छपरा: रामनवमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया.

लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवालने बताया की संस्था के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया और शोभा यात्रा का स्वागत लियो के सदस्यों द्वारा फूल से किया गया.

इस शिविर में सचिव साकेत श्रीवास्तव, अमर नाथ, अली अहमद, समर आनंद, विक्की गुप्ता, आभास कुमार, सुमित कुमार, आशुतोष, पीआरओ कबीर आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: रोटरी सारण के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शिविर लगा कर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया और मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

शिविर में छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया लगभग शिविर के माध्यम से लगभग हजार श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया गया तथा मुरब्बा तथा बिस्कुट खिलाया गया.

वही छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता के नेतृत्व में साहेबगंज से थानाचौक तक झाड़ू लगा कर सफाई अभियान चलाया गया.

इस शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल,चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, विजय चौधरी, रतनलाल, राजकुमार गुप्ता, बासुकी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, महेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

 छपरा: राम नवमी के अवसर पर मंगलवार को श्रधालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन करने पहुंची. रामनवमी के साथ साथ श्रद्धालु चैत नवरात्र की नवमी में माँ दुर्गा की भी आराधना के लिए मंदिरों में भक्त पहुंचे थे. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी.  

शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, मारूति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने के लिए जुटें. वही दूसरी ओर रामनवमी पर प्रत्येक साल निकलने वाला श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा शहर भ्रमण के लिए निकलेगी.

छपरा: शहर का एकमात्र व्यवसायिक केंद्र इन दिनों हादसों के इंतज़ार में है. धीरे-धीरे मार्केट में बना छज्जा टूटकर गिर रहा है. जिसके कारण खरीददारी से लेकर दुकानदार सभी परेशान है. लेकिन नगर परिषद पूरी तरह मौन है.

टूट-टूटकर गिर रही छत को लेकर मार्केट के दुकानदारों द्वारा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए कई बार पत्राचार तथा मिलकर आग्रह किया गया. लेकिन हालात जस के तस बने हुए है.

अब आलम यह है कि दुकानदार इस बात से चिंतित है कि अगर बड़ी घटनाएं घटी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकान की छत का स्वयं के खर्च से मरम्मती कराई है, लेकिन नगर परिषद् द्वारा सुविधा तो नदारद है लेकिन दुकान किराये में 10 प्रतिशत की वृद्धि नियमित रूप से जरूर की जाती है.

टूट टूट कर गिर रही छत
दुकानदार अपने व्यवसाय और ग्राहकों को लेकर काफी चिंतित है. टूट टूट कर गिर रही छतों को लेकर हथुआ मार्केट के कपड़ा दुकानदार राजू अग्रवाल ने बताया कि हथुआ मार्केट शहर की शान है बावजूद इसे ठीक रखने की बजाय प्रशासन ने इसके हाल पर छोड़ दिया है. मार्केट के प्रथम भाग में 32 दुकानें है. प्रथम तल से लेकर द्वितीय ताल की छत धीरे धीरे टूटकर गिर रही है. जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. नगर परिषद प्रतिवर्ष नियमित रूप से 10 प्रतिशत किराये में वृद्धि करता है.

नहीं है शौचालय की व्यवस्था
सुविधा के नाम पर इस मार्केट में साफ सफाई तो दूर की बात है. एक शौचालय और पेशाब घर भी नही है. जिससे की यहाँ आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिल सके.

राजू अग्रवाल ने बताया कि मार्केट के नक़्शे में बाहरी तरफ से दोनो तरफ सीढ़ी बनाई जानी थी. जिससे ऊपर के दुकानदारों को लाभ होता लेकिन सीढ़ियों को नही बनाया गया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके 66वें जन्मदिवस पर बधाई दी. मोदी ने एक ट्वीट किया, ‘श्री नीतीश कुमार से बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। ईश्वर उन्हें लंबी आयु एवं अच्छा स्वास्थ्य दे।’.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म एक मार्च 1951 को हुआ था. मोदी एवं कुमार ने बिहार में एक हालिया समारोह में एक दूसरे की प्रशंसा की थी. इससे पहले दोनों के बीच संबंध कुछ खास अच्छे नहीं थे. उल्लेखनीय है कि कुमार नोटबंदी का समर्थन करने वाले ऐसे एकमात्र मुख्यमंत्री थे जो राजग का हिस्सा नहीं हैं.

 छपरा: सारण स्नातक चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां रफ़्तार पकड़ रही हैं. चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बाद अब चुनाव आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. मतदान की प्रक्रिया के सफल आयोजन को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण 24 फरवरी से प्रारंभ होगा. नगर परिषद् सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित की जायेगी.

मतदान को लेकर पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 24 फरवरी को होगा जिसके प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया जायेगा. वही द्वितीय पाली में माइक्रो ऑब्ज़र्वर और पोलिंग मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. ठीक इसी प्रकार दो पालियों में आगामी 5 मार्च और 8 मार्च को भी द्वितीय और तृतीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया जायेगा.

छपरा: दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना तृतीय वार्षिक महोत्सव मनाया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा० ए॰ ए॰ खान ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा० एस० ए० खान (जोनल डायरेक्टर) एवं सम्मानित अतिथि अरबिन्द कुमार सिंह उर्फ छोटु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया. dps

मुख्य अतिथि ने डीपीएस के अभिनव उच्च कोटि शिक्षा-प्रणाली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छपरा में दिल्ली पब्लिक स्कूल जैसे उच्च-स्तरीय विद्यालय ज्ञान प्रकाश का केन्द्र बन कर बच्चों के सुनहरे भविष्य बननें की आशा प्रकट की. इस समारोहं मे विभिन्न प्रांतों से दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन और प्राचार्य एवं अन्य निमंत्रित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. विद्यालय और अंतरविद्यालय स्तर के आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका (दी वाइस ऑफ़ डीपीएस सारण) का विमोचन किया गया.

महोत्सव में छात्रों के द्वारा नृत्य, मार्शल आर्ट, म्युजिक एवं अन्य कार्यक्रमों की झलक देखने को मिला. चित्ताकर्षक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने उपस्थित अतिथि वृन्द, अभिभावकों एवं दर्शको को मंत्रमुग्ध किया. अंतराष्ट्रीय स्तर में आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में डीपीएस के बच्चों का अर्पूव सफलता में विद्यालय के उच्च माप दण्ड की भूरि-भूरि प्रशंसा अतिथियों ने किया.

बनियापुर: कराह गाँव में रात भर श्रोता सुर संगम में गोता लगाते रहे. मौका था छठ महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का. कार्यक्रम का शुभारंभ सीपीएस छपरा के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह और इसुआपुर प्रखंड के मुखिया सरोज कुमार गिरी ने फीता काट कर किया.

कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मुस्कान ने पारम्परिक छठ गीतों से दर्शकों का मनमोह लिया. वही युवा कलाकार में प्रीतम प्यारे, मुकेश और महिला कलाकारों में प्रतिभा कुशवाहा ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी.

इस मौके पर कानपूर की कृतक ग्रुप ने भक्तिमय प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी गीतकार प्रिंस पवन ने किया. इससे पहले सुबह में अंचलाधिकारी ललन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, युवराज सुधीर और इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने सैकड़ो जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया. karah

इस पूजा के साथ मानवता की सेवा करने वाला कराह के इस पूजा समिति से सिख ले युवा तो देश का ना सिर्फ विकास होगा बल्कि समाज में समरसता फैलेगी. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने कहा कि पूजा समिति का यह प्रयास काफी सरहनीय है और युवा अगर ऐसे काम में लग जाय तो समाज में जरूरतमन्दों की संख्या कम हो जायेगी.  वही सभा को संबोधित करते हुए युवराज सुधीर ने कहा कि गरीबो की सेवा का जब मौका मिलता तब मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं और गरीबो की सेवा ही सच्ची पूजा है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार संगम ने कहा कि मानवता की सेवा में मिसाल है कराह गाँव का यह आयोजन.

मौके पर विनोद, धुपनारायन सिंह, मुरारी सिंह, सतन प्रसाद आदि लोगो के साथ सैकड़ो महिलाएं और पुरुष व्रती उपस्थित रहे.

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. सोमवार को अहले सुबह से लोग घाटों पर अर्घ्य देने के लिए पहुँचने लगे थे.

घाटों पर कोशी भरी गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नदी घाटों, तालाबों पर मौजूद थे. छठ की अनुपम छटा वातावरण को एक अलग ही रंग में ढाल चुकी थी.  सभी छठ की भक्ति में लीन नज़र आ रहे थे. 

जैसे ही भगवान भास्कर ने दर्शन दिए व्रतियों ने उन्हें अर्घ्य समर्पित किया. नदी में कलसुप लेकर व्रतियों ने अर्घ्य दिया और इसी के साथ 36 घंटों से जारी व्रत समाप्त हुआ. व्रतियों ने व्रत तोड़ा और सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया.

घाटों पर खूब हुई आतिशबाजी 

नदी किनारे छठ पूजा करने जहाँ एक ओर व्रती पहुंचाई थी. वही दूसरी ओर छोटे बच्चे, जवान आतिशबाजी में व्यस्त दिखे.

आतिशबाजी करते बच्चे
आतिशबाजी करते बच्चे

 घाटों पर जमकर आतिशबाजी की गयी. हालाकि पूजा समितियों के द्वारा घाटों के करीब आतिशबाजी ना करने की अपील लगातार की जा रही थी. 

गुलाबी सर्दी का हुआ अहसास

उदयीमान भगवान्अ भास्कर को अर्घ्य देने घाटों पर पहुंचे लोगों को मौसम की पहली सर्दी का अहसास हुआ. लगभग सभी लोग हल्के ऊनी  वस्त्रों को पहन घाटों पर पहुंचे थे.’

पूजा समितियों ने किये बेहतर प्रबंध 

छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर गांवों तक में पूजा समितियां सजग दिखी.
व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी उचित कदम उठाये गए थे. घाटों पर वाहनों के पार्किंग, रौशनी की भरपूर व्यवस्था की गयी थी. वही कई घाटों पर चाय और लड्डू की व्यवस्था भी की गयी थी.  

चाक-चौबंद दिखी सुरक्षा व्यवस्था

छठ महापर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिखा. नदी घाटों, तालाबों के साथ साथ शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पूजा के शांतिपूर्ण समापन के बाद सभी ने राहत की साँस ली.    

यहाँ देखे छठ पूजा 2016 की झलकियाँ 

दाउदपुर: बिजली विभाग के लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जिस कारण दो यूवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है. सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइटेंसन तार के चपेट में आने से टरवां गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई.

घटना कोपा थाना क्षेत्र के हसुलाही बगीचा के समीप नहर के किनारे की है. जलालपुर से छठ का बाजार कर मोटरसाईकिल से घर लौटने के क्रम में सड़क पर टूट कर गिरे धारा प्रवाहित हाइ टेंसन तार के चपेट में आने से टरवां पोझियार गांव के दो युवकों की झुलस कर मौत हो गई. वही छठ पूजा के लिए आम की लकड़ी लेकर जा रहा एक युवक झुलसकर बुरी तरह जख्मी हो गया.

जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार टारवां गांव निवासी शिवकुमार प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद एवं उसी गांव के कोपा थाने के चौकीदार मुक्तिनाथ मांझी का पुत्र 21 वर्षीय विनोद पासवान छठ-व्रत के लिए सामान की खरीदारी कर जलालपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया और चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. बड़ी संख्या ग्रामीणों ने पहुंचकर विद्युत् विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया.

बनियापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर के पर प्रखंड के हरपुर कराह में छठ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा समिति के राकेश निकुम्भ ने बताया कि गत सात वर्षों से छठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. छठ पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और मानवता की सेवा को लेकर किये जा रहे इस महा आयोजन में भोजपुरी कलाकारों जमघट लगेगा.  baniyapur-1

महोत्सव में इस बार जागरण कार्यक्रम के लिए उज्जवल निर्मल साधना इंटरटेनमेंट छपरा की टीम, सावन सुहाना गोपालगंज, रवि पांडये छपरा, बीरेंद्र सिंह, अजित सिंह बलिया, यूपी, प्रतिभा सिंह सोनपुर, प्रीति सिंह बलिया उत्तर प्रदेश को आमंत्रित किया गया है. chhath-web-copy

मेहमान कलाकार रूप में प्रीतम प्यारे और रामेश्वर गोप आदि भोजपुरी लोक गीतों को प्रस्तुत करेंगे. वही कानपुर उत्तर प्रदेश की कनिका ग्रुप भक्तिमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे. वही महोत्सव के दौरान 101 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा. 

इसे भी पढ़े महापर्व छठ: घाटों की साफ़ सफाई में जुटी पूजा समितियां

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

baniyapur

महोत्सव के आयोजन को अध्यक्ष धुप नारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें साफ़-सफाई, रौशनी आदि व्यवस्था पर चर्चा हुई. बैठक में संयोजक राकेश निकुम्भ, सचिव विनोद सिंह, अनुज सिंह, राणा प्रताप, शशांक शेखर, डब्लू सिंह, सोहराई साहनी, रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह सहित पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे.

छपरा: भाई के लंबी उम्र की कामना को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में धूम धाम से भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को बहुत से रूप में मनाया जाता है. भाई बहन के अनमोल रिश्ते को लेकर महिलाये और युवतियां बड़े ही उल्लास के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाती है. 

भैया दूज को लेकर महिलाएं सुबह से ही तैयारियों में जुट गयी थी. मंगलवार होने के कारण उन्हें यह पूजा सूर्योदय के पूर्व ही करनी थी जिस कारण अहले सुबह ही कई स्थानों पर पूजा संपन्न हुई. पारंपरिक मंगल गीत को गाते हुए महिलाओं ने इस त्यौहार को मनाया. पूजा के बाद सभी ने अपने भाइयों को बजरी ( एक तरह का प्रसाद) खिलाया जिससे की उनकी लंबी उम्र बनी रहे.

आज के दिन कायस्थ लोग भगवान श्री चित्रगुप्त की आराधना करते है.