Chhapra: सारण में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक तरफ जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. तो दूसरी तरफ हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. बीते 2 दिनों में हुए सड़क हादसों में तीन इंटर के परीक्षार्थियों की जान जा चुकी है. परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो परीक्षार्थियों के बाइक को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.
सड़क हादसे में इंटर के दो परीक्षार्थियों की मौत
घटना गरखा थाना क्षेत्र के भैंसमारा के समीप स्थित पेट्रोल पंप के समीप की है. ये दोनों परीक्षार्थी अपने परीक्षा देकर वापस बाइक से अपने घर सोनपुर लौट रहे थे, तभी बोलेरो ने इन्हें पीछे से टक्कर से टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों परीक्षार्थियों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी. घायलों में सोनपुर के रहार दियारा निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र मोनू कुमार व नजरमीरा पंचायत के उपेंद्र राय के पुत्र राजू कुमार बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों ने दोनों परीक्षार्थियों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.