नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम को लगाए गए लॉकडाउन में आज से कुछ छूट दी गई हैं. इसमें एक छूट शराब की दुकानों को खोलने की भी है. आज देश के साथ-साथ दिल्ली (रेड जोन होने के बावजूद) शराब की दुकानें खुल गईं. दुकानें खुलने से पहले ही लोगों ने लंबी लाइनें लगा ली थीं. कुछ दुकानों पर सुबह होते-होते यह लाइन एक किलोमीटर तक पहुंच गई थी.
लोग बियर की पूरी पेटी लेकर जाता दिख रहे है. दारू लेने की होड़ ऐसे ही दिल्ली के दूसरे ठेकों पर भी दिखी.
A valid URL was not provided.