श्रीहरिकोटा: भारत ने अंतरिक्ष में नई उड़ान भरी है. बुधवार को ISRO ने PSLV C-34 के माध्यम से रिकॉर्ड 20 उपग्रहों को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया.
PSLV के जरिये भारत, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया 20 उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनके कक्षा में स्थापित किया गया. इनमे 17 विदेशी उपग्रह शामिल है. इस यान का कुल भार 1288 किलोग्राम था.
फोटो: डीडी नेशनल
A valid URL was not provided.