Chhapra: गोरखपुर से छपरा ट्रेन से पार्सल किए गए 1440 अदद टेट्रा पैक प्रतिबंधित शराब रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा पकड़ा लिया गया. पकड़े गए शराब की कीमत 14 हज़ार रुपये है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्सल 55020 गोरखपुर छपरा सवारी गाड़ी से छपरा भेजा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पार्सल पैकेज को गोरखपुर में कैरी बैग बता कर बुकिंग करा छ्परा भेज गया था. आरपीएफ को पहले से इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रेन के छपरा आने के बाद आरपीएफ ने पार्सल पैकेजों की जांच की तो बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरमाद हुए.
आरपीएफ के रंजन कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम तक आरपीएफ ने पार्सलछुड़ाने वाले का इंतजार किया. लेकिन कोई पार्सल छुड़ाने नहीं आया. जिसके बाद आरपीएफ ने शराब की बोतलों को सीज कर लिया.