Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सारण के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के बीच है. इस सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में है. अब प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद है. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

58 प्रतिशत हुआ मतदान
सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इनमें सोनपुर- 63.6%, परसा- 62%, अमनौर- 57% मढ़ौरा- 56.8%, छपरा- 55.9% और गरखा- 53.55% मतदान हुआ. जो पिछली बार की तुलना में अधिक है.

सारण में ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

6 बजे तक 58.14 प्रतिशत
5 बजे तक 51 प्रतिशत
4 बजे तक 47 प्रतिशत
3 बजे तक 46 प्रतिशत
2 बजे तक 44 प्रतिशत
1 बजे तक 36 प्रतिशत
12 बजे तक 29 प्रतिशत
11 बजे तक 21 प्रतिशत
10 बजे तक 17 प्रतिशत
9 बजे तक 13 प्रतिशत

16 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
इस सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

EVM तोड़ा, बूथ पर झड़प
चुनाव के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक ने वोट करने के बाद EVM को पटक दिया जिससे EVM टूट गया. पुलिस ने EVM तोड़ने के आरोप में विजय हजरा नाम व्यक्ति को तुरत गिरफ्तार कर लिया.

वही दरियापुर में मतदान केंद्र पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना दरियापुर के बूथ संख्या 207 पर घटी. बताया जा रहा है कि राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट हुई. इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. हंगामे के बाद थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद सोनपुर के डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मतदाताओं स्थिति को नियंत्रित किया.

इसे भी पढ़े: सोनपुर में व्यक्ति ने तोड़ा EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतदान करने के लिए दिखा युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह
मतदान करने के लिए एक ओर जहाँ पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह में थे वही बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर वोट डाला. मतदान केन्द्रों और बुजुर्गों ने लोगों से वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील भी की.

उत्साह जीता गर्मी हारा
मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुँचकर कतार में लग गए थे. दोपहर के साथ ही तपती गर्मी बढ़ी इसके बावजूद वोटरों का उत्सान नहीं डिगा और वोटरों ने जमकर वोट किया.

रूडी ने अमनौर और चन्द्रिका ने परसा में किया मतदान 
भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर में मतदान किया. जबकि पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने परिवार संग परसा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

दिव्यांग मतदाताओं को मिली खास सुविधा
मतदान करने पहुँचाने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मुहैया कराया गया था. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को राहत हुई.

जिलाधिकारी ने आदर्श बूथ पर किया मतदान
सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आंबेडकर स्मृति भवन में बनाये गए बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी कतार में खड़े हुए और आम मतदाता के रूप में अपना वोट डाला.

छपरा में आदर्श बूथ पर लोगों के लिए कूलर, पंखा व पानी की सुविधा उपलब्ध, DM बोले उत्सव का है माहौल

इनकी किश्मत EVM में बंद
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी

4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी

5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी

6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल

7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी

8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी

9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय

10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय

11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय

12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है. सभी 45 वार्डों में कही पुराने चेहरों ने वापसी की है तो कही नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है.

चुनाव के परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही मतगणना स्थल जिला स्कूल के बाहर जुट गए थे. प्रत्याशियों में परिणाम जानने की उत्सुकता देखी गयी. मतगणना में सबसे पहले वार्ड 1 से लेकर 7 की मतों की गिनती शुरू हुई. सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर पहला परिणाम आया. जैसे जैसे परिणाम आते गए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. अबीर गुलाल ढोल नगाड़े की थाप पर समर्थक झूमते दिखे वही हार से कु छ समर्थकों में निराशा भी देखी गयी.

दोपहर 1 बजे तक सभी वार्डों के परिणाम घोषित किये जा चुके थे. जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र दिए गए.

छपरा: नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके है. सभी वार्डों के विजयी प्रत्याशियों की सूची यहाँ देखें.

यहां देखें नए प्रत्याशियों के नाम

छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक दिनभर पहुंचाएगा सबसे तेज, सटीक रुझान और नतीजे.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. नगर पंचायत चुनाव 2017 हेतु नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विधि व्यवस्था के संधारण हेतु चुनाव क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया गया है. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शक्ति से करें. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान 21 मई तथा मतगणना का कार्य 23 मई को निर्धारित है. नामांकन का कार्य 19 अप्रैल 2017 से 27 अप्रैल 2017 तक होगा जबकि समीक्षा की तिथि 28 एवं 29 अप्रैल को निर्धारित है. नामांकन वापसी की तिथि 2 मई को होगी एवं अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवेदन 3 मई को होगा.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा जनसभा तथा जुलूस का आयोजन किया जाएगा. इस क्रम में विधि व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना होती है, अतः आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का जनसभा, जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हेतु संबंधित अनुमंडलाधिकारी से पूर्णानुमति सुनिश्चित रूप से प्राप्त कर लें. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हेल्पडेस्क स्थापित करेंगे तथा किसी प्रकार की असुविधा होने पर उसकी सूचना दी जा सके.