सूबे के हर जिले में सड़क सुरक्षा समिति बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएगी सरकार

सूबे के हर जिले में सड़क सुरक्षा समिति बनाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएगी सरकार

Ptana: आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिलावार सड़क सुरक्षा योजना बनाई जायेगी. इसके जरिए दुर्घटना के कारणों पर मंथन सरकार द्वारा किया जाएगा. वहीं सड़क दुर्घटना में होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के मामले में बिहार पूरे देश में 13 वें स्थान पर आता है. सूबे हर रोज़ कहीं न कहीं होने वाले सड़क हादसे में लोग अपनी जानें गंवाते हैं.

इसको ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने तय किया है कि हर जिले में अलग अलग सड़क सुरक्षा कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसके तहत होने वाले दुर्घटनाओं व कारणों का उल्लेख होगा. इसके लिए जिलावार गठित समिति कार्य योजना तैयार करेगी. जिला समिति यह पता करगी कि किस इलाकों में सबसे अधिक दुर्घटना कहाँ और कब हो रही है. जिसके बाद निदान निकाला जायेगा.

साथ ही साथ अगर किसी चौराहे पर फुट ओवर ब्रिज या भूमिगत बाईपास बनाने की ज़रूरत है तो उसकी भी रिपोर्ट पेश की जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें