Sitamadhi : सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर हाईवे के कोरलहिया के पास बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मची हुई है. ऑटोरिक्शा और पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए और पांच शव सड़क पर ही बिखर गए.

सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर हाईवे के कोरलहिया- रामपुर के पास हुई इस सड़क दुर्घटना से नाराज लोगों ने हाईवे को जाम कर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद महिंदवारा और रुन्नीसैदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रही हैं.

मृतकों में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत निवासी भूलेंद्र झा, उनकी पत्नी कविता देवी, रवि झा, महेश कुमार महतो और मीरा देवी शामिल हैं.

बताया गया है कि टेम्पो पर सवार होकर सभी लोग औराई जा रहे थे, जबकि मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर हो गई. इस दौरान टेम्पो के परखच्चे उड़ गए.

टेम्पो में सवार दो महिला और एक किशोर समेत पांच की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य कई लोग भी इस हादसे में जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के जाया गया है. उधर, घटना से नाराज लोग हाईवे जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक अहले सुबह कुहासे की वजह से ये हादसा हुआ है. सुबह विजिबिलिटी कम होने की वजह से पिकअप वैन चालक विपरीत दिशा से आ रहे ऑटोरिक्शा को नहीं देख पाया और पिकअप वैन ऑटो रिक्शा से टकरा गई. दोनों वाहनों की गति तेज थी जिसकी वजह से ऑटोरिक्शा पर सवार लोग दूर सड़क पर उछलकर गिर पड़े और मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई.

घटना के बाद पिकअप वैन का चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजन आक्रोशित हैं.

नगरा/ लहलादपुर: जिले के नगरा में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी जगदीश प्रसाद के बीस वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार कुशवाहा तथा उसकी फुफेरी बहन बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बिट्टू अपनी फुफेरी बहन पूजा को छपरा से परीक्षा दिला कर बाइक से वापस अपने घर सारण आ रहा था. इसी बीच नगरा के अरवा के समीप तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे बिट्टु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी फुफेरी बहन पूजा की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हो गई.

पूजा का घर सिवान जिले के महाराजगंज थाना बलऊं गांव में है.

Chhapra: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप बीती रात ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से एवं अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार देर रात बोलेरो में सवार लोग नया गांव में बारात में शामिल होकर अपने घर वापस जमन पूरा जा रहे थे कि इसी बीच दाउदपुर के बेलदारी गांव के समीप तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होने से ट्रक से टकरा गई. जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही अन्य आंशिक रूप से जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो लोगो की स्थिति चिंताजनक बनी थी.

Chhapra: शहर से सटे न्यू बायपास सड़क का मेथावलिया चौराहा इन दिनों हादसों का केंद्र बनता जा रहा है. चार दिशाओं से इस चौराहे पर आने वाले वाहनों में टकराव अब आम बात होने लगी है.जिसमे वाहनों की क्षति के साथ साथ लोगो की मौत भी हो जा रही है. छपरा बायपास और छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ के बीच बने इस चौराहे पर किसी सड़क मार्ग पर दिशा निर्देश नही लगा है, जिससे वाहन चालकों को यह पता चले कि आगे चौराहा है. जिससे वह सतर्क हो जाये और सावधानी पूर्वक इस चौराहे को पार कर सकें.

इसे भी पढ़ें:सारण: सड़क पर मई में दिखा रफ़्तार का कहर, दुर्घटनाओं में गयी 44 लोगो की जान

इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पिकेट बनाकर वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोका जा था जिससे उस दौरान दुर्घटना नही हो रही थी. लेकिन इस सड़क पर पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के बाद से यहां दुर्घटनाओं का तांता लगा हुआ है.

एक माह के अंतराल में अब तक इस चौराहे पर एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों की आपस मे टक्कर हो चुकी है. वही एक दर्जन से अधिक समान लदे बड़े वाहन अनियंत्रित होकर पलट चुके है. जिससे समान और वाहन दोनों की क्षति हुई है. लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ है.

विगत दिनों मेथावलिया चौराहे पर दो बड़ी घटनाएं हुई. जिनमे एक पिकअप वैन पर सवार ऑर्केस्ट्रा पार्टी की गाड़ी टकराव के बाद पलट गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. वही हाल ही में ईद की पूर्व संध्या दो ट्रकों की आपस मे टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग जाने से ट्रक के अंदर जलने से खलासी की मौत हो गयी.वही दूसरी ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

छपरा मढ़ौरा पथ और न्यू बायपास सड़क पर दोनों ही तरफ से तेज गति से वाहन आती है. छपरा मढौरा-मशरख सड़क पर पूरे दिन सवारी बसों का परिचालन होता है तो वही बायपास सड़क पर सवारी और ट्रक का परिचालन होता है. प्रतिदिन चलने वाले वाहन के चालक को इस चौराहे के पता है, लेकिन अंजान और लंबी दूरी वाले वाहन चालक इस चौराहे पर तेजी से आते है और दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है.

सबसे ज़्यादा दुर्घटना रात के समय हो रही है जब गाड़ी की स्पीड ज्यादा होती है और अचानक इस चौराहे को पार करने के दौरान वाहन चालक या तो टक्कर मार देते है या फिर अनियंत्रित होकर पलट जाते है. समय रहते अगर जिला प्रशासन द्वारा अगर इस चैराहे के चारो सड़क पर दिशा सूचक बोर्ड या फिर अन्य निर्देश का बोर्ड नही लगाता है तो निश्चित तौर पर कोई बड़ी घटनाएं घट सकती है.

Chhapra: सारण में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. बीते 2 दिनों में हुए सड़क हादसों में तीन इंटर के परीक्षार्थियों की जान जा चुकी है. परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो परीक्षार्थियों के बाइक को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.

सड़क हादसे में इंटर के दो परीक्षार्थियों की मौत

घटना गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. ये दोनों परीक्षार्थी अपने परीक्षा देकर वापस बाइक से अपने घर सोनपुर लौट रहे थे, तभी बोलेरो ने इन्हें पीछे से टक्कर से टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों परीक्षार्थियों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. घायलों में सोनपुर के रहार दियारा निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र मोनू कुमार व नजरमीरा पंचायत के उपेंद्र राय के पुत्र राजू कुमार बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों ने दोनों परीक्षार्थियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. 

Dighwara: रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.मृतक छ्परा के टांड़ी निवासी राजा का 32 वर्षीय पुत्र जितेंद्र बताया जा रहा है. जो छपरा नगर निगम में मानदेय सफाई कर्मी के तौर पर कार्यरत था. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह वह आमी जा रहा था. तभी आमी के पास  पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Mashrak: रविवार को स्कॉर्पियो के चपेट में आने से मशरक के अंचल कर्मचारी की मौत हो गयी. घटना मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप की है. जहां एक स्कोर्पियो ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. मृतक मशरक प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का कर्मचारी नरेश मांझी बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगरा गांव के समीप एक स्कॉर्पियो ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल छपरा में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं गम्भीर हालात में डॉक्टरों में उसे पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

Dariyapur: शनिवार की सुबह जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर हेमन्तपुर गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से चार लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वैन पर दर्जनों आलू के बोरों को लादकर ले जाया जा रहा था. इसी बीच मानपुर गांव के समीप यह वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया.

घटना के समय मौजूद आसपास के लोगों ने वैन में फंसे ड्राइवर समेत सभी चार लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वैन के पलटने से इस सड़क पर घण्टों आवागमन बाधित रहा. इस घटना में नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगंज निवासी शहादत अली के पुत्र 16 वर्षीय समीर कुमार, मो रजा, सैयद आलम, सद्दाम अली आंशिक रूप से घायल हो गये.

Chhapra: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गयी. गुरुवार की सुबह छपरा-आरा पुल के समीप एक व्यक्ति को तेज रफ्तार हाईवा ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक सदर प्रखंड के महाराजगंज गांव निवासी 40 वर्षीय रामनाथ राय बताय जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनाथ सुबह 8 बजे के करीब बाजार जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने हाईवा को पकड़ लिया. हालांकि चालक भागने में कामयाब रहा.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

ट्रक की टक्कर से एक पिता की गयी जान

वही एक और दूसरी घटना में बीती शाम मशरक थाना क्षेत्र के दुमर्सन गोलम्बर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिसमें गोपालगंज के हमीदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय जय प्रकाश दूबे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जयप्रकाश अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तभी ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि इस घटना में बच्ची को मामूली रूप से चोट लगी.

घटना के बाद  गंभीर रूप से घायल जयप्रकाश को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

जिसके बाद गुरुवार की सुबह उनके शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

Chhapra: जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 3 लोगों की मौत हो गयी. जिसमें गुरुवार को शीतलपुर बाजार में एसबीआई ब्रांच के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

वहीं बीती रात छपरा-मसरक मुख्य पथ पर मुसहरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गांव के सड़क यातायात को बाधित कर दिया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के भगोरिया गांव निवासी रामेश्वर महतो का 14 वर्षीय पुत्र मेघनाथ कुमार बताया जा रहा है. दीपावली की रात को साइकिल से घर जा रहा था. तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

वहीं  छपरा-सिवान मेन रोड पर रसूलपुर के समीप हुए एक अन्य सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार की मौत हो गयी. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 29 वर्षीय नसीरुद्दीन बताया जा रहा है. साथ ही नसीरुद्दीन के साथ पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गया. लोगों के अनुसार बाइक और बोलेरो में टक्कर होने से यह हादसा हुआ है.

Ptana: आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिलावार सड़क सुरक्षा योजना बनाई जायेगी. इसके जरिए दुर्घटना के कारणों पर मंथन सरकार द्वारा किया जाएगा. वहीं सड़क दुर्घटना में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के मामले में बिहार पूरे देश में 13 वें स्थान पर आता है. सूबे हर रोज़ कहीं न कहीं होने वाले सड़क हादसे में लोग अपनी जानें गंवाते हैं.

इसको ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने तय किया है कि हर जिले में अलग अलग सड़क सुरक्षा कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसके तहत होने वाले दुर्घटनाओं व कारणों का उल्लेख होगा. इसके लिए जिलावार गठित समिति कार्य योजना तैयार करेगी. जिला समिति यह पता करगी कि किस इलाकों में सबसे अधिक दुर्घटना कहाँ और कब हो रही है. जिसके बाद निदान निकाला जायेगा.

साथ ही साथ अगर किसी चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज या भूमिगत बाईपास बनाने की ज़रूरत है तो उसकी भी रिपोर्ट पेश की जायेगी.

 मशरक: थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुई ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गयी वही तीन अन्य जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.उधर घटना से उग्र लोगों ने मुख्य पथ को घंटो जाम करते हुए आगजनी की. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव निवासी राधामोहन राम का 30 वर्षीय पुत्र राकेश राम बताया जाता है.वही घायलों में मठिया गांव के शम्भू पाण्डेय तथा उनका पुत्र अजय पांडेय और विजय पाण्डेय शामिल हैं.

स्थानीय पुलिस के द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया है लेकिन मौका पाकर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण यह घटना घटी है.घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश है और एसएच 73 पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना का कारण लोग पुलिस को ठहरा रहे हैं. आक्रोशित घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने के मांग कर रहे थे.