लखनऊ: आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन आज तडके औरैया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कम से कम 40 लोगों के घायल होने की खबर है. गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरुप ने बताया कि आजमगढ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस देर रात करीब पौने तीन बजे औरैया के पाटा और अछल्दा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर पलटे , बालू भरे एक डंपर से जा टकरायी. इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे कम से कम 40 यात्री घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, कि कैफियत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव से एक डंपर टकरा गया, जिसकी वजह से डिब्बे पटरी से उतर गये. कुछ यात्रियों को चोटें आईं हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रुप से हालात पर नजर रख रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के आदेश दे दिये हैं.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरख रेलखंड पर मंगलवार से आमान परिवर्तन के बाद परिचालन शुरू हुआ. छपरा कचहरी से पहली ट्रेन को जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिली इस रूट पर परिचालन शुरू हो गया.

आमान परिवर्तन के लिए काफी समय से इस रूट पर परिचालन बंद होने से लोग परेशान थे. जो ट्रेन के पुनः शुरू होने से दूर हो गयी है. बहुप्रतीक्षित इस आमान परिवर्तन के कार्य को काफी ज्यादा समय लगने से इस क्षेत्र की जनता को ट्रेन की बजाये बसों का सहारा लेना पड़ता था. जो अब समाप्त हो गया है. इस रुट पर फिलहाल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया है. जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. 

8fa0c5d0-5619-47dc-bfca-1ec0716c57ad
पहली ट्रेन से यात्रा करते यात्री

पहली ट्रेन में सफ़र करने के लिए यात्रियों की संख्या कोई खास नहीं थी. लोगों का कहना था की रेलवे द्वारा ट्रेन को शुरू किये जाने की पहले सूचना नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. हालाकि परिचालन के शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया.

आमान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन के चालक रमेश कुमार और सह चालक रुपेश कुमार और  गार्ड प्रेमनाथ सिंह थे. इस अवसर पर पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के कहा कि पिछले 21 माह से आमान परिवर्तन के कारण  इस रूट पर परिचालन बंद था. आज गाड़ी के रवाना होने के बाद चालू हो गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.     

फिलहाल छपरा कचहरी से मशरख के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं 55181
छपरा कचहरी से प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे
खैरा से 6.37 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे
पटेरही से 6.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे
मढ़ौरा से 7.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे
शाम कौड़िया से 7.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे
08.00 बजे मशरख पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55182
मशरख से 8.45 बजे प्रस्थान कर
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे
शमकौड़िया से 9.07 बजे
अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे
मढ़ौरा 9.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 9.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे
खैरा से 10.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे
10.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55183

छपरा कचहरी से शाम 17.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे
खैरा से 17.36 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे
पटेरही से 17.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे
मढ़ौरा से 18.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे
शाम कौड़िया से 18.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 18.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे
19.00 बजे मशरख पहुँचेगी.
गाड़ी सं 55184
मशरख से 19.45 बजे प्रस्थान
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 20.00 बजे
शमकौड़िया से 20.06 बजे
अगोथर हाल्ट से 20.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे
मढ़ौरा 20.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.31 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 20.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 20.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.01 बजे
खैरा से 21.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.20 बजे
21.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

छपरा: सभी स्कूलों में इन दिनों गर्मी की छुट्टी हो चुकी है. बच्चे इन छुट्टियों में घुमने जाने को बेताब है. मगर इनकी बेताबी रेलवे की टिकट खिड़की पर जाकर दम तोड देती है. दिल्ली हो या मुंबई, कोलकत्ता हो या चेन्नई, नैनीताल या जम्मू काश्मीर या फिर शिमला-मनाली यहाँ तक की आसाम और टाटा-रांची तक की ट्रेन में वेटिंग टिकट ही मिल रहा है.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन में एक सी स्थिति है. शयनयान से लेकर एसी 1, एसी 2, एसी 3 हर श्रेणी में वेटिंग 100 तो किसी में यह संख्या 200 तक पहूँच चुकी है.

ट्रेन में बढ़ती  यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ माह पूर्व ही कई यात्रियों द्वारा टिकट लिया गया था. यह सोचकर कि वेटिंग कन्फर्म हो जायेगा लेकिन ऐसा नही हुआ. जिसके कारण बच्चे घर पर ही छुट्टियां मनाने को मजबूर है. हालाकि कई अभिभावकों ने तो अपने बच्चो की खुशियों के लिए तत्काल टिकट तक की व्यवस्था की थी लेकिन लेकिन इसमें भी कुछ लोग ही सफल हुए.