4 मई से दूरदर्शन पर शुरू होंगी 11-12वीं की कक्षाएं

पटना: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर 11 और 12 कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. चार मई से दूरदर्शन बिहार कक्षा 6-8, कक्षा 11 और 12 की एक-एक घंटे तक पढ़ाई होगी. गर्मियों की छुट्टियों में इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सिलेबस पढ़ाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ ने इन क्लासों के लिए मिल कर कंटेंट तैयार किया है. कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई सुबह 9:02 से 10 बजे तक और कक्षा 11 और 12 वीं की पढ़ाई सुबह 10:05 से 11 बजे तक चलेगी. इसके बाद चार मई से पुन: प्रसारण शाम 3:05 से 4 बजे तक होगा. कक्षा 9 और 10 वीं के लिए और कक्षा 11 और 12 वीं के लिए पुन: प्रसारण उसी दिन शाम 4:05 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा. कक्षा 6-8 तक की पढ़ाई का पुन: प्रसारण नहीं किया जायेगा.

हालांकि शुरुआती दौर में गणित, विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करायी जायेगी. सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की इसकी सूचना दे दी गयी है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय नाम दिया गया है. राज्य सरकार की इस परियोजना के जरिये करीब ढाई करोड़ बच्चों को दूरदर्शन के जरिये पठन-पाठन कराने की योजना है.

0Shares
A valid URL was not provided.