कहा कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाए जा हैं. अभी तक बिहार में एक भी करोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है. राज्य के हर एक अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

Patna: बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा एलान किया है. नीतीश सरकार ने सूखा प्रभावित जिलों के हर परिवार को तीन हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने की घोषणा की है.

कैबिनेट की बैठक में 18 जिलों के 102 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है. इन 102 प्रखंडों के 896 पंचायत के सभी परिवारों को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे.

 

‘तत्काल योजना’ के तहत आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कैबिनेट में ये प्रस्ताव लाया गया जिसमें मंजूरी दे दी गई. राज्य सरकार ने ये भी फैसला किया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 15 अक्टूबर तक फसल की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अगर खेतों में दरार और फसल मुरझा गए हों या फिर 33 फीसदी फसल खराब हो गया तो इसके लिए भी किसानों को कृषि सब्सिडी दी जाएगी.

‘तत्काल योजना’ में करीब सात सौ करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. जबकि कृषि विभाग की समीझा के बाद फसलों की बर्बादी को देखते हुए अनुमान के आधार पर दो हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.

बता दें कि खराब मानसून की वजह से बारिश अपेक्षाकृत काफी कम हुई है. उनमें 18 जिले शामिल हैं.

Chhapra: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर शहर के दारोगा राय चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

माल्यार्पण के दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि दारोगा बाबू ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया था. बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार का जितना भला हो सकता था आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से उन्होंने किया. मुख्यमंत्री बनने से सारण का उन्होंने गौरव बढ़ाया. दारोगा बाबू की भोजपुरी मिश्रित हिंदी लोगों को बहुत प्रभावित करती थी.

बताते चलें कि दारोगा प्रसाद राय बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.