Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा-हाजीपुर रोड, छपरा बाईपास और छपरा गरखा रोड में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या हल करने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. बुधवार को श्री रूडी ने सारण समाहरणालय में बैठक कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से छपरा-हाजीपुर मुख्य पथ पर लगे वाले जाम की समस्या से जल्द से जल्द निपटाने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने छपरा बाईपास डोरीगंज रोड व छपरा गरखा रोड पर लगने वाले भीषण जाम से निपटने के लिए प्रशासन को कई निर्देश दिए.

जिसपर ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जल्द से जल्द इस समस्या से निपटने को लेकर विकल्प ढूंढने की बात कही. गौरतलब है कि आए दिन इन सड़कों पर भीषण जाम लगा रहता है. जिस से पटना जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम तो यह है कि स्कूल बस से स्कूल जा रहे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं. घंटों जाम में गाड़ियां रेंगती नज़र आ रही है. हर दिन डोरीगंज से कई कई किलोमीटर तक दोंनो तरफ से ट्रकों से की लाइन लगी रह रही है. इसके अलावा सारण को आरा से जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह सेतु पर भी लम्बा जाम लग रहा.

इस समस्या को देखते हुए सारण सांसद ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी रौशन कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Dighwara: सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी की पहल पर अब दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थानांतरण नहीं होगा. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया है.

रविवार को सांसद श्री रुडी से मिलने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे उनके आवास पर आये थे. इसी दौरान सांसद ने दिघवारा बाजार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थानांतरण से स्थानीय जनता को होने वाली असुविधा के बारे में बताया और स्वास्थ्य केंद्र को यथावत रखने का आग्रह किया. इसपर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने श्री रुडी को आश्वस्त किया कि पीएचसी को दिघवारा बाजार से ही संचालित किया जायेगा. साथ ही उसके उन्नयन के लिए भी उचित कदम उठाया जायेगा.

गौरतलब है कि दिघवारा बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलता है. जिसको प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सारण प्रमंडल के आदेश पर उक्त पीएचसी को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा था. नवनिर्मित भवन जिस स्थान पर था वहां आने जाने की सुविधा नहीं थी और जलजमाव भी था. मरीजों को वहां इलाज के लिए जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. पीएचसी के स्थानांतरण को लेकर स्थानीय नागरिकों ने विरोध करना शुरू कर दिया था.

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा स्थानीय रोगियों के इलाज का मुख्य केंद्र है. यहां दरियापुर, गड़खा, सोनपुर एवं छपरा सदर की कई पंचायतों के अलावा नगर पंचायत दिघवारा के 18 वार्डाे के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इसके स्थानांतरण से नागरिकों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी. अब इस पीएचसी को यथावत रखते हुए रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा.

 

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी ने सारण के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास सारण को देश के आदर्श जिला के रूप में स्थापित करने का है. इसके लिए सारण में विकास के विविध आयामों को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने छपरा से मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ की बात करते हुए कहा कि पहले जहां छपरा से मुजफ्फरपुर जाने के लिए चार से पांच घंटे लगते थे, वही इस पथ के निर्माण से अब 50 मिनट में यह दूरी तय की जाती है. इसके निर्माण से न केवल यातायात सुगम हुआ है बल्कि इसके निकटवर्ती ग्रामीणों को भी फायदा हुआ है और उनका आर्थिक, सामाजिक विकास संभव हुआ है. इससे कभी पांच हजार रुपये कट्ठा बिकने वाली उनकी भूमि अब पांच लाख रुपय कट्ठा बिक रही है.

सांसद ने बिजली पर चर्चा करते हुए कहा कि आज गुणवत्ता पूर्ण निर्बाध बिजली के मामले में भी सारण नम्बर एक है.
पहले जहां क्षेत्र में बिजली की किल्लत रहती थी वहीं. अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी 21 से 22 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है.

उन्होंने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तत्कालीन उर्जा मंत्री पीयूष गोयल की सूझबूझ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से संभव हुआ है.

उन्होंने बताया कि सारण में विकास के विविध आयामों पर काम हो रहा है. स्थानीय जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नाला हर क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है. इन सभी कार्यों की समय समय पर समीक्षा भी की जा रही है. यही कारण है कि हाल में मढ़ौरा छपरा पथ और गरखा पथ के निर्माण में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर निरीक्षण करने के लिए राज्य सरकार से टीम बुलाया गया था.

 

मढ़ौरा: शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मढ़ौरा में शिविर लगाकर 350 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस मौके पर श्री रूडी ने कहा कि इस योजना ने गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देकर जीवन का सबसे कीमती उपहार दिया है.

 

सारण में अबतक 1.75 लाख  गैस कनेक्शन बंटे

सांसद ने बताया कि बिहार में निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा वितरण में सारण प्रथम स्थान रखता है. अभी तक सारण में रिकॉर्ड एक लाख 75 हजार निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरित हुए है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शीला नाथ सिंह ने किया, जबकि संचालन सच्चिदानंद ओझा ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व विधायक लालबाबू राय, पूर्व विधायक मंटू सिंह प्रमुख वक्ता थे.

इस मौके पर सिविल एसडीओ, डीएसपी, नगर अध्यक्ष, सदर अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा में CSS कोष के अन्तर्गत राज्य सरकार के सहयोग से एक उत्कृष्ट न्यायालय के भवन का निर्माण होगा. इसकी प्रारंभिक कार्रवाई शुरू हो गई है. सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी द्वारा शहर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नये न्यायालय भवन के निर्माण का पहल अब साकार रूप लेने लगा है. न्यायपालिका के लिए आधारभूत संरचना, सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र प्रायोजित योजना (CSS) के तहत अब नये भवन का निर्माण होगा. इस बाबत विधि और न्याय मंत्रालय, न्याय विभाग के संयुक्त सचिव, जी आर राघवेन्द्र ने पटना उच्च न्यायालय के महा निबंधक बिधु भूषण पाठक को दिशा निर्देश जारी करते हुए एक पत्र भी जारी किया है.

विदित हो कि वित्तिय वर्ष 2017-18 के लिए सीएसएस कोष के तहत केंद्र ने 42 करोड़ 90 लाख की राशि राज्य के जिला न्यायालयों के बुनियादी ढांचे के संबंध में स्वीकृत की है. इसके तहत केंद्र 60 प्रतिशत राशि खर्च करेगा. जबकि राज्य सरकार को शेष 40 प्रतिशत राशि का खर्च उठाना है.

विदित हो कि सांसद रुडी की कई बार स्थानीय अधिवक्ता संघ के सदस्यों और स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और इसी दौरान दौरान ही अधिवक्ताओं ने सांसद को यह सूचना दी थी कि भवन जर्जर स्थिति मे है. जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. उन लोगों ने सांसद श्री रुडी से यह भी बताया कि अभिलेखों को सुरक्षित रखना भी मुश्किल हो रहा है. इसलिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नये भवन की आवश्यकता है, जिसमें अधिकतर दैनिक कार्य डिजिटल होंगे.

श्री रुडी ने इनकी पहल पर प्रयास शुरू किया, जिसका नतीजा है कि अब नये भवन के निर्माण की तैयारी हो रही है. उन्होंने बताया कि नया भवन पूरी तरह से डिजिटल होगा. नवनिर्मित न्यायालय भवन में नई तकनीक का उपयोग किया जायेगा. जिससे प्रकरणों का निराकरण त्वरित होगा और समय, पुलिस बल व व्यय भी बचेगा. इससे न केवल स्थानीय बल्कि दूर दराज से आने वाले लोगों को भी लाभ होगा. सांसद ने कहा कि न्यायालय के मौजूदा भवन के जर्जर होने और जगह की कमी से न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओें को होने वाली असुविधा भी दूर होगी. उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को कार्यस्थल पर बेहतर माहौल देने के लिये एक उत्कृष्ट भवन की आवश्यकता थी.

सांसद ने बताया कि समय-समय पर छपरा विधि मंडल के सदस्यों द्वारा लोकोपयोगी सुविधाओं के लिए भी पहल की जाती रही है. इनकी पहल पर ही यह प्रयास आज सफल हो रहा है.

 

 

Chhapra: शहर के बीचों बीच बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर का कार्यारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया 5 जुलाई को किया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण शहर के पुलिस लाइन से गांधी चौक, नगरपालिका चौक, बस अड्डा होते हुए दरोगा राय चौक तक किया जाएगा. फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर सारण संसद राजीव प्रताप रुडी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है.

विदित हो कि वर्ष 2016 में सारण के अमणौर में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में श्री रुडी ने केंद्रीय मंत्री से छपरा शहर के उपर डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की मांग की थी. इस परियोजना के लिए रुडी ने राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी तक से कई दौरे की मुलाकात की थी.
काफी जद्दोजहद के बाद सारण सांसद का प्रयास अन्ततः सफल हुआ और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव द्वारा संवेदक नियुक्त किया गया.
2014 के लोकसभा चुनावों के समय सांसद रुडी ने क्षेत्र की जनता से मुलभूत सुविधाओं को दिलाने का वादा किया था. सांसद अपने क्षेत्र की जनता से सड़क, बिजली, पानी, आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रीय विकास के किये गये अपने वायदे किये थे. इनमे कई वायदे पूरे भी हुए और कई पूरे हो रहे है.

इसी के तहत यह राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण भी होना है. श्री रुडी ने केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से बनने वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी पर अपनी खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव को धन्यवाद दिया और कहा फ्लाईओवर का निर्माण सारण के विकास की राह को और आसान बनायेगा. श्री रुडी ने बताया कि जब केन्द्रीय निधि से बनने वाली सड़को के लिए वे राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के समन्वयक के रूप में राज्य के दौरे पर आये थे तभी इस योजना की परिकल्पना की थी जो अब मूर्तरूप लेने जा रहा है.
ज्ञातव्य है कि वर्ष 2016 में श्री रुडी को केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केन्द्रीय सड़क निधि से बनने वाली सड़कों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के बीच समन्वयक बनाया था. इस दौरान जब श्री रुडी ने मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री से मुलाकात के दौरान इस योजना की जानकारी दी और इसे मूर्तरूप देने के लिए उनका सहयोग मांगा था.

बताते चलें कि वर्ष 2017 के फरवरी माह में श्री रुडी ने बिहार के तत्कालिन पथ निर्माण मंत्री एवं पदाधिकारियों के साथ विश्वसरैया भवन में बैठक की थी. उस दौरान बैठक में छपरा शहर के उपर से डबल डेकर के निर्माण के लिए 250 करोड़ रूप्या प्रस्तावित किया गया जो भारत सरकार के CRF के लिए भेजा जाना प्रस्तावित हुआ था. इसके बाद श्री रुडी ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से कई दौरे की मुलाकात की जिसके परिणामस्वरूप छपरा को राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर मिला है.

 

Chhapra: शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. छपरा शहर के विभिन्न मुहल्लों से जल निकासी की व्यवस्था को सुदढ करने के लिए सांसद ने नगर निगम के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें की. इन बैठकों में स्थानीय सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को शहर से जल निकासी की कई युक्तियां व उपाय बताये. अब सांसद के प्रयास ने रंग लाया है और छपरा शहर का प्रमुख इलाका प्रभुनाथ नगर सहित कई इलाकों की जल निकासी के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सांसद को सूचीत किया है कि उनके सुझाये गये जल निकासी के तरीकों के अनुसार जिला प्रशासन ने अपने मातहत कर्मियों को काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसी संदर्भ जिलाधिकारी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से सांढ़ा ढ़ाला तक ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी इरकान को प्रभुनाथ नगर, टांड़ी और सांढ़ा मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को सुधारने के लिए पीसीसी कलवर्ट का अविलंब निर्माण करवाने का आदेश निर्गत किया है. नवनिर्मित नाले को खनुआ नाला से जोड़ कर इन मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को हमेशा के लिए खत्म किया जायेगा.

इस संबंध में श्री रुडी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को जाममुक्त बनाने के लिए विगत वर्ष छपरा कचहरी से सांढ़ा ढाला तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था. निर्माण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे पहले से ही बने नाले से जल निकासी बंद हो गई थी. निर्माण कंपनी द्वारा नाले का निर्माण किया गया था पर गलत निर्माण के कारण आस पास के कई मुहल्लों को काफी परेशानी हो रही थी, पर अब नाला निर्माण के बाद इन क्षेत्रों में न बरसात में जल जमाव होगा और न ही प्रतिदिन की जल निकासी की परेशानी होगी.

साथ ही सांसद ने बताया कि छपरा शहर के अन्य कई इलाके भी जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण समस्याग्रस्त है. इसी संदर्भ में शहर के कुछ इलाकों की जलनिकासी वाले छोटे छोटे नालों को नखुआ नाला में मिलाये जाने का प्रस्ताव शीघ्र कार्यान्वित होने वाला है. नखुआ नाला की भी चौड़ाई और गहराई को बढ़ाकर इसका उन्नयन किया जायेगा.

विदित हो कि सांसद ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ जल जमाव वाले स्थान का निरीक्षण भी किया था और स्थानीय लोगों को इससे निजात दिलाने का आष्वासन भी दिया था. इस कार्य के लिए सारण के डीडीसी रोशन कुशवाहा का नोडल अधिकारी बनाया गया था. श्री रुडी के इसी प्रयास के फलस्वरुप जिलाधिकारी ने निर्माण कंपनी को इस संदर्भ में आदेष निर्गत किया है.

Chhapra: देश के कई राज्यों से अधिक जनसंख्या वाले सारण प्रमंडल में भी पासपोर्ट कार्यालय खोलने की पहल स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की है. उन्होंने विदेश मंत्रालय को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि इस प्रमंडल से काफी संख्या में लोग विदेश जाते है जिनका मुख्य उद्देश्य रोजगार और पर्यटन होता है. हर वर्ष हजारों लोग विदेश यात्रा पर विभिन्न कार्यवश जाते है. मालूम हो कि इस सन्दर्भ में श्री रूडी ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से पूर्ब में भी कई बार वार्ता की है.

विगत दिन स्थानीय लोकसभा सांसद रूडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिख अवगत कराया कि सारण प्रमंडल का मुख्यालय सारण जिला मुख्यालय के छपरा में है जो उनका निर्वाचन क्षेत्र भी है. इसके अंतर्गत सारण, सिवान और गोपालगंज जिले आते है. इसमें सिर्फ सारण जिला की जिनकी 2011 में 40 लाख थी. तीनो जिलों को मिलाकर सारण प्रमंडल की कुल आबादी 80 लाख से अधिक है जो देश के मेघालय और मिजोरम जैसे कई राज्यों से अधिक है. यहाँ की भोजपुरी संस्कृति के लोग पहले से ही दक्षिण अफ्रीकी देशों सहित सूरीनाम मोरिसस, ऑस्ट्रेलिया सहित अमेरिकी व यूरोपीय देशों में जाते आते है. अधिकतर लोग रोजगार के उद्देश्य से विदेश यात्रा करते है.

श्री रूडी ने विदेश मंत्री को आगे बताया कि सारण के लोग आज़ादी के पहले से ही संसार के कई देशों में भारतीय संस्कृति जे प्रचारदुत के रूप में अब भी याद किये जाते है. स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत करते हुए श्री रूडी ने बताया कि सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के हज़ारों लोग प्रति माह 100 से 175 किलोमीटर की दुरी तय कर राजधानी पटना के पासपोर्ट कार्यालय आने को बाध्य है. विदित हो की पटना पासपोर्ट कार्यालय पर भरी कार्य बोझ के कारण सारण प्रमंडल के लोग समयानुसार विदेश यात्रा नहीं कर पाते. इस कारण लाखो लोग आर्थिक क्षति भी झेलने को विवश है.

सारण में पासपोर्ट कार्यालय खुलने पर अन्य स्थानीय लोग और अधिक विदेश यात्रा के प्रति जागरूक होंगे, इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और लोगों को देश विदेश में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.

छपरा: ग्लोबल स्तर की तेज गति वाली इन्टरनेट की सुविधा अब सारणवासियों को उपलब्ध हो सकेगी. स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से ऐसा संभव होगा.

रेलटेल की नई ब्रॉडबैंड सेवा से छपरा भी अब प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया योजना से जुड़ जायेगा और सन 2022 में प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया की परिकल्पना को साकार करने में अहम सहयोगी होगा. इसके लिए केन्द्रीय दूरसंचार विभाग ने रेलटेल नेटवर्क से सहयोग लेते हुए सात करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी है.

सारण के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मुलाकात की. केन्द्रीय मंत्री रूडी श्री रूडी ने कहा कि इस सुविधा से छपरा भी दूरसंचार के क्षेत्र में अन्य महानगरों के जैसा समृद्ध हो जायेगा.

बैठक में भारत संचार निगम के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव, मंत्री के निजी सचिव कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.