Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को आत्मदाह का प्रयास कर रहे कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सामंजन कर्मचारी संघ के सह संयोजक प्रभुनाथ साह को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में आत्मदाह करने की सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में संघ के नेता प्रभुनाथ साह ने बताया कि कही से न्याय नही मिला तो अंत मे थक हार के सभी कर्मियों के हित में आत्मदाह करने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तथा राज्य सरकार के आदेश का अवमानना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों को 42 माह से कोई वेतन नही दे रहा है. जिससे कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वितीय व कानूनी सलाहकारों द्वारा न्यायालय के आदेश को गलत व्याख्या करने के कारण 130 कर्मियों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर हैं. अंत मे कर्मियों के कल्याण को लेकर आत्मदाह का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व कर्मियों द्वारा कुलपति समेत अन्य को पत्रों व अन्य माध्यमों से एक वर्ष से अपने पक्ष को रखते हुए न्याय की गुहार लगाया जाता रहा हैं.

मंगलवार को आत्मदाह के पूर्व ही पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले गई उसके बाद उन्हें एसडीओ कार्यालय भेजा गया.

Chhapra/Mashrak: मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव के नहर में बोरा में बंद एक छात्रा का शव सोमवार को बरामद किया गया. बोरा में बंद छात्रा का शव बरामद होने की खबर आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. कुछ ही देर बाद पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश पासवान पहुंचे. वही मढौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बारिकी से घटना के जांच में जुट गए. उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की.

कोचिंग जाने निकली थी घर से 

घटनास्थल पर मिली साइकिल देख शव की पहचान खैरनपुर गांव के राजेश मिश्र के पुत्री अनु कुमारी के रूप में हुई है. मृतक छात्रा अनु कुमारी के चाचा गणेश मिश्र ने शव की पहचान की. उन्होंने बताया कि वे सुबह करीब 8 बजे साइकिल से मशरक कोचिंग पढ़ने गई थी. जब घर नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी बीच घोघियां नहर के पास अनु कुमारी का साइकिल फेंका हुआ मिला. जबकि बगल में नहर में बोरा में बंद शव मिला.

घटना के जाँच को लेकर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय देर शाम खुद मशरक पहुंचे और जांच की. 

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पत्रकार हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. सदर से लेकर प्रखंड से आए सभी सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. नए वर्ष की पहली बैठक में सदस्यों में उत्साह दिखा.

संगठन के महासचिव राकेश कुमार सिंह बताया कि संगठन को सशक्त बनाने मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. पत्रकार हित से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी को अपनी बातों को रखने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्यों ने हर प्रखंड में संगठन का एक कार्यालय, स्मारिका का प्रकाशन, संगठन के अपनी वेबसाइट की लॉन्चिंग, होली मिलन का आयोजन, ग्रुप बीमा कराने पर चर्चा हुई और समर्थन मिला, पुण्यतिथि और जयंती कैलेंडर, पत्रकारों के लिए कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन, सदस्यता शुल्क, पत्रिका का प्रकाशन, पत्रकार कल्याण कोष तथा आगामी वर्ष में संगठन द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने की. बैठक में ठाकुर संग्राम सिंह, कमलाकर उपाध्याय, राजीव रंजन, पंकज कुमार, संतोष कुमार बंटी, धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, नदीम अहमद, धनंजय सिंह तोमर, सुरभित दत्त, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, दिलीप कुमार पांडे, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद तिवारी, विनोद कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार, विनीत कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार सिंह,

रोशन राज तिवारी, प्रमोद कुमार टुन्ना, गणपत आर्यन, जयशंकर प्रसाद, विजय कुमार उर्फ पप्पू, संजीव शर्मा, विजय कुमार, बसंत कुमार सिंह, संजय सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, तीर्थराज शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार सिंह, मनोकामना सिंह, कुलदीप कुमार, संजय कुमार ओझा, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रवि सागर, मिथिलेश कुमार सिंह, सोहन ठाकुर, सुनील प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, अमन कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार प्रतीक, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

गरखा: गरखा बाजार स्थित तिवारी मार्केट में देर रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गयी. जिस से डेढ़ दर्जन दुकान जलकर राख हो गये. आग लगने से लगभग दो लाख रूपए की संपत्ति के साथ तीस हजार रुपय नगद जलकर राख हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवारी मार्केट में अचानक आग लग गई. जिससे वहां की साड़ी दुकान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदारों में गरखा निवासी अजय राय, मुकेश शाह, अरविंद कुमार, मुन्ना राय, मिठेपुर निवासी सचिन राय, ओमप्रकाश शाह, लालबाबू राय, हकमा निवासी सोमनाथ राय, अजय शाह, मोहम्मदपुर निवासी चंदा साह एवं के निवासी पंकज शाह की दुकानें जलीं है.

Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

Chhapra: दरियापुर रेल चक्का फैक्टरी में हादसे से एक मजदूर घायल हो गया. हादसा तब हुआ जब मजदूर मैन्युअल लांसिंग मशीन पर काम कर रहे थे. तभी मशीन का पाइप फट गया जिससे एक मजदूर घायल हो गया.

आनन फानन में उसे फैक्ट्री के अस्पताल में ले जाया गया जहाँ से उसे बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद फैक्टरी कर्मी का प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आक्रोशित है. मजदूरों का आरोप है की फैक्टरी परिसर में बनी पॉली क्लिनिक और अस्पताल में उपचार के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं है.

Chhapra: शहर में युवाओं ने गरीब-असहाय लोगो के बीच आधी रात में कम्बल का वितरण किया. ‘जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो’ सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं. इस प्रेरणा से युवा अपने स्वार्थ के लिए नही, राष्ट्र एवं समाज के लिए है. छपरा शहर जब सो रहा था, तब कुछ युवा सड़क के किनारे तो कभी किसी दुकान के नीचे सोए बुजुर्ग माता, पिता समान काप रहे व्यक्ति को कम्बल दे रहे थे.

कम्बल वितरण में युवा शक्ति को एक साथ लेकर चलने वाले IT CELL के कुमार भार्गव, युवा स्वमसेवक सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार मोदी, दिपक मद्देसिया, राजवीर राज, विजय राज, छोटू पांडेय उपस्थित थे.

 

Nagra: नगरा ओपी क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव स्थित बाबा मखदूम की मजार पर सालाना उर्ष मेला का गुरुवार को आयोजन किया गया. मेले के पहले दिन मजार पर भीड़ देखने को मिली. हजारो की संख्या में महिला पुरुष मखदूम बाबा की मजार पर चादरपोशी के लिए दूर दराज से पहुंचते है. बाबा मखदूम भी अपने बंदों पर करम करते हैं. यहां आने वाले लोग बाबा मखदूम के मजार पर दुआ करते हैं और फातेहा भी पढ़ते है और मखदूम शाह की कृपा से उनकी दुआएं कबूल होती है.

प्रत्येक वर्ष एग्यारही शरीफ के उर्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी समुदाय के लोग आते हैं और बाबा मखदूम शाह की मजार पर चादरपोशी कर मन्नते मांगते हैं।

इस मौके पर मेले में काफी भीड़ भी होती है. जिसको लेकर मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगरा ओपी थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय अपने दल बल के साथ पहुचे तथा अंचल सीओ अरविंद प्रसाद सिंह, रुस्तम अली, मोहम्मद इसरफिल, मोहम्मद रहमत आलम, मोहम्द जमालुद्दीन सहित अन्य शामिल थे.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: एआईएसएफ द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय के घेरो के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमे निर्णय लिया गया कि अगर राज्यभवन व विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में अगले पांच दिनों के अन्दर निर्णय नही लिया गया तो. 8 जनवरी को छपरा में छात्रों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा.

स्नातक में नामांकित सभी छात्रों के साथ न्याय करने, सत्र नियमित करने, डीवीएसडी गरखा एवं विवि के अन्य कालेज के पंजीयन से वंजित छात्रों का पंजीयन कर परीक्षाफल प्रकाशित करने, नामांकित सभी छात्रों का पंजीयन कर परीक्षा लेने की मांग की है.

Chhapra/Sonpur( Surabhit Dutt): अपनी संस्कृति और पौराणिक महत्व के कारण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला विश्व विख्यात है. मेले में पारंपरिक परिधान और मिष्ठानों की दुकानें सजती है तो वही ग्रामीण संस्कृति की पहचान कई वस्तुएं मिलती है. मेले में देश के लगभग सभी प्रदेशों से व्यापारी पहुंचते है. कोई अपने मवेशियों की खरीद बिक्री के लिए पहुंचता है तो कोई कपड़े और अन्य व्यवसाय के लिए. मेले में मिनी भारत सा नजारा दीखता है.  

सोनपुर मेला में मिलने वाली मिटटी की बनी सिटी और घिरनईया इस मेले में पहुंचे सभी सैलानी को अपनी और आकर्षित करती है. प्राचीन काल में तो इस तरह के मिटटी के बने खिलौनों की मांग थी पर आधुनिक मोबाइल और वीडियो गेम युग में इसे ग्रामीण बच्चे ही खरीदते है. शहरी बच्चे तो इससे दूर ही है.

मेले में दूर दूर से व्यापारी अपने मिष्ठान की दुकान लेकर पहुंचते है. मेले में गुड़ में बनी जलेबी मिलती है जो प्रसिद्द है. इस के साथ ही गया आदि स्थानों से दुकानदार खाजा, गाजा, तिलकुट, बरफी (सभी पारंपरिक मिठाई) लेकर पहुंचते है. 

मेले में गुड़ में बनी जलेबी बनाते फोटो: कबीर

कश्मीर और अन्य जगहों से पहुंचे वस्त्र व्यापारी मेले की शान को बढ़ा रहे है. मेले में आकर्षक परिधानों की खूब बिक्री हो रही है. साथ ही ठण्ड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े भी बिक रहे है. मेले में प्रत्येक साल कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों के व्यापारी पहुंचते है. हथकरघा, खादी के परिधानों की भी खूब मांग है. 

मेले में कुटीर उद्योग, बांस आदि शिल्प कला के सामानों की दुकानों पर मिलने वाले सामानों को सैलानी खूब पसंद कर रहे है.

सोनपुर मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग से परिचय करा रहा है. देश दुनिया के लोगों को भारत की परंपरा और संस्कृति को जानने का एक अवसर इस मेले के भ्रमण से मिल रहा है.

Dighwara: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा प्रखंड मुख्यालय के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने माइक्रो फाईनेन्स कंपनी के कलेक्शन एजेन्ट को गोली मार उसके पास से 70 हजार लूट लिए. घायल एजेन्ट वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र निवासी रविन्द्र महतो का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है.

बताते चलें कि प्रत्येक कंपनी का कलेक्शन एजेन्ट ग्रामीण महिलाओ से पैसा वसूल कर बाइक से शीतलपुर की ओर से दिघवारा शाखा जा रहा था तभी प्रखंड मुख्यालय के निकट एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार उसके पास से रूपये भरी थैला लेकर फरार हो गये. ग्रामीणां ने घायल को पीएचसी दिघवारा पहुँचाया जहाँ गंभीर स्थिति के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.