Chhapra: छपरा जंक्शन के रेलवे एक्सप्रेस गार्ड ए एच अंसारी को सेवा निवृति होने पर बुधवार को उन्हें गोल्ड मेडल देकर सममानित किया गया. यह सम्मान उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर रेल प्रबंधक पि सी जयसवाल ने दिया. बुधवार को मण्डल सभागार में समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर का वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी , सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी , मण्डल वित्त प्रबंधक एवं कई कार्यालय कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प हार पहनाया और सकुशल सेवा निवृत्ति पर शेष जीवन की मंगल कामना करते हुए प्रशस्ति स्वरूप गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही सेवा निवृत्ति के काग़जात , परिचय पत्र एवं मेडिकल कार्ड आदि दिए गए.
‘ऐनुल’ बरौलवी एक मशहूर शायर भी हैं. लोगों के आग्रह पर उन्होंने अपने द्वारा लिखी गजल भी सुनायी. इन्होंने ने अपनी सेवा निवृत्ति पर लिखी ग़ज़ल
“अब ख़त्म हो गया ये मेरा रेल का सफ़र
किस्मत मुझे ले के चली अब दूसरी डगर”
अंत में सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘ऐनुल’ बरौलवी के सुखद , स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से कामना की.