पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा औड़िहार गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 27 मई 2022 को गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर –औड़िहार- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सी पी गुप्ता एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पकंज केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये देवरिया सदर, भटनी, इंदारा, मऊ, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया एवं सुरेमनपुर होते हुए छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-औड़िहार–छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग के लिये रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री शर्मा औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर दोहरीकरण समेत विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं माँझी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के निमित्त किमी सं 17/0 से 18/02 पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज संख्या 16 के एक्सटेंशन का गहन निरीक्षण किया, कार्य प्रगति की समीक्षा की और बरसात के पूर्व पाइलिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए छपरा पहुँचे. उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से गोरखपुर-औड़िहार – छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा – बलिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने औड़िहार –छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया.

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है. पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षित रेल संचलन, यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा तथा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, जिसके लिये रेलवे प्रशासन सतत् प्रयत्नशील है.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये गये नये प्रयासों के परिणामस्वरूप विगत दो वर्षों में कोई परिणामी दुर्घटना नही हुई. दुर्घटनाओं को रोकने के लिये महत्वपूर्ण कदम के रूप में बड़ी लाइन रेल खण्डों पर मानवरहित समपारों को समाप्त कर दिया गया है. जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में आशातीत कमी आई है. इसके साथ ही रोड ओवरब्रिज एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे का निर्माण कर मानवयुक्त समपारों को भी बन्द करने का कार्य प्रगति पर है. जिससे बेहतर संरक्षा एवं समय-पालन सुनिश्चित किया जा सके.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 644 समपारों को बन्द किया जा चुका है. वर्ष 2020-21 में कुल 115 समपारों को विभिन्न माध्यमों से बन्द किया गया. वर्ष 2020-21 में 91 समपारों को एल.एच.एस, 15 समपारों को डायवर्जन तथा 9 को डायरेक्ट क्लोजर द्वारा बन्द किया गया. वर्ष 2021-22 में कुल 100 समपारों को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से अभी तक 10 समपारों को बन्द किया जा चुका है.

इनमें से 03 समपारों को एल.एच.एस., 01 समपार को डायवर्जन, 02 समपारों को डायरेक्ट क्लोजर तथा 04 को आर.ओ.बी. का प्रावधान कर बन्द किया गया है. वर्तमान वित्त वर्ष में इज्जतनगर मंडल में 27, वाराणसी मण्डल में 45 तथा लखनऊ मण्डल में 28 समपारों को बन्द किया जायेगा. कुल 100 समपारों में से 08 को आर.ओ.बी., 27 को डायवर्जन, 03 को डायरेक्ट क्लोजर तथा 62 को एल.एच.एस. का प्रावधान कर बन्द किया जायेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इण्टरलाॅकिंग कर दी गई है. इसके साथ ही संरक्षा हेतु अन्य महत्वपूर्ण कार्य के रूप में टैक रिन्युवल के बैकलाॅक को पूरा करना, बेहतर अनुरक्षण प्रणाली का प्रयोग, बेहतर रोलिंग स्टाॅक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के 23 स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है तथा 04 स्टेशनों पर इसके लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है. महिला कोचों में यात्रा करने वाले अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के अन्तर्गत ‘मेरी सहेली‘ अभियान द्वारा इस वर्ष 12203 गाड़ियों में 4447 महिला रेलवे सुरक्षा बलकर्मियों द्वारा महिला यात्रियों को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है. इस अभियान के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर महिला कोच में पुरूष यात्रियों के अनाधिकृत प्रवेश में आशातीत गिरावट दर्ज की गई है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु 128 गाड़ियों की प्रतिदिन स्कोर्टिंग की जाती है. रेलवे पर किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सहायता हेतु बनाये गये यूनिवर्सल हेल्प लाइन नम्बर ‘139‘ पर शिकायतों का निस्तारण एवं यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस के माध्यम से भी रेलों पर अपराधों की रोकथाम एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

Chhapra: वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजीयार के साथ ट्रेन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के व्यवस्था को लेकर परिसदन में उच्चस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के लिए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप समुचित व्यवस्था कराई जा रही है.

सिविल सर्जन, सारण को आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करा लेने के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है. लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वाहन कोषांग गठित कर दी गयी है और जरूरी संख्या में छोटे-बड़े सभी प्रकार के बसों एवं वाहनों को रखने का निर्देश दिया गया है. छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में पंडाल लगाया जायेगा और लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी रखी जायेगी. स्टेशन पर उतरने से लेकर स्क्रीनिंग एवं बसों में बैठाने के समय तक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि व्यवस्था फूलप्रुफ रहेगी, ताकि कोई स्टेशन परिसर से निकल नहीं सके. डीआरएम विजय कुमार पंजीयार ने कहा कि रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय रहे इसके लिए अधिकारियों की एक व्हाट्सऐप ग्रुप बना ली जाय, ताकि सूचनाओं का भी शीध्र आदान-प्रदान किया जा सके.

डीआरएम ने कहा कि स्टेशन परिसर में पब्लिक ऐड्रेस की व्यवस्था रहेगी तथा सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि ट्रेन की दुसरी साईड से कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके. प्रत्येक बोगी से उतरने वाले गेट के पास भी सुरक्षा बल के जवान रहेंगे. यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा जाएगा और कतार बनाकर प्लेटफार्म से बाहर निकाला जाएगा. डीआरएम ने कहा कि किसी भी राजनेता को स्टेशन परिसर में नहीं जाने दिया जाय तथा मिडिया के लिए ब्रिफिंग की व्यवस्था बना ली जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेशन परिसर में राजनितिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मिडिया के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा डीपीआरओ को जरूरी निदेश दिया गया.

बैठक में डीआरएम और जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सीनियर कमांडेन्ट, आरपीएफ ऋषि पाण्डेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, सुरेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर समाहर्त्ता, सारण, डॉ गगन, सिविल सर्जन माधवेश्वर झा, निदेशक, डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, डीसीएलआर, सदर संजय कुमार, स्टेशन डायरेक्टर, छपरा जंक्शन संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Chhapra: छपरा से वाराणसी के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 15111/12 को रेलवे ने आज से 13 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार मंडुआडीह स्टेशन पर यार्ड में री मॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिस से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इस वजह से छपरा बलिया बनारस पैसेंजर को भी रद्द करना पड़ा है.

सेनानी- पवन एक्सप्रेस के मार्ग में परिर्वतन
इसके अलावें कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. जिसमें 12562/61 स्वतंत्रता सेनानी व पवन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इसके तहत 55131 छपरा- वाराणसी पैसेंजर को बलिया तक शार्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं 55132 वाराणसी-छपरा पैसेंजर, बलिया स्टेशन से ओरिजनेट होगी.

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने ठंड और खराब मौसम को देखते हुए 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2019 तक छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कई गाड़ियों की आवृत्ति में भी कमिंग की गई है. इससे पहले रेलवे कुछ ट्रेनों को पहले से निरस्त कर चुकी है.

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15 फरवरी तक आम्रपाली एक्सप्रेस(15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस) व 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस  पूरी तरह रद्द रहेगी. इसके अलावा गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715/16 किशनगंज-अजमेर ) को 15 फरवरी तक रद्द किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस समेत दो और ट्रेनों को रेलवे ने कर दिया रद्द

।

लखनऊ बरौनी भी कुछ दिन रहेगी रद्द

आम्रपाली एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस को रद्द करने के अलावें रेलवे में छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15205( बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस) को भी दिसंबर महीने में 25, 27, 29 व जनवरी महीने में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19 , 22, 24, 26, 29 एवम 31 जनवरी को निरस्त रहेगी. वहीं फरवरी महीने में 2, 5, 7, 9, 12, 14 को रद्द रहेगी.

वहीं लखनऊ से आने वाली 15204 लखनऊ -बरौनी एक्सप्रेस को रेलवे ने 26, 28, 30 दिसंबर व जनवरी में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी व फरवरी में 13, 6, 8, 10 13 एवं 15 फरवरी को निरस्त कर दिया है.

Chhapra: छपरा जंक्शन के रेलवे एक्सप्रेस गार्ड ए एच अंसारी को सेवा निवृति होने पर बुधवार को उन्हें गोल्ड मेडल देकर सममानित किया गया. यह सम्मान उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर रेल प्रबंधक पि सी जयसवाल ने दिया. बुधवार को मण्डल सभागार में समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया था.

इस अवसर पर का वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी , सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी , मण्डल वित्त प्रबंधक एवं कई कार्यालय कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प हार पहनाया और सकुशल सेवा निवृत्ति पर शेष जीवन की मंगल कामना करते हुए प्रशस्ति स्वरूप गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही सेवा निवृत्ति के काग़जात , परिचय पत्र एवं मेडिकल कार्ड आदि दिए गए.

‘ऐनुल’ बरौलवी एक मशहूर शायर भी हैं. लोगों के आग्रह पर उन्होंने अपने द्वारा लिखी गजल भी सुनायी. इन्होंने ने अपनी सेवा निवृत्ति पर लिखी ग़ज़ल

“अब ख़त्म हो गया ये मेरा रेल का सफ़र
किस्मत मुझे ले के चली अब दूसरी डगर”

अंत में सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘ऐनुल’ बरौलवी के सुखद , स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से कामना की.

Varanasi:शुक्रवार को वाराणसी कैंट अवस्थित उत्तर रेलवे के सामुदायिक हाॅल में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने रेलकर्मियों का “संरक्षा-सुरक्षा गोष्ठी एवं युवा सम्मेलन 2018” आयोजित किया. जिसमें बड़ी संख्या में उत्तर रेलवे तथा पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इसकी जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने दी.

कार्यक्रम के मुख्य अथिति एनएफआईआर, नई दिल्ली के महामंत्री डाॅ० एम राघवैया ने रेल कर्मचारियों को सम्बोधित किया. कहा कि”संरक्षा-सुरक्षा गोष्ठी एवं युवा सम्मेलन 2018″ का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार और रेल मंत्रालय पर दबाव बनाना एवं न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराना है. न्यू पेंशन स्कीम नए रेल कर्मचारियों एवं समाज के लिए एक काला कानून है जो समाज तथा नए रेल कर्मचारियों के लिए घातक है. रेलवे पर वन नेशन- वन पेंशन की माँग फेडरेशन उठाता रहा है. हमारा मुख्य उद्देश्य रेलवे का नीजिकरण बंद करना एवं सभी विभागों में खाली पड़े पदों को शीध्र भरना आदि है. 

साथ ही इस सम्मेलन को यूआरएमयू के महामंत्री सह एनएफआईआर के संयुक्त महामंत्री बी सी शर्मा , पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव , एनएफआईआर रमेश मिश्रा एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ , गोरखपुर के महामंत्री विनोद राय ने भी सम्बोधित किया.इस कार्यक्रम में छपरा से रेलवे के विभिन्न विभागों से 10 युवा ब्रिगेड के डेलिगेट्स एवं सैकड़ों पूर्वोतर रेलवे कर्मचारी संघ के सदस्य मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में इस सम्मेलन में भाग लिए. मुख्य रूप से एस आर सहाय , प्रेम नाथ सिंह , सोनाली कुमारी, अजय कुमार बेसरा, महेश कुमार माँझी, रंजय कुमार, प्रतिमा कुमारी, रविशंकर कुमार, आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे.

 

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 01 नवम्बर, 2017 से नई समय-सारणी लागू की जा रही है. नई समय-सारणी में पूर्व से चलाई गई नई गाड़ियों को शामिल किया गया है तथा कुुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. परिणामस्वरूप 21एक्सप्रेस गाड़ियों के संचलन समय में 485 मिनट की बचत की गई है एवं 21सवारी गाड़ियों के संचलन समय में 280 मिनट की बचत की गई है.

 

नई गाड़ी का संचलन

पूर्व में चलाई गई निम्न गाड़ियों को 01 नवम्बर,2017 से प्रभावी समय-सारणी में शामिल किया गया है
19041/19042 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
22419/22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस(सप्ताह में चार दिन)

13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
22323/22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस
22433/22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस

22427/22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन)
15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

19305/19306 इन्दौर-गुवाहाटी-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस

14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस (सप्ताह में पाँच दिन)

12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ियों के समय में परिवर्तन

12535 लखनऊ जं0-रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी
15036 काठगोदाम-दिल्ली उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस काठगोदाम से परिवर्तित समय 08.45 बजे चलेगी।
15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रामनगर से परिवर्तित समय 17.40 बजे चलेगी।
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से परिवर्तित समय07.10 बजे चलेगी ।
13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 14.10 बजे चलेगी ।
22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय17.20बजे चलेगी
12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली षिवगंगा एक्सप्रेस मंडुवाडीह से परिवर्तित समय 19.40 बजे चलेगी।

55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी छपरा से परिवर्तित समय 07.30 बजे चलेगी।

75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी डेमू गाड़ी गाजीपुर सिटी से परिवर्तित समय 08.05 बजे चलेगी ।

55030 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.05 बजे चलेगी ।
12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ गोरखपुर से परिवर्तित समय00.15 बजे चलेगी।
15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस एवं14009 वापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 02.40 बजे चलेगी ।

15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 03.50 बजे चलेगी ।

15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस एवं 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 04.20 बजे चलेगी ।
15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 12.35 बजे चलेगी ।

15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस,
15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं
12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.00 बजे चलेगी ।

15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 15.30 बजे चलेगी ।

12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 16.05 बजे चलेगी ।

13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.00 बजे चलेगी ।
12554 नई दिल्ली-बरौनी वैषाली एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 09.10 बजे चलेगी ।

15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस, 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस तथा 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 14.50 बजे चलेगी ।

15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर से परिवर्तित समय 22.15 बजे चलेगी।

75003 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय09.50 बजे चलेगी।

55043 गोरखपुर-नौतनवां सवारी गाड़ी गोरखपुर से परिवर्तित समय 18.20 बजे चलेगी।

75002 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी गोण्डा से परिवर्तित समय 02.40 बजे चलेगी।

55050 लखनऊ जं0-नकहा जंगल सवारी गाड़ी गोण्डा से परिवर्तित समय 10.50 बजे चलेगी ।

75004 बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी बढ़नी से परिवर्तित समय13.15 बजे चलेगी।

15020 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवा से परिवर्तित समय 14.35 बजे चलेगी।

11112 बलरामपुर-ग्वालियर सुषासन एक्सप्रेस बलरामपुर से परिवर्तित समय 11.55 बजे चलेगी ।

 

छपरा: थावे शक्तिपीठ में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब रेल के माध्यम से थावे पहुँच कर माँ थावेवाली के दर्शन किये जा सकेंगे.

छपरा-मशरख-थावे रेलखंड पर आमान परिवर्तन के बाद 13 अप्रैल से सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो सकती है. रेलखंड के उद्घाटन की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. फिलहाल इस रेलखंड पर मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सूत्रों की माने तो इस रेलखंड का उद्घाटन 13 अप्रैल को हो सकता है. जिसे लेकर छपरा कचहरी स्टेशन पर तैयारियां शुरू भी हो चुकी है. छपरा से मशरख-थावे रेलखंड पर फिलहाल मशरख तक ट्रेनें चल रही है. अब थावे तक भी यात्री इस रेलखंड से यात्रा कर सकेंगे. इस रेलखंड पर आने वाले स्टेशनों से यात्रा करने वालों को फिलहाल छपरा या सीवान से ट्रेनें पकड़नी पड़ती थी. लेकिन अब इस रेलखंड से भी कई लम्बी दूरी की ट्रेनें चलाने की रेलवे की योजना है.

छपरा: छपरा जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही Free Wi-Fi की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने बुधवार को छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कही.

जीएम ने कहा कि जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना मूल उद्देश्य है. इसके लिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्प्ले बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगाये गए है. 

प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.
प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                                                    Photo: Chhapra Today   

 जीएम ने जंक्शन परिसर, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफार्म, रनिंग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जीएम जंक्शन की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.    

लगेज स्कैनिंग मशीन का किया निरीक्षण

gm-8-copy
लगेत स्कैनिंग मशीन का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                Photo: Chhapra Today

जंक्शन पर यात्रियों के सामान की जांच के लिए लगायी गयी स्कैनिंग मशीन के निरीक्षण के दौरान जीएम ने तैनात पुलिस कर्मी से इसकी जानकारी ली. यात्री सुविधा को देखते हुए उन्होंने मशीन के आसपास रेलिंग लगाने का निर्देश दिया.        

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का किया उद्घाटन

जीएम ने छपरा जंक्शन पर बने मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का उद्घाटन किया. इस लांड्री की प्रतिदिन एक हज़ार बेड रौल धुलाई करने की क्षमता है. इस  लॉन्ड्री के माध्यम से छपरा से खुलने वाले ट्रेनों के यात्रियों को साफ़ बेड रौल मिल सकेंगे. gm-1-copy

यात्री ने GM से की ATVM में गड़बड़ी की शिकायत 

gm-10-copy
महाप्रबंधक से शिकायत करता युवक.                                                Photo: Chhapra Today

छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की गड़बड़ी की शिकायत एक यात्री ने महाप्रबंधक से की. यात्री ने बताया की मशीन में सब कुछ इंट्री के बावजूद टिकट नहीं निकला और रेल अधिकारीयों ने इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की. जिसके बाद जीएम ने तुरंत मशीन को ठीक करने के निर्देश दिए.   

यात्री से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का जाना हाल 

gm-7-copy

स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन के कार्यप्रणाली को लेकर जीएम ने जंक्शन पर मौजूद यात्रियों से फीडबैक भी लिया.   

निरीक्षण के दौरान डीआरएम् एसके कश्यप व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव मिश्र ने मंगलवार को छपरा ग्रामीण जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

GM ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि रेलवे क्रासिंग से जंक्शन तक सड़क के निर्माण को नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए. साथ ही जंक्शन पर दो और पांच नंबर लाइन को जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी लाइनों पर बिजली के ट्रैक्शन लगाने के निर्देश दिए ताकि ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म पर हो सके. 

निरीक्षण के दौरान GM के साथ डीआरएम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: जिले में रेलवे के माध्यम से विकास की नई परिभाषा लिखी जाएगी. ऐसी ही कुछ बात बीते सप्ताह केंद्रीय मंत्री एवं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही थी. हालांकि विकास के तमाम वादे काफी दिनों से किये जा रहे हैं पर नेताओं के भाषणों और रेलवे बोर्ड के द्वारा किये जा रहे लोक-लुभावन वादों और उसके क्रियान्वयन में हो रही देरी का खामियाजा यात्री अपनी जान जोखिम में डाल कर चूका रहे है. 

छपरा कचहरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के आभाव में यात्री आये दिन रेलवे ट्रैक से ही ट्रेन पकड़ने को विवश नजर आते हैं. छपरा जंक्शन से छपरा कचहरी होते हुए हाजीपुर की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को बिना प्लेटफॉर्म वाली ट्रैक पर ही लाया जाता है. जिससे यात्री ट्रेन के आने से पूर्व ट्रैक के अगल-बगल खड़े हो जाते है. इस दौरान अगर प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर भी यदि कोई ट्रेन आ रही होती है तो ऐसी स्थिति में यात्रियों में असमंजस की स्थिति हो जाती है और अफरातफरी भी मच जाती है.

रेलवे प्रशासन की नाकामी और स्थानीय व्यवस्था का परिणाम ही है कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है इसकी सूचना भी यदा-कदा ही दी जाती है. पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने भी छपरा में रेलवे के विकास से सम्बंधित तमाम योजनाओं की एक लंबी फेहरिस्त जारी की है, पर प्रतिदिन जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड चुप्पी साधे हुए है.

स्थानीय सांसद और रेल बोर्ड ने विकास के तमाम वादे तो स्थानीय जनता से किये है पर देखने वाली बात होगी कि उम्मीदों के इस दौर में आम यात्री कबतक जान हथेली पर रख यात्रा करते है.