Chhapra: शहर में युवाओं ने गरीब-असहाय लोगो के बीच आधी रात में कम्बल का वितरण किया. ‘जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो’ सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं. इस प्रेरणा से युवा अपने स्वार्थ के लिए नही, राष्ट्र एवं समाज के लिए है. छपरा शहर जब सो रहा था, तब कुछ युवा सड़क के किनारे तो कभी किसी दुकान के नीचे सोए बुजुर्ग माता, पिता समान काप रहे व्यक्ति को कम्बल दे रहे थे.
कम्बल वितरण में युवा शक्ति को एक साथ लेकर चलने वाले IT CELL के कुमार भार्गव, युवा स्वमसेवक सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार मोदी, दिपक मद्देसिया, राजवीर राज, विजय राज, छोटू पांडेय उपस्थित थे.