Chhapra: रंगों का त्यौहार होली मंगलवार को छिटपुट घटनाओ के साथ संपन्न हो चुका है. देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर होली मनाने आये परदेशियों का जाना भी शुरू हो चुका है. बुधवार को सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली गाडियों में खड़े होने तक कि जगह नही दिख रही थी. वही सड़कों पर भी छोटी गाड़ियों की संख्या भी अधिक दिख रही थी.

जीविकोपार्जन के लिए देश के विभिन्न राज्यो में जाकर नौकरी करने वाले लोगों का हुजूम छपरा जंक्शन पर दिख रहा है. जक्शन से दोनों ही दिशाओं में जाने वाले लगभग सभी ट्रेन पूर्व से ही यात्रियों से भड़ी पड़ी है. इसके बावजूद भी लोग उसमें बैठ रहे है.

होली पर लगभग सभी अपने घर आते है. परिवार से मिलना और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाना समरसता का त्यौहार है. जिससे कोई अछूत नही रहना चाहता. होली के बाद अपने अपने गंतव्य को जाने के लिए जिन्होंने पूर्व में ही अपना टिकट कटा लिया है उन्हें कोई परेशानी नही है लेकिन जिनका टिकट कन्फर्म नही हो पाया है वह टिकट को टकटकी लगाए बैठे है. हालांकि वैसे यात्रियों की संख्या भी अधिक है जिन्होंने अभी टिकट लिया ही नही है. जिसका समाधान करीब 30 मार्च तक नही दिख रहा है.बहरहाल दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बस एक विकल्प साबित हो रहा है. लेकिन उसमें भी पूर्व आरक्षण के कारण एक से दो दिनों का समय लगने वाला है.

Chhapra: सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय योगिनियां कोठी, दहियांवा टोला, छपरा के प्रांगण में दिनांक 14 सितंबर को जॉब कैम्प लगाया जाएगा.

यह कैम्प नवभारत फर्टीलाईजर कम्पनी लिमिटेड पटना के द्वारा लगाया जाएगा. जिसमें 35 सेल्स रिप्रजेंटेटिव एवम 5 कृषि पदाधिकारी का चयन कर जॉब दिया जाएगा.

सेल्स रिप्रजेंटेटिव के लिए इंटरमिडीएट एवं कृषि पदाधिकारी के लिए कृषि स्नातक या स्नातक (विज्ञान) का होना जरुरी होगा. जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स एवम वायोडाटा साथ में लाना होगा. जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

Chhapra: शनिवार को भेल्दी रेवा रोड स्थित RSM ITI के 60 छात्रों को गुजरात की प्राइवेट कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी दी गयी. आरएसएम आईटीआई के निदेशक किशोर कुमार महतो ने बताया कि शनिवार को नरोडिया पाटिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा आईटीआई के छात्रों के लिए जॉब कैंपस लगाया गया. जिसमें 60 छात्रों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया.

इन छात्रों ने RSM आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन, फीटर सहित अन्य कोर्सों में डिप्लोमा किया था. गुजरात की कम्पनी में नौकरी मिलने के बाद सभी छात्र खुश दिखे. साथ ही निदेशक किशोर कुमार महतो ने छात्रों को नौकरी मिलने के बाद बधाई दी.