Chhapra: सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा द्वारा बताया गया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय योगिनियां कोठी, दहियांवा टोला, छपरा के प्रांगण में दिनांक 14 सितंबर को जॉब कैम्प लगाया जाएगा.
यह कैम्प नवभारत फर्टीलाईजर कम्पनी लिमिटेड पटना के द्वारा लगाया जाएगा. जिसमें 35 सेल्स रिप्रजेंटेटिव एवम 5 कृषि पदाधिकारी का चयन कर जॉब दिया जाएगा.
सेल्स रिप्रजेंटेटिव के लिए इंटरमिडीएट एवं कृषि पदाधिकारी के लिए कृषि स्नातक या स्नातक (विज्ञान) का होना जरुरी होगा. जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स एवम वायोडाटा साथ में लाना होगा. जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ने दी.