छपरा के दाउदपुर-दुरौंधा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया. इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह दाऊदपुर एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दुरौंधा -मसरख रेल खण्ड और इस खण्ड के महराजगंज एवं बसंतपुर रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज छपरा – दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे थे.

Chhapra: वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजीयार के साथ ट्रेन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के व्यवस्था को लेकर परिसदन में उच्चस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के लिए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप समुचित व्यवस्था कराई जा रही है.

सिविल सर्जन, सारण को आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करा लेने के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है. लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वाहन कोषांग गठित कर दी गयी है और जरूरी संख्या में छोटे-बड़े सभी प्रकार के बसों एवं वाहनों को रखने का निर्देश दिया गया है. छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में पंडाल लगाया जायेगा और लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी रखी जायेगी. स्टेशन पर उतरने से लेकर स्क्रीनिंग एवं बसों में बैठाने के समय तक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि व्यवस्था फूलप्रुफ रहेगी, ताकि कोई स्टेशन परिसर से निकल नहीं सके. डीआरएम विजय कुमार पंजीयार ने कहा कि रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय रहे इसके लिए अधिकारियों की एक व्हाट्सऐप ग्रुप बना ली जाय, ताकि सूचनाओं का भी शीध्र आदान-प्रदान किया जा सके.

डीआरएम ने कहा कि स्टेशन परिसर में पब्लिक ऐड्रेस की व्यवस्था रहेगी तथा सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि ट्रेन की दुसरी साईड से कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके. प्रत्येक बोगी से उतरने वाले गेट के पास भी सुरक्षा बल के जवान रहेंगे. यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा जाएगा और कतार बनाकर प्लेटफार्म से बाहर निकाला जाएगा. डीआरएम ने कहा कि किसी भी राजनेता को स्टेशन परिसर में नहीं जाने दिया जाय तथा मिडिया के लिए ब्रिफिंग की व्यवस्था बना ली जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेशन परिसर में राजनितिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मिडिया के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा डीपीआरओ को जरूरी निदेश दिया गया.

बैठक में डीआरएम और जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, सीनियर कमांडेन्ट, आरपीएफ ऋषि पाण्डेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, सुरेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर समाहर्त्ता, सारण, डॉ गगन, सिविल सर्जन माधवेश्वर झा, निदेशक, डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, डीसीएलआर, सदर संजय कुमार, स्टेशन डायरेक्टर, छपरा जंक्शन संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Chhapra/ Varanasi: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी- औड़िहार- गाजीपुर सिटी- बलिया- छपरा रेल खण्ड पर मंगलवार को वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा एक विशेष आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाया गया.

ट्रेन में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डा नीरज कुमार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओ एण्ड एफ अरविंद कुमार व वरिष्ठ पर्यवेक्षक शामिल थे.स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से रवाना होकर औड़िहार, नंदगंज, सैदपुर, भीतरी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा, पचरुखी स्टेशनों पर रुकते हुए सीवान तक गयी.

इस ट्रेन से चल रहे मंडल रेल प्रबंधक पंजियार ने कोरोना वायरस से जारी जंग में कर्मचारियों की तैयारी को देखा और जानकारी ली. साथ ही उन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे लाइन कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए फल, बिस्कुट, फेस मास्क, साबून, हैण्ड ग्लब्स और सेनिटाइजर वितरित किया.इस ट्रेन में उपस्थित मेडिकल टीम में डा नीरज कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें कोरोनॉ से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों को व्यवहार में लाने तथा सुरक्षित दूरी बनाकर अपना कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया.

इस अवसर पर थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के समाप्त होने पर संभावित परिचालन को चालू करने के लिए एवं मंडल में वर्तमान में चल रही मालगाड़ियों जो देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन कर रहीं है, इनके लिए कर्मचारियों स्वास्थ्य होना और पटरियों को सुरक्षित स्थिति में रखना आवश्यक है. यह कार्य मंडल के सभी स्टेशनों पर विभिन्न पदों पर लगातार कार्यरत कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पा रहा है. ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी टीम के साथ इन कर्मचारियों का संज्ञान लिया उनके स्वास्थ्य की जाँच कराई और उनसे औपचारिक भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया.

इनमें परिवहन का काम करने वाले लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, परिचालन, सिगनल, विद्युत /विद्युतीकरण एवं इंजीनियर के स्टाफ समेत गैंग मैन, सफाई कर्मी, गेट मैन, ग्रुप डी स्टाफ, रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने और आवश्यक सामग्रियों को पहुंचाने के उद्देश्य से यह आपातकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई.