विभागीय पत्र पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, कहा अविलंब रद्द करें पत्र अन्यथा होगी तालाबंदी

Chhapra: राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव द्वारा शराब बिक्री और सेवन करने वाले का पता लगाने का कार्य शिक्षकों से कराने संबंधी पत्र का कड़ा विरोध शिक्षक संगठनों ने किया है. शिक्षकों ने अविलंब इस फरमान के लेटर को रद्द करने का आह्वान करते हुए सूबे में बंद स्कूलों को खोलने की मांग की गई.

शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां भी जलाते हुए सरकार के विरुद्ध नारे लगाए.

स्थानीय जिला स्कूल परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संगठन के सदस्यों द्वारा विभागीय पत्र का जोरदार विरोध करते हुए आदेश की प्रतियां जलाई गई. शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार के आलाधिकारी एसी कमरों में बैठकर उलुलु जुलूल पत्र निकालते है. शिक्षकों से पियकड़ो को पहचानने शराब बेचने वालों की जानकारी देने संबंधी पत्र पर शिक्षक संघ घोर आपत्ति जताते हुए इसे अविलंब रद्द करने की मांग करता है. शिक्षकों कलम के सिपाही है इनसे कलम से सम्बंधित कार्य लिया जाना चाहिए. आप विद्यालयों को सुचारू कीजिये शिक्षक पठन पाठन का कार्य करेंगे.

यह सरकार की विफलता का घोतक है कि सूबे में शराबबंदी अभियान फेल है. सरकार से लेकर डीजीपी और थानेदार से लेकर चौकीदार तक सबको मालूम है शराब कहा से आता है, कहा जाता है, कौन खरीददारी करता है, कौन बेचता है. ऊपर से नीचे तक सबकी मिलीभगत है इसमें निरीह कामजोर शिक्षकों को लगाकर उनकी अस्मिता सम्मान को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आह्वान किया कि आपके पास पूरा तंत्र है, प्रशासनिक से लेकर पुलिस महकमा है. उन्हें लगाइए उनके जमीर को जगाइए कि निस्वार्थ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर शराब और शराबी, शराब व्यवसाय को पूरी तरह से समाप्त करें.

श्री सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि अगर यह पत्र वापस नही होता है तो इस पत्र के खिलाफ स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी, आंदोलन के लिए शिक्षक तैयार है. शिक्षकों को सिर्फ पठन पाठन की जिम्मेवारी दी जाय.

Nagra : खैरा थाना क्षेत्र के साहिमपुर गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में करीब तीन लाख की अंग्रेजी शराब जप्त की. उक्त घर सूरज राउत के पुत्र मकर राउत का बताया जाता है. मिली सूचनानुसार खैरा थाना पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि साहीमपुर गांव के एक घर में अंग्रेजी शराब का बिक्री होता है. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के साथ टीम में परवेज आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह, सुमन्त कुमार, रोहित कुमार सहित बीएचजी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की तो उक्त घर से एक बड़े बक्से में अंग्रेजी शराब छुपा कर के रखा गया था. पुलिस टीम के पहुंचते ही घर के लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गए तथा पुलिस टीम द्वारा ट्रंक को चेक किया गया तो उसमें शराब पाया गया. जिसके बाद बक्से को उठा कर के खैरा थाना लाया गया.

कुल जप्त शराब विभिन्न ब्रांड का रॉयल स्टेज प्रीमियर विस्की 375 एमएल का 138 पीस,180 एमएल 34 पीस, 750 एमएल 13 पीस, मैक्डॉलस नम्बर वन विस्की 750 एमएल 10 पीस, 375 एमएल 3 पीस, इम्पीरियल ब्लू विस्की 375 एमएल 37 पीस, ब्लेंडर प्राइड 750 एम एल 3 पीस, बंटी बोधका 180 एमएल 37 पीस, 8पीएम फ्रूटी 180 एमएल 655 पीस कुल मिलाकर विभिन्न कम्पनियों के 216 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्ययक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर घर मे छापेमारी किया गया. जिसमे विभिन्न ब्रांड के 933 बोतल अंग्ररेजी शराब पाया गया है जो कि कुल 216 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब है साथ ही आगे की करवाई की जा रही है.

Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर खरौनी गांव स्थित एक भुसौल मे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के एसआई प्रमोद कुमार एवं एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर खरौनी गांव में छापेमारी की जहां एक भुसौल मे छिपाकर रखे गए 44 कार्टून में लगभग 387 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Chhapra: शराब की नशे में धूत होकर हंगामा मचा रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली निवासी रविरंजन तिवारी तथा पंकज तिवारी बताये जाते हैं.

मामले की प्राथमिकी एसआई अजय कुमार के बयान पर दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दोनों युवक नशे की हालत में बनियापुर बाजार स्थित पूल के निकट हंगमा कर रहे थे. जिससे राहगीर काफी परेशान थे.

मामले की सूचना राहगीरों ने स्थानीय थाने को दिया.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के दोनों युवकों में एल्कोहल की मात्रा पाया. जिसके बाद दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर थाने लाई.

Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने चकिया गांव में छापेमारी कर सोमवार की रात को 54 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सतजोरा बंगराघाट मुख्य मार्ग पर चकियां गांव के समीप एक मुर्गी फार्म के पीछे जमीन के गड्ढा खोदकर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है.

सूचना के आलोक में सोमवार देर रात प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे एवं शराब को बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मशरक पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 180 एमएल का 300 डिब्बा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.

इस मामले में चकियां गांव निवासी राजीव सिंह एवं कमलेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Manjhi: स्थानीय थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर के लालपुर से एक कार से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया. शराब कार की डिक्की में एक बोरी में छुपा कर रखी गई थी. थाना पुलिस ने कार चालक के साथ ही कार में सवार एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान छपरा साहेबगंज निवासी विजय जायसवाल और महिला की पहचान पटना सिटी थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी शिवजी राय की पत्नी सोनामति देवी के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात एएसआइ श्याम किशोर यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से शराब लाई जा रही है. जिसपर त्वरित करवाई की गई. जांच के दौरान एक कार को रोका गया तो चालक ने कुछ भी बताने से इन्कार किया, लेकिन जब तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बोरी में रखी गई शराब बरामद हुई. कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति को आमडाढ़ी के समीप छोड़ने की बात बताई गई थी. वही सोनामति ने अपना पता छपरा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मेरा काम सिर्फ इस बोरी को मुबारकपुर आमडाढ़ी पहुंचा देना था. इसके बदले में तस्कर मुझे तीन सौ रुपये देते.

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम को लगाए गए लॉकडाउन में आज से कुछ छूट दी गई हैं. इसमें एक छूट शराब की दुकानों को खोलने की भी है. आज देश के साथ-साथ दिल्ली (रेड जोन होने के बावजूद) शराब की दुकानें खुल गईं. दुकानें खुलने से पहले ही लोगों ने लंबी लाइनें लगा ली थीं. कुछ दुकानों पर सुबह होते-होते यह लाइन एक किलोमीटर तक पहुंच गई थी.

लोग बियर की पूरी पेटी लेकर जाता दिख रहे है. दारू लेने की होड़ ऐसे ही दिल्ली के दूसरे ठेकों पर भी दिखी.

Chhapra: गोरखपुर से छपरा ट्रेन से पार्सल किए गए 1440 अदद टेट्रा पैक प्रतिबंधित शराब रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा पकड़ा लिया गया. पकड़े गए शराब की कीमत 14 हज़ार रुपये है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्सल 55020 गोरखपुर छपरा सवारी गाड़ी से छपरा भेजा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पार्सल पैकेज को गोरखपुर में कैरी बैग बता कर बुकिंग करा छ्परा भेज गया था. आरपीएफ को पहले से इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रेन के छपरा आने के बाद आरपीएफ ने पार्सल पैकेजों की जांच की तो बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरमाद हुए.

आरपीएफ के रंजन कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम तक आरपीएफ ने पार्सलछुड़ाने वाले का इंतजार किया. लेकिन कोई पार्सल छुड़ाने नहीं आया. जिसके बाद आरपीएफ ने शराब की बोतलों को सीज कर लिया.

Manjhi: मांझी पुलिस जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही तस्करी में उपयोग होने वाली एक कार को भी जब्त किया गया है.
इस दैरान दो और तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गये.
गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार गांव निवासी स्वर्गीय राम जी सिंह का पुत्र भृगुनाथ सिंह बताया जाता है.

थानाघ्यक्ष अनुज कुमार पंडाये ने बताया कि जय प्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से आ रहे कार की सघन तलाशी ली. जांच के दौरान कार के अंदर से शराब बरामद की गयी. जांच के दौरान ही दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.
साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को कई तस्करों तथा शराब के कारोबारियों की जानकारी दी है. बरामद शराब की मात्रा लगभग 45 लीटर बतायी जाती हैं. ईस मामले में पकड़े गये तस्करके विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वाहन चेकिंग में लालू प्रसाद मल्लाह, शिव शंकर दुबे, विमलेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Chhapra/Masrak: मशरक थानाक्षेत्र में रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने DCM ट्रक पर लदे 6 हज़ार लीटर स्प्रीट बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक, खलासी और एक स्थानीय धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

स्प्रीट को ट्रक पर 30 ड्रम में चाय की कप के बीच छिपा कर रखा गया था. बरामद स्प्रीट की मात्रा 6 हजार लीटर है. पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के एटा निवासी चालक यमवीर सिंह खलासी हाथरस निवासी राजू कुमार और तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी विक्की उर्फ विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया है.

डोरीगंज: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है. यह देशी शराब एक पिक अप वैन में लादकर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान डोरीगंज पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान छपरा हाजीपुर मार्ग पर पिकप वैन से देशी शराब बरामद किया. जिसके बाद शराब के साथ साथ वाहन भी जब्त कर लिया गया. शराब की मात्रा 400 लीटर बताई गयी है. इस मामले में के व्यक्ति की गिरफ़्तारी भी हुई है. इस पिक अप वैन के साथ दो मोटर साइकलों को भी जब्त किया गया.

छपरा ने 270लीटर महुआ जब्त

इसके अलावें छपरा के बड़ा तेलपा से पुलिस ने 270 लीटर महुआ जब्त कर लिया है. इसे पोलीथिन में छुपकर 9 अलग अलग बोरो में रखा गया था. इसके अलावें मकर थाना में 10 लीटर देशी शराब के एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया.