छपरा में जल्द बनेगा डिजिटल न्याय भवन: रूडी

छपरा में जल्द बनेगा डिजिटल न्याय भवन: रूडी

Chhapra: छपरा में CSS कोष के अन्तर्गत राज्य सरकार के सहयोग से एक उत्कृष्ट न्यायालय के भवन का निर्माण होगा. इसकी प्रारंभिक कार्रवाई शुरू हो गई है. सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी द्वारा शहर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नये न्यायालय भवन के निर्माण का पहल अब साकार रूप लेने लगा है. न्यायपालिका के लिए आधारभूत संरचना, सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र प्रायोजित योजना (CSS) के तहत अब नये भवन का निर्माण होगा. इस बाबत विधि और न्याय मंत्रालय, न्याय विभाग के संयुक्त सचिव, जी आर राघवेन्द्र ने पटना उच्च न्यायालय के महा निबंधक बिधु भूषण पाठक को दिशा निर्देश जारी करते हुए एक पत्र भी जारी किया है.

विदित हो कि वित्तिय वर्ष 2017-18 के लिए सीएसएस कोष के तहत केंद्र ने 42 करोड़ 90 लाख की राशि राज्य के जिला न्यायालयों के बुनियादी ढांचे के संबंध में स्वीकृत की है. इसके तहत केंद्र 60 प्रतिशत राशि खर्च करेगा. जबकि राज्य सरकार को शेष 40 प्रतिशत राशि का खर्च उठाना है.

विदित हो कि सांसद रुडी की कई बार स्थानीय अधिवक्ता संघ के सदस्यों और स्थानीय अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और इसी दौरान दौरान ही अधिवक्ताओं ने सांसद को यह सूचना दी थी कि भवन जर्जर स्थिति मे है. जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. उन लोगों ने सांसद श्री रुडी से यह भी बताया कि अभिलेखों को सुरक्षित रखना भी मुश्किल हो रहा है. इसलिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नये भवन की आवश्यकता है, जिसमें अधिकतर दैनिक कार्य डिजिटल होंगे.

श्री रुडी ने इनकी पहल पर प्रयास शुरू किया, जिसका नतीजा है कि अब नये भवन के निर्माण की तैयारी हो रही है. उन्होंने बताया कि नया भवन पूरी तरह से डिजिटल होगा. नवनिर्मित न्यायालय भवन में नई तकनीक का उपयोग किया जायेगा. जिससे प्रकरणों का निराकरण त्वरित होगा और समय, पुलिस बल व व्यय भी बचेगा. इससे न केवल स्थानीय बल्कि दूर दराज से आने वाले लोगों को भी लाभ होगा. सांसद ने कहा कि न्यायालय के मौजूदा भवन के जर्जर होने और जगह की कमी से न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओें को होने वाली असुविधा भी दूर होगी. उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को कार्यस्थल पर बेहतर माहौल देने के लिये एक उत्कृष्ट भवन की आवश्यकता थी.

सांसद ने बताया कि समय-समय पर छपरा विधि मंडल के सदस्यों द्वारा लोकोपयोगी सुविधाओं के लिए भी पहल की जाती रही है. इनकी पहल पर ही यह प्रयास आज सफल हो रहा है.

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें