पटना, 17 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना सहित प्रदेशभर झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है।

30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना
दक्षिण बिहार के भभुआ, रोहतास में अति भारी वर्षा की चेतावनी है। जबकि अरवल , औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, बांका, जमुई, शेखपुरा में भारी वर्षा के आसार है। इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है।

गयाजी के (डोभी) में सर्वाधिक 186.8 मिमी वर्षा
बीते 24 घंटों के दौरान गया, बेगूसराय, समस्तीपुर, सहरसा, औरंगाबाद, जमुई, नवादा के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। गयाजी के (डोभी) में सर्वाधिक वर्षा 186.8 मिमी वर्षा इस सीजन का सर्वाधिक वर्षा दर्ज हुई जबकि, राजधानी में 26.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

गयाजी के शेरघाटी में 181.4 मिमी
बुधवार को गयाजी के शेरघाटी में 181.4 मिमी, फतेहपुर में 180.2 मिमी, मोहनपुर में 169.4 मिमी, बाराचट्टी में 166.2 मिमी, बांके बाजार में 156.0 मिमी, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 139.6 मिमी, जमुई के खैरा में 136.4 मिमी, बेगूसराय के बछवाड़ा में 121.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

औरंगाबाद के मदनपुर में 120.8 मिमी, बेगूसराय के बरौनी में 105.8 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 100.2 मिमी, समस्तीपुर में 95 मिमी, जमुई के लक्ष्मीपुर में 91.2 मिमी एवं जमुई में 90.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Chhapra: बुधवार की शाम से देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. छपरा शहर के कई इलाके यूं तो पहले से ही जलमग्न रहते है लेकिन जोरदार बारिश ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है.

शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर अस्पताल, एसडीओ कार्यालय, नगर थाना, जजेज कॉलोनी, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक  यहाँ तक की नगर निगम भी जलजमाव से खुद को नहीं बचा पाया है.  ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ी है.

जजेज कॉलोनी से जलजमाव हटाने में जुटा नगर निगम

सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव होने से मरीजों को आने जाने में परेशानी हो रही है. इसके साथ ही अस्पताल कर्मियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हाल सदर अस्पताल का

मौसम विभाग ने 23 से 25 सितंबर तक 72 घंटे के लिए भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए गंगा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया था. फिलहाल बारिश रुकी हुई है जिससे आमजन अपने दैनिक कार्यों में जुटे है.

Chhapra: छपरा समेत बिहार के कई जिलों में तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. छपरा शहर की बात करें तो अधिकांश सड़कों और गलियों में जलजमाव है.

लोग जैसे तैसे अपने घरों से निकलकर कही आ जा रहे है.. वैसे तो शहर के कुछ इलाकों जैसे गुदरी बाज़ार, थाना रोड में सालों भर जलजमाव देखने को मिलता है पर तीन दिन के बारिश से आलम यह है की अधिकांश सड़कें और गलियों में जलजमाव है.

बरसात के पहले नाले के साफ़ सफाई की नगर निगम के दावे की पोल भी खुली है. तीन दिनों की बारिश में आपदा जैसे हालात है. जबकि करोडो रुपये नाले और साफ सफाई के नाम पर शहर में खर्च करने के दावे किये जाते रहे है.

शहर में तीन दिनों की बारिश में जैसे हालात बने है. यदि कोई आपदा आ जाए तो प्रशासन और नगर निगम उससे कैसे निपट पायेगा इसका अनुमान आप खुद लगा सकते.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र के पहले शहर को चका चक करने के नगर निगम के दावे की बारिश ने खोली पोल

लगातार बारिश के कारण सरकारी और निजी विद्यालयों को 30 सितम्बर तक बंद रखने के आदेश दिए गए है. प्रशासन ने आपदा सूचना केंद्र भी स्थापित की है. वही बारिश की जारी आकड़ों की बात करें तो सितम्बर महीने में अभी भी औसतन कम वर्षा रिकॉर्ड की गयी है.

कुल मिलकर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

VIDEO 

Chhapra: लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार जिला आपातकालीन संचालन केंद्र बनाया गया है. जो 24×7 कार्य कर रहा है.

 

किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति की सूचना इस केन्द्र पर अविलंब दी जा सकती है.

केन्द्र पर कार्यरत कर्मियों के दूरभाष नम्बर निम्नलिखित हैं:
06152-245023

6AM-2PM तारक नाथ सिंह- 6206391704
2PM-10PM विशाल कुमार- 8340497820
10PM-6AM संजीव कुमार यादव- 9110129998

इसके साथ ही जिले के सभी SDO, CO और BDO को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी हुए है. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी.

Sports Desk: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.

मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए.

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया है.

एकदिवसीय इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में इंडिया का सामना कर रही है.

विश्व कप के लीग मैचों में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम का सामना कुल 8 बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया ने तीन बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वही एक मैच रद्द हुआ था.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में है और अब तक के टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 647 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. वही मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. जबकि जसमीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…

Chhapra: शनिवार की दोपहर झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और लू से राहत तो दी है लेकिन छपरा नगर निगम की पोल खोल दी है. मानसून की पहली बारिश का इंतज़ार लोगों को शिद्दत से था. जब बारिश हुई तो राहत के साथ साथ मुश्किलें भी लेकर आई. इस पहली बारिश ने नगर निगम की नाले सफाई की पोल खोल दी.

शहर के मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक जलजमाव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी. एक तरफ गर्मी से लॉगिन ने राहत की सांस ली है तो वहां दूसरी तरह जलजमाव से परेशानी झेल रहे है. शहर के भगवान बाजार, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, सलेमपुर, साहेबगंज आदि बाजारों व सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी.

कोई बारिश की पानी मे गिरता दिखा तो किसी को उठाता

बारिश के बाद जलजमाव से शहर की अधिकतर सड़कें पानी से डूब गई. सड़क में हुए बढ्ढे का सही अनिमं ना होने से कई लोग गिरते दिखे. एक से दो फीट पानी होने से गिरते लोगों को बहुत कम ही लोग बचाने या उसकी मदद करने को बढ़ते थे.

शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों को परेशानी तो हो ही रही थी, बारिश के बाद परेशानी में दोहरा इजाफा हुआ है. खराब सड़क और धूल से परेशान थे अब खराब सड़क के बीच जलजमाव से काफी परेशान है.

नाले पर टूटे ढक्कन दे रहे हादसे को दावत

नाले की स्थिति ज्यादा बेहतर नही है, जिन इलाकों में नाले का निर्माण हुआ है, वहां नाले के ऊपर रखे ढक्कन टूटे के बाद फिर उसपर ढक्कन नसीब नही हुआ. बारिश के बाद पानी भर जाने से बड़े हादसे को दावत दे रहा है.

Chhapra: शहर के कई इलाकों समेत जिले में शुक्रवार दोपहर हुई बारिश के बाद भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कई इलाकों में लोग बारिश का इन्तजार ही करते रहे.

रिविलगंज, मांझी समेत शहर के पश्चिमी क्षेत्र में झमाझम बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों ने बारिश से राहत की सांस ली है.

गर्मी से परेशान लोगों को मानसून के आगमन का अहसास हुआ है. फिलहाल आसमान में बदल छाये हुए है. रात तक एक बार फिर बारिश की सम्भावना जताई जा रही है. हालांकि जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है वहां के लोगों को निराशा हुई है. गर्मी से सभी परेशान है ऐसे में बारिश ने थोड़ी राहत दी है.

इसे भी पढ़ें: मेहियां फोरलेन से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

छपरा: बारिश हर बार राहत लेकर आती है मौसम की गर्मी से राहत मिलती है पर सड़क पर जलजमाव और उससे होने वाली परेशानी राहत को आफत में बदल देती है.

शुक्रवार सुबह से जारी बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत तो जरुर मिली है पर जलजमाव ने लगभग सभी मुहल्लों में स्थिति को नारकीय बना दिया है. जगह जगह जलजमाव से ऑफिस और कामकाज पर जाने वाले लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग घुटने भर पानी से गुजर कर आने जाने को मजबूर है. कई जगह तो सड़क पर दो पहिया वाहनों से भी चलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बारिश शहरवासियों के लिए आफत ही साबित हो रही है.

 

Photo: FB

छपरा: बुधवार की दोपहर तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. घने बादल से दिन में रात के जैसा नजर देखने को मिला. पिछले कुछ समय से जारी भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. दोपहर में तेज बारिश से अंधेरा छा गया. वही तेज़ आंधी से लोगों को परेशानी हुई.
चंद मिनटों की बारिश के बाद एक बार फिर  शहर की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. समुचित सफाई ना होने और नाली जाम होने के कारण पानी सड़क पर ओवर फ्लो करने लगा. बारिश  के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव से परेशानी हुई. हालांकि हलकी बारिश के तुरंत बाद धुप भी खिल गयी.

पटना: बिहार में इस बार मानसून 18 जून तक पंहुचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में प्रवेश कर गया है. यह तमिलनाडु, कर्नाटक तथा दक्षिण बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों में आगे बढ़ रहा है.

बिहार समेत पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश सामान्य के मुकाबले 108 प्रतिशत रहेगी जबकि पूर्वोत्तर में 94 प्रतिशत बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.