छपरा: शहर में आज सावन की पहली बारिश का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. लगभग 2 घंटे तक जम कर हुई बारिश से शहर के सभी सड़कों गलियों में जलजमाव हो गया. जलजमाव से निचले क्षेत्रों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया.    

rain 5
शहर के गुदरी बाज़ार में जलजमाव का नज़ारा

बारिश की वजह से शहर की नारकीय स्थिति ने नगरपरिषद की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बीते कई दिनों से बारिश ने शहरवासियों के साथ आँख मिचौली का खेल जारी रखा था पर आज सावन महीने के दूसरे दिन हुई मूसलाधार बारिश ने उमस और गर्मी से लोगों को खासी राहत पहुंचाई है.

rain
बारिश के बाद स्कूल से लौटते बच्चे

 

हालाँकि शहर के थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, सरकारी बाजार, नगरपालिका चौक, भगवान बाजार, थाना रोड, गुदरी बाजार जैसे इलाक़ों में जलजमाव और कचड़े से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा: कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में छपरा के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जाकिर नाइक का पुतला फूंका गया तथा पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया.

अमरनाथ यात्रा से लौट कर आये लोगों ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच एक मार्च निकाला जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद, जाकिर नायक मुर्दाबाद के नारें लगाए गए.

विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे श्यामबिहारी अग्रवाल ने बताया कि जब से बुरहान वानी आतंकी मुठभेड़ में मारा गया है तभी से अमरनाथ गए यात्रियों को बाधा पहुंचायी जा रही है. विगत 03 जुलाई को छपरा से अमरनाथ यात्रियों का जत्था गया था जिसमें बहुत से यात्रियों को गम्भीर चोटें आई है तथा महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से अमरनाथ की यात्रा सुरक्षित तरीके से कराने तथा यात्रियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की माँग की है.

इस विरोध प्रदर्शन में श्याम बिहारी अग्रवाल, पप्पु चौहान, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार रिबाॅक , विकास कुमार, नन्दु महतो, मुन्नू सिंह, मोहन जी, लाल बाबु राय, रितेश कुमार, हेमन्त कुमार, मन्टु बाबा, अजय राय, किशन गुप्ता, बासुकी, संजय प्रसाद, संदीप कुमार, गुड्डू कुमार, उदय शर्मा आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

छपरा: पटना के कारगिल चौक पर पाकिस्तान और जाकिर नाइक के समर्थन में लगे नारों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई ने शहर के नगरपालिका चौक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री आशुतोष कुमार ने बताया कि पटना में पाकिस्तान के समर्थन में खुलेआम नारेबाजी की जाती है और बिहार सरकार इसपर कोई भी कारवाई नहीं कर रही है.  इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिहार के साथ-साथ पूरे देश में विरोध -प्रदर्शन कर रहा है. अगर देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जल्द करवाई नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को जल्द ही उग्र रूप देगा.

इस विरोध प्रदर्शन में आकाश कुमार, राजा कुमार, आकाश मोदी, प्रतिक कुमार समेत विद्यार्थी परिषद् के कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

छपरा(कबीर अहमद):  शहर में नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज इन दिनों युवाओं के सेल्फी लेने का केंद्र बन गया है. शहर के इस पहले रेल ओवर ब्रिज के बनने की प्रतीक्षा कर रहे लोग अब इसपर घूमने से अपने को रोक नहीं पा रहे है. फिलहाल, इस ओवरब्रिज को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है फिर भी लोगों ने बाइक, साईकिल और पैदल इस पर घूमना शुरू कर दिया है.

जब छपरा टुडे की टीम ने इस ओवरब्रिज जायज़ा लिया तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और नौजवान सभी के चेहरे की मुस्कान ही सब बयां कर रही थी. कोई सेल्फी लेता दिख रहा था तो कोई ब्रिज पर चल रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहा था. लोगों का कहना था कि पुल बन जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फंसे रहने वालों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा. जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग पार कर स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती थी जो अब ओवरब्रिज के बन जाने से समाप्त हो गयी है.

इसे भी पढ़े: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

वीडियो में देखे क्या कहा लोगों ने

आपको बता दें कि शहर के पहले रेल ओवरब्रिज को बनाने में लगभग 3 सालों का वक्त लगा है. इसके निर्माण से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फसने से छुटकारा मिलेगा. हालांकि इस ओवरब्रिज का फिलहाल विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है.

छपरा: चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों को सामत आने वाली है.

बिजली विभाग द्वारा शहर में युद्ध स्तर पर कवर वायर से कनेक्शन दिया जा रहा है. जिससे कि बिजली चोरी समाप्त हो जाएगी. प्राईवेट किये जाने के बाद बिजली कंपनी ने शहर के सभी क्षेत्रों में कवर तार लगाना शुरु किया और  कनेक्शन देने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी. बावजूद इसके कई क्षेत्रों में यह प्रक्रिया बाकी रह गई थी. जहां के लोग बिना कनेक्शन बिजली जलाया करते थे लेकिन अब यह समाप्त होने वाला है.

कनेक्शन जोड़ने के दौरान विधुत आपूर्ति बंद है. आपूर्ति बंद होने से गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हैं.

 

फोटो: गूगल

छपरा: रोटरी क्लब सारण के सत्र 2016-17 के प्रथम दिन की शुरुआत स्वच्छ भारत अभियान के साथ प्रारम्भ किया गया. रोटरी सारण के सदस्यों द्वारा अजय कुमार की अध्यक्षता में राजेन्द्र स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाकर स्टेडियम की साफ-सफाई की गई. इसके साथ ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया गया. वृक्षारोपण में अमरूद, महोगनी, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए. 

पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.
पौधारोपण करते स्थानीय विधायक समेत अन्य रोटरी सदस्य.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डा० सी. एन. गुप्ता, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, सोहन कुमार गुप्ता, चन्द्रकान्त द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, दीनानाथ, गोविन्द अग्रवाल, मो०चाँद, अजय गुप्ता, बासुकी, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, मो० तमीम, राकेश कुमार आदि ने स्वच्छ अभियान तथा वृक्षारोपण में सहयोग किया. rotary

वही दूसरी ओर रोटरी क्लब छपरा के नये सत्र 2016-17  का आरंभ स्वच्छता अभियान से हुआ. जिसके अंतर्गत रामराज्य चौक से लेकर मजहरुल हक चौक तक सड़क के दोनों तरफ सफाई की गयी.

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर प्रो. राकेश प्रसाद, प्रो एच.के वर्मा, डॉ सहनावाज़ आलम, सतेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अमर प्रकाश, सुनील शर्मा, जीनत मसीह सहित क्लब ले सभी सदस्य उपस्थित थे.

छपरा: सारण जिला की पत्रकारिता जगत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ.पहली बार सर्वसम्मति से सारण जिला पत्रकार संघ का गठन किया गया. कोर कमिटी के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित 51 सदस्यीय कार्यसमिति को आपसी सहमति से चयनित किया गया. हालांकि चयन प्रक्रिया के दौरान कुछ महत्वपूर्ण पदों को लेकर एक-दो सदस्यों के बीच दावेदारी की रस्साकसी देखी गई मगर पत्रकारों ने अपनी बुद्धिमता और अनुशासन का परिचय देते हुए एक सफल चुनाव संपन्न कराया.

विदित हो कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद से ही सारण के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा वेब मीडिया के पत्रकारों ने एकजुट होकर एक ज्वलंत आंदोलन को मूर्त रूप दिया था. आंदोलन के दौरान पत्रकारों की एकजुटता ही रही कि सबने मिलकर स्व.राजदेव रंजन के परिवार को सवा लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की.fb

आंदोलन के दौरान एक कोर कमिटी का गठन किया गया था जिसके प्रयास से ही आज ‘सारण जिला पत्रकार संघ’ का एक बार फिर से गठित किया जा सका है. SDJA2

स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आज हुई आम सभा के दौरान कोर कमिटी के संयोजक राकेश कुमार सिंह ने संगठन के अबतक के कार्यकलापों से सभा को अवगत कराया तथा डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने विषय प्रवेश तथा संगठन के प्रारूप को प्रस्तुत किया. आज की बैठक का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एच के वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन नदीम अहमद ने किया.

कार्यसमिति की पूरी लिस्ट

संरक्षक मंडल-

डॉ एच के वर्मा
डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव
सुशील कुमार सिंह
शैलेन्द्र शर्मा
ठाकुर संग्राम सिंह
विनोद तिवारी कर्ण
सत्येंद्र कुमार तिवारी
अरविन्द प्रताप सिंह
राकेश कुमार सिंह

अध्यक्ष:-

राकेश कुमार सिंह (द टेलीग्राफ)

उपाध्यक्ष:

शिवानुग्रह नारायण सिंह
राजेश कुमार पाण्डेय
अरुण कुमार सिंह
श्री राम तिवारी
वीरेंद्र यादव
गुड्डू राय
अखिल रंजन

महासचिव:

पंकज कुमार

संयुक्त सचिव:

शशिभूषण पाण्डेय
कमलाकर उपाध्याय
मनोज कुमार सिंह
दुर्गेश प्रकाश बिहारी
अनुज प्रतीक
राणा सिंह पिंटू
मनोरंजन पाठक
धर्मेन्द्र रस्तोगी
किशोर कुमार
सुरभित दत्त सिन्हा
संतोष कुमार गुप्ता

कोषाध्यक्ष:

देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

कार्यालय सचिव:

कबीर अहमद

प्रवक्ता:

नदीम अहमद

संगठन मंत्री:

जाकिर अली

अंकेक्षक:

राजीव रंजन 

fb

कार्यसमिति सदस्य:-

जितेंद्र कुमार पाण्डेय, राजू जायसवाल, तीर्थ राज शर्मा, नीरज प्रताप, राजू सिंह, सुहैल अहमद, राणा प्रताप सिंह, अरविन्द अनुज, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, संजय दिघवारवी, संजय कुमार ओझा, प्रभात किरण हिमांशु, मुकेश कुमार यादव, मुकुंद सिंह, अभय सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार पंडित, राजीव कुमार, राजेश उपाध्याय, मुकेश सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह, धनंजय कुमार, प्रमोद सिंह टुन्ना, अरविन्द तिवारी.

छपरा: बेहतर प्रबंधन तथा कुशल परिवहन योजना की तकनीक सीखने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी विदेश जायेंगे. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस दौरे हेतु बिहार से दो अधिकारीयों का चयन किया है, इस बाबत राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने लिखित पत्र के माध्यम से डीटीओ को यह जानकारी दी है.

डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा इस ट्रेनिंग हेतु दक्षिण-पूर्व एशिया के विभिन्न देशों के दौरे पर जाएंगे, भारत से कुल 45 अधिकारियों का चयन इस प्रस्तावित दौरे के लिए किया गया है.

छपरा(सारण) में परिवहन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में इस ट्रेनिंग से काफी मदद मिलेगी. विदेश के बेहतर प्रबंधन तकनीक को सीखने के बाद जिले में उसके प्रयोग के माध्यम से परिवहन तंत्र को सुचारू बनाया जाएगा.

छपरा: छपरा से पटना जाने वाला एक मात्र जुगाड़ू पुल पर पानी चढ़ गया है. बरसात के कारण नदी के जलस्तर में हुई बढोतरी के कारण यह पुल धीरेधीरे डुब रहा है. पुल पर पानी चढने से पूरी तरह यातायात बंद हो चुका है. अब दियरा क्षेत्र अकिलपूर में आने-जाने का एकमात्र साधन नाव ही बचा है.
जुगाड़ु पुल पर पानी चढने से छपरा से पटना जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ गई है. अब इस पुल से पानी हटने के बाद जब-तक उसे पूरी तरह से मरम्मत नहीं किया जाता तब-तक इस पुल पर आवागमन बहाल नहीं हो सकता. लेकिन मौसम विभाग के बरिश के अनुमान को  देखकर लगता है कि अब 2017 में ही इस पुल पर आवागमन बहाल होगा.
बताते चलें कि छपरा से पटना जाने के लिए दिघवारा नदी किनारे बास बल्ले की सहायता से छोटी नदी पर जुगाड़ पुल स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया. इस पुल के बनने से पटना की दूरी महज़ 55 किमी हो जाती हैं, अकिलपुर गांव होते हुए दानापुर लोग आसानी और सहजता से 30 से 45 मिनट में पहुंच जाते हैं लेकिन इस पुल को पार करने के लिए मोटरसाईकिल को 10 तथा  चारपहिया वाहन को 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ता है. अब इस पूल के उपर पानी चढ जाने से  हाजीपुर के रास्ते गाँधी सेतु पार कर पटना जाना होगा. जो राहगीरों के लिए बड़ी चुनौती है.

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महात्मा गाँधी सेतु के पुनर्निर्माण के लिए 1742 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी.

बिहार के महत्वपूर्ण पुलों में से एक महात्मा गांधी सेतु को पर वाहनों का काफी दबाव रहता है. पुल के पुराने होने के कारण पुनर्निर्माण के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है. अब इस पुल को चार लेन का बनाया जाएगा.

आपको बता दें कि महात्मा गांधी सेतु एशिया का सबसे लम्बा सड़क पुल है. इस पुल की कुल लम्बाई 5,575 मीटर है. वर्ष 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इस पुल का उद्घाटन किया था. नियमित रखरखाव के आभाव में पुल जर्जर होता चला गया. केंद्र सरकार के इस फैसले से इस पुल के सुनहरे दिन लौटेंगे.

श्रीहरिकोटा: भारत ने अंतरिक्ष में नई उड़ान भरी है. बुधवार को ISRO ने PSLV C-34 के माध्यम से रिकॉर्ड 20 उपग्रहों को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया.

PSLV के जरिये भारत, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया 20 उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनके कक्षा में स्थापित किया गया. इनमे 17 विदेशी उपग्रह शामिल है. इस यान का कुल भार 1288 किलोग्राम था.

फोटो: डीडी नेशनल

छपरा: रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के जागरूकता हेतु शहर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया.

इस अभियान का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह रैली मारूति मानस मंदिर से प्रारंभ हो कर थानाचौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौनाचौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक, हथुआ मार्केट, थाना चौक होते हुए पुन: मारूति मानस मंदिर पहुंची.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि साईकिल रैली के माध्यम से समाज में बढ़ते भ्रुण हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के प्रति लोगों के जागरूक किया गया.

इस साईकिल रैली के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओंगें तो बहू कहाँ से लाओगे, बेटी भार नहीं, है अधिकार, जीवन है उसका अधिकार, शिक्षा है उसका हथियार, बढ़ाओ कदम करो स्वीकार, बेटी है तो कल है, हर जंग में मुँह की खाओंगे अगर आज बेटी को ना अपनाओंगे, बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार, इन्द्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग का जैसे स्लोगन का प्रचार किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, मो०फहीम अहमद, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल,  संस्कार जायसवाल, अतुल जायसवाल, राहुल कुमार, मोहित पाण्डेय, असगर अली, रवि रंजन, आयुष राज, राजेश फैशन, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, डा०मदन प्रसाद, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.