Chhapra/Ekma : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक मांस व्यवसाई को लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

घटना बुधवार शाम की है जब मांस दुकानदार बाजार से घर लौट रहा था. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मांस विक्रेता खलील अंसारी एकमा सहाजितपुर सड़क होते हुए जा रहा था इसी बीच केशरी बाजार के समीप नहर पुल पर हथियार बंद बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसपर धावा बोलते हुए मोबाइल व नकदी लूटने का प्रयास किया.

मांस विक्रेता के शोर मचाने पर केशरी गांव के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे केशरी गांव निवासी विकास ठाकुर को गोली लग गयी. गोली लगने गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों व एकमा थाना पुलिस की मदद से घायल विकास ठाकुर को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहाँ उपचार के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी सहित मामले की जांच में जुट गए है.

Chhapra: सिवान शीतलपुर स्टेट हाइवे 73 पर अमनौर के खोड़ीपाकर खड़ग गांव के समीप अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गड्ढे में जमे बाढ़ के पानी में पलट गई.

कार में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सिवान के बसंतपुर निवासी रवि कुमार बताया गया है. जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया.

बुधवार की दोपहर घटी इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सिवान मलमलिया से पटना जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी चली गई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. विगत मंगलवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जटही पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा हाउसिग कॉलोनी निवासी अधिवक्ता बबुआनंद द्विवेदी का 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार द्विवेदी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार वह किसी मित्र के नया बन रहे घर को देखने के लिए जटही पोखरा के समीप गया था. वहा चारदीवारी पर चढ़कर वह पोखर की ओर देख रहा था तभी पोखर में जा गिरा. काफी प्रयास के बाद उसके शव को रात्रि में पोखर से बरामद किया गया. सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया.

वही मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में शौच करने गए एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई. वही गौरा ओपी क्षेत्र में भी शौच के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के तेजपुरवा तेनुआ गांव निवासी 78 वर्षीय त्रिभुवन ठाकुर के रूप में हुई. वे दो दिन पूर्व शौच के लिए घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे थे. उनका शव चंवर के पानी से बरामद किया गया.

वही भेल्दी थाना क्षेत्र में भी बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई है. वृद्ध की पहचान 75 वर्षीय साहेब सिंह के रूप में की गई है. अलग-अलग थाना की पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Mashrakh : मशरक – मलमलिया एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक कर रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक की भिड़ंत आमने सामने हो गई. जिससे एक ट्रक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया.

घायल चालक को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया.ट्रक चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा साई के 23 वर्षीय पुत्र रोजादीन के रूप में हुई.

मौके पर जेएच- 02 एल-9851 ट्रक चालक ने बताया कि डोरीगंज से बालू लेकर सिवान जिले के मलमलिया में बेचने जा रहा था.इसी बीच मशरक यदु मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने में सामने से आ रही बारह चक्का ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी और फरार हो गया. वही उप चालक बाल बाल बच गया.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के चकहन गांव निवासी मंजू देवी ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के अपहरण के आरोप में 3 लोगों को नामजद करते हुए 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंजू देवी ने अपने 14 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के अपहरण के आरोप मे 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी मे तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उपेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह, अभिषेक कुमार सिंह व मनु सिंह पिता उपेन्द्र सिंह के साथ साथ 4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.

मंजू देवी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सभी अभियुक्त  11 अक्टूबर को उनके घर आकर उन्हें गालियां देने लगे तथा उसके बेटे पर एक मोबाईल तथा पांच हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. उसके बाद से उनका बेटा लापाता है. इस सम्बंध मे थानाध्य्क्ष से उचित कार्यवाई करने तथा उसके पुत्र को ढूढने की बात कही है.

Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में मांझी पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त अभय नारायण शर्मा एवं रूप नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात सअनि. सीतालाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्ती में निकली थी. जिनमें प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमीषा के अतिरिक्त जवान अक्षय कुमार तिवारी, लाल बिहारी राय आदि शामिल थे.

रात्रि गश्ती के क्रम में हीं बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर खुर्द में अवैध रूप से एक गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उसके बाद पुलिस टीम ने सुबह करीब 5 बजे गांव को घेर कर एक मकान में छापेमारी कर दी. निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण जप्त कर लिया. वहीं कारीगर पिता व पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए.

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. उनसे कई अहम सुराग मिलें हैं. पुलिस के अनुसार विधान सभा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के लिए कई जगहों से हथियार के ऑडर मिले थे. जिसको लेकर दोनों बाप बेटे हथियार बनाने में जुटे थे. धंधे से जुड़े आपराधिक चरित्र वाले लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया है. मृतक के गर्दन पर वार कर हत्या की गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. उधर पुलिस इस मामले को जांच कर रही है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह शव मिलने की खबर पर लोग एकत्रित हुई. शव के सर, गर्दन पर तेज हथियार से वार किया गया है. जिसके कारण आसपास खून अधिक मात्रा में पसरा है.

लोगो का कहना है कि शव किसकी है यह पहचान नही हो पाया है.मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगी. शव के आसपास पत्तल और ग्लास पाए गए है जिससे कहा जा रहा है कि यहां पार्टी मनाई गई होगी. मृत युवक के हाथ भी बंधे है.

उधर शुक्रवार की अहले सुबह जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में सूचना दी गयी है. साथ ही हत्या क्यो और कैसे हुई इसकी भी तहकीकात की जा रही है.

Chhapra: शहर में बीती शाम से देर रात तक हुई बारिश ने आम से खास सबको पानी पानी कर दिया है. नगर निगम, जिला परिषद, नगर थाना, अभियंता जिला परिषद, डीडीसी आवास यहां तक कि जज कॉलोनी में भी जलजमाव की स्थिति है.जब ख़ास लोगों के कार्यालय से लेकर ऑफिस तक जलजमाव है तो आएम जनता कैसे अपनी जिंदगी के लिए जूझ रही है आप अन्दाजा लगा सकते है.

गरीबो के लिए बुधवार की रात कयामत की रात

बुधवार को शाम करीब 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश देर रात 2 बजे तक बरसी है. कभी कम कभी ज़्यादा ऊपर से आकाशीय बिजली की आवाज़ गरीब ने अपने सीने पर ही हाथ रख रात गुजारी है. सड़कों के किनारे रहने और अपना जीवन गुजार बसर करने वाले लोगों के लिए बुधवार की रात कयामत की रात थी.

डीएम, एसपी आवास से लेकर जज आवास की सड़क पर था एक फिट जलजमाव

रात के 10 बजे शहर के दरोगा राय चौक से लेकर, सदर अस्पताल, जिला अधिकारी आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, डीडीसी आवास, जिला परिषद अध्यक्ष आवास, नगर थाना, समाहरणालय, नगरपालिका चौक, जोगिनिया कोठी सड़क हर तरफ सड़कों पर एक फिट से ज्यादा पानी था.सदर अस्पताल में घुटना तक पानी

गुरुवार की सुबह कई आवासों, मुख्य सडकों से पानी निकल चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम, जिला परिषद आवास, डीडीसी आवास, नगर थाना, दरोगा राय चौक के साथ मुख्य रूप से छपरा सदर अस्पताल में घुटने तक पानी है. मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाने के लिए उसी घुटने तक पानी मे आने जाने को विवश है.

जलजमाव से सदर अस्पताल में संक्रमण का ख़तरा

सबसे ज्यादा विकट परिस्थिति सदर अस्पताल की है. जहां मुख्य द्वार के साथ परिसर में घुटने तक पानी है. इमरजेंसी वार्ड के सामने लबालब पानी मे ही मरीज आ रहे है. वही बगल के सुलभ शौचालय का पानी, मलमूत्र जलजमाव में घुलमिल गया है और परिसर में फैला है.सुबह सुबह ही जज कॉलोनी से पंप के सहारे निकला पानी

जज कॉलोनी से सुबह सुबह जलजमाव को हटाने के लिए पंप चलाया गया. लेकिन अस्पताल से जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन चिर निद्रा में सोई रही. 10 बजे तक ना अस्पताल के सफाई कर्मचारी थे ना नगर निगम के कर्मी जिससे कि जलजमाव हटाया जा सके पंप तो दूर की बात है.

बहरहाल चुनावी वर्ष में सड़कों पर जनता का सेवक बनने का दम भर रहे भावी जनप्रतिनिधि इस विपदा में नदारद है. 

 

मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अनुसंधान कर वापस आ रहे जमादार और चौकीदार गंभीर रुप से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस सड़क दुर्घटना में मशरख थाना में कार्यरत मुंगेर निवासी जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी घायल हो गए.

घटना को लेकर बताया जाता है कि जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी बाइक से खजूरी गांव में एक कांड के अनुसंधान से आ रहे थे. उसी बीच दुमदुमा शिव मंदिर के समीप एसएच 73 पर मवेशी को बचाने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने की वजह से गिर गयी. जिससे जमादार और चौकीदार दोनों घायल हो गए.

इसी दौरान जांच से लौट रहे डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा ने घायलावस्था में दोनों कर्मियों को देख उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ईलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Bihar: शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने पर 5 सितम्बर 2020 को बिहार के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर अपने प्रखंड, जिला और प्रदेश का नाम रौशन किया. इस पर बिहार सरकार ने भी सम्मान सभा का आयोजन करने और भारत सरकार द्वारा सम्मानित दोनो शिक्षकों को पटना सचिवालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह द्वारा शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मोमेंटो व बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा तीस हजार रूपये का चेक शिक्षकों को प्रदान किया.

शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करने पर बिहार के दोनो शिक्षकों को बधाईयां दी. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर्ता शिक्षकों मे बिहार के सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली बेगुसराय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता संत सहनी शामिल थे.

इन दोनो शिक्षकों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर, नालंदा व बेतिया के डीईओ को भी मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया.

विदित हो कि बिहार मे शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक कल्याण कोष मे सर्वाधिक राशि जमा कराने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के बिहार सरकार द्वारा सम्मानित करने की परंपरा रही है. लाक डाउन मे भी इन तीन जिला शिक्षा पदाधिकारीयों ने सर्वाधिक राशि जमा कराकर सम्मान प्राप्त किया. तीन शिक्षा पदाधिकारियो मे सारण के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रहे मनोज कुमार वर्तमान मे नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी है शामिल थे.

सारण के चैनपुर भैसमारा के शिक्षक श्री पाठक ने कहा समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चे ही हमारे विद्यालयो मे अधिक संख्या मे आते है, जिनको समाज के मुख्य धारा मे जोडने की जबाबदेही हम शिक्षकों पर अधिक होती है.
इसलिए बिहार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकांओ से आग्रह करते है कि यह सम्मान हमारा सम्मान नहीं बल्कि सूबे के पाॅच लाख शिक्षकों का सम्मान है. सभी गुणात्मक शिक्षण के लिए तन्मयता पूर्वक कार्य करते रहें. जिससे कि हर समुदाय और हर वर्ग के बच्चे आगे बढे और देश दुनिया मे नाम रौशन कर सकें. बिहार के हर जिले व प्रखंडो के हमारे शिक्षक भाई बहनों का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सके. सम्मान समारोह के अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग, पदाधिकारी व सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे.

Bihar: चलिए, इसबार हाजीपुर से पटना की यात्रा सड़क और ट्रेन की बजाए नाव यानी पानी वाले जहाज़ से करते है. तैयारी शुरू करिए नौका विहार का यह मौका जल्द ही मिलने वाला है.

हाजीपुर और पटना के बीच रेल एवं सड़क मार्ग के अलावे अब जल मार्ग से भी यात्रा किया जा सकेगा, बहुत ही जल्द गायघाट से हाजीपुर जाने वाले लोगों के लिए जहाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक माणिक साह नामक जहाज से यात्रियों के अलावा मालवाहक वाहनों को भी उस पार भेजा जाएगा. भारतीय अंतरदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार की है, जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

जहाज में एक साथ 200 पैंसेजर के बैठने की क्षमता हाेगी. जहाज में 200 यात्रियों के अलावा दो ट्रक, चार कार व एक दर्जन से अधिक बाइक को लेकर गंगा उस पार किया जा सकेगा.

प्राधिकरण के उप निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि जहाज आ चुका है. लेकिन इसका परिचालन कब से होगा, यह मुख्यालय से तय नहीं हुआ.

उप निदेशक के अनुसार एक पानी का जहाज़ “विवेकानंद जहाज” वाराणसी में भी पटना के लिए चलेगा.

Chhapra: यातायात व्यवस्था को लेकर सारण पुलिस द्वारा किया जा रहा प्रयास अबतक कारगर साबित नही हो सका है. वन वे ट्रैफिक, चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती, चौड़ी सड़कें होने के बावजूद आख़िरकार इस शहर को सड़क जाम से निजात नही मिल रही.

रविवार के बाद सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही शहर का मुख्य बाजार जाम से जूझता रहा. वन वे ट्रैफिक नियम वाली सड़कों से आई तस्वीर अपनी आपबीती खुद बयान कर रही थी.

नगरपालिका चौक से लेकर मौना चौक होते हुए गांधी चौक तक वन वे होने के बावजूद दोनों तरफ से वाहनों की कतार लगी थी. जाम इतना ज्यादा था कि इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर था. सड़कों के किनारे बाइक और चारपहिया वाहनों का अतिक्रमण इसकी प्रमुख वजह थी. साथ ही साथ वन वे ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले लोग हो इस जाम की समस्या को उत्पन्न कर खुद ही उसमें फंसे रहे. लेकिन इसके बावजूद सबसे ज्यादा दोष उनका कहा जा सकता है जो इस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सभी चौक पर खड़े थे.

आमजनता जाम से जूझ रही थी और वह सड़क किनारे अपनी ड्यूटी बजा रहे थे. वन वे ट्रैफिक में वाहनों का उल्टी दिशा से आखित कैसे आयी, बिना पार्किंग सड़कों पर गाड़िया क्यों खड़ी रही, यातायात व्यस्था को सुचारू रखने के साथ साथ इनसब कार्यो पर नज़र रखना भी उनकी जवाबदेही है.

शहर की सड़कों का हाल प्रतिदिन लगभग एक जैसा ही है. दिन चढ़ने के साथ शहर में भीड़ बढ़ती है, जिससे गाड़ियों की संख्या बढ़ती है इस बीच गाड़ियों को खड़ा करने के साथ एकदूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम लग जाता है जो धीरे धीरे बढ़ जाता है. हालांकि शाम होने के साथ यह जाम खुद ही समाप्त हो जाता है. लोग इससे जूझते हुए खुद ही रास्ता बनाकर आगे निकलते जाते है. लेकिन विधि व्यस्था वाले मूकदर्शक की तरह अपनी ड्यूटी बजाते है. कुछेक प्रयास भी करते है लेकिन इस समस्या को दूर करने के उपाय नदारद है. कमोबेश यह स्थिति पूरे शहर की है.