Chhapra: जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि चिकित्सा से संबंधित कचरे का सही ढ़ग से प्रबंधन नही करने वाले चिकित्सा संस्थानों को दण्डित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अवशिष्ट नियमावली 2016 के तहत चिकित्सा से संबंधित कचरे का प्रबंधन करना है. इसके लिए सरकार द्वारा मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 को चिकित्सा संबंधी कचरे का प्रबंधन करने की जम्मेवारी दी गयी है. ये संस्था सभी चिकित्सा संबंधी संस्थानो से कचरे का कलेक्शन कर उसका प्रबंधन करेगी.

जिन संस्थानों से मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 कचरे का कलेक्शन करेगी उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर पर कलेक्शन हेतु भुगतान करना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक 150 चिकित्सकीय संस्थानों को चिन्हित किया जा चुका है परन्तु मात्र 49 संस्थानों से ही कचरे का उठाव हो पा रहा है बाकी बचे संस्थानों की जिम्मेवारी है कि वे मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 के कलेक्शन सेंटर को अपना कचरा दे अन्यथा उन्हें दण्डित किया जाएगा.

बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आईएमए के स्थानीय प्रतिनिधी, डॉ बी.के. श्रीवास्तव, मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 के प्रतिनिधी, मानस, छपरा के देवेश दिक्षीत एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के के सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में एक ओर जहाँ शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पैसे के आभाव में ससमय नहीं मिल रहे है. वही यहाँ कार्यरत कुछ कर्मियों को गलत तरीके से निर्धारित वेतनमान से अधिक वेतन का भुगतान किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

रविवार को शोध विद्यार्थी संगठन (आरएसए) के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन ने इस मामले को उजागर करते हुए लोकायुक्त से जांच की मांग की है. संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए निगरानी से भी जांच कराये जाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

शोध विद्यार्थी संगठन के  संयोजक विवेक कुमार विजय, कुणाल सिंह, सह संयोजक मनीष कुमार मिंटू, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू, जगदम
महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रणवीर सिंह, पृथ्वी चंद्र विज्ञान महाविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष
मनीष कुमार, काउंसिल मेंबर अभिषेक यादव, सोनू राय, पुनम कुमारी, छात्रा प्रमुख निधि, रोहिणी कुमारी, गौतम राय, राजकुमार सिंह, प्रवक्ता भूषण
सिंह ने पत्रकारों को बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने न्यायिक आदेश पर बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकेत्तर  कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना को लागू कर उसके आधार पर वेतन निर्धारण कर बकाया वेतन का भुगतान करने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया था. जिसके आलोक में जेपीयू के कुलपति ने कर्मचारियों के वेतन के निर्धारण के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी बनाई. इस कमिटी में प्राध्यापकों के साथ एक सहायक के रूप में कर्मचारी को भी सदस्य बनाया गया. जबकि नियमानुसार वेतन निर्धारण समिति में कोई कर्मचारी पूर्णतः सदस्य नामित नहीं हो सकता. जिसके द्वारा निर्धारित वेतनमान से अधिक वेतनमान निर्धारित किया गया और सदस्यों ने बिना जांच पड़ताल किये उस पर हस्ताक्षर कर दिए.

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 20.12.2000 के बाद नियुक्त कर्मचारी निम्न वर्गीय लिपिक कहे जायेंगे तथा उन्हें 3050-4590 का वेतनमान अनुमान्य है. 1 जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतनमान के तहत 5200-20200 तथा ग्रेड 1900 का वेतनमान अनुमान्य था लेकिन सुनियोजित तरीके से 20 दिसम्बर 2000 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को 4000-6000 से वेतनमान में वेतन निर्धारित कर उन्हें 1900 के बदले 2400 ग्रेड पे के आधार पर बकाया वेतन का भुगतान किया गया जो की घोर वित्तीय अनियमितता का घोतक है.

इस विषय पर बिहार सरकार ने कुलपति को पत्र भेजकर शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के सत्यापन हेतु अभिलेख भेजने का निर्देश जारी किया गया था. बावजूद इसके अभिलेख नहीं भेजे गए. उन्होंने इस मामले को उजागर करते हुए जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

आरएसए के इस बड़े खुलासे पर विश्वविद्यालय का पक्ष जानने के लिए विश्वविद्यालय पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया. समाचार प्रेषण तक उनसे सम्पर्क नहीं हो सका था.

Advertise with chhapratoday.com

Chhapra: अगर आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने की सोंच रहे हैं तो आपको कोटा या दिल्ली जाने की जरुरत नहीं. तैयारी के लिए छपरा में भी ऐसे संस्थान हैं जहां से छात्रों ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और सफल भी हुए है. छपरा में जेईई की तैयारी के लिए शारदा क्लासेज ज्वाइन करना आपके लिए बेहतर हो सकता है.

छपरा में रहकर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करना पहले आसान नहीं था, लेकिन शहर में ऐसे कोचिंग संस्थान खुलने के बाद छात्रों के लिए बड़ा अवसर मिला है. साल 2016 में इस कोचिंग संस्थान से पांच छात्रों ने ज़ेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. वहीं 2017 में इस संस्थान से पढाई कर मेंस क्वालीफाई करने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी होकर 10 हो गयी.

इस कोचिंग संस्था की सबसे बड़ी खासियत यहाँ के दो दो क्वालिफाइड टीचर्स हैं. सिद्धार्थ जिन्होंने 2006 में IIT कानपुर से भौतिकी मेऺ डुअल डिग्री कोर्स की है,छपरा के छात्रों में एक नई ऊर्जा भरने का काम किया है. साथ ही साथ वसुमित्र सिंह ने 2008 में आईआईटी क्लियर कर IISER पुणे से गणित में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की.

वसुमित्र बताते हैं कि छात्रों को सबसे ज्यादा पढाई के प्रति समर्पित होना जरुरी होता है. जरुरी नहीं की आप शहर या राज्य से बाहर जाकर ही तैयारी करेंगे. ये दोनों शिक्षक यहाँ के छात्रों में तैयारी के लिए एक माहौल बनाकर रखते हैं. छात्रों को बेहतरीन स्टडी मैटेरियल्स भी देते हैं साथ ही साथ पैरेंट सुपरविज़न का भी खास ध्यान रखते हैं.

एक तरह से देखा जाये तो छपरा में अब इन्जिनीरिंग की तैयारी करने को बाहर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. क्वालिफाइड टीचर्स के साथ तैयारी के लिए वो माहौल बनना यहाँ के छात्रों में एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. पिछले परीक्षाओं के रिजल्ट्स ने ये साबित कर दिया है की छपरा में रखकर आप IIT JEE जैसी परीक्षाओं को क्रैक कर सकते हैं. शारदा क्लासेज इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Advertise with chhapratoday.com

Chhapra: हरियाणा से शराब लाकर राज्य के कई जिलों में खपाने वाले अंतरजिला सफेदपोश शराब माफिया को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 40 ग्राम सोने की चेन, ब्रेस लेट, दो अंगूठी, एक अपाची बाइक और 5 मोबाइल बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में लगातार शराब लदे कंटेनर पकड़े जा रहे थे. जिसके अनुसंधान में पुलिस दो महीने से लगी थी. इसके माफिया को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. गुप्त सूचना मिली थी कि मशरख थाना क्षेत्र बनसोही मेन रोड के पास अवैध शराब मंगवाई जा रही है तथा शराब माफिया शराब की डिलीवरी का पैसा लेने आ रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने सीवान जिला के भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के अरुण सिंह उर्फ अनुरुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया ने पुलिस के समक्ष हरियाणा से शराब लाकर सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी आदि जिलों में फैले अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से खपाता था और करोड़ो का फायदा कमाता था. गिरफ्तार शराब माफिया पर सारण जिला समेत विभिन्न जिलों में 15 से अधिक मामले दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को सूचना दी गयी. जिसपर कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा ने पटना स्थित उसके फ्लैट लर छापेमारी कर 36 लाख रुपये नगद बरामद किए है. शराब के कारोबार में सम्मिलित इस बड़े माफिया के गिरफ्तार के बाद पुलिस को और भी जानकारी हासिल हुई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह, एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र व पूर्व एनएसएस समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वंयसेवको द्वारा सर्व प्रथम विश्वविद्यालय कैंपस में स्वच्छता अभियान चला कर पूरे विश्वविद्यालय के आंतरिक कैंपस को स्वच्छ एवं सुंदर बना बनाया गया.

जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवानंद महाराज कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति ए के झा, कुलसचिव सैयद रजा, एनएसए समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र, पूर्व एनएसए समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने बताया कि वर्तमान समय में एक नए भारत का निर्माण करना है तो स्वामी जी के बताए गए रास्ते पर चलना होगा.

तभी जाकर हम एक नव भारत का निर्माण कर सकते हैं. जहां ना कोई जात पात होगी ना कोई भेदभाव होगा. सभी लोग एक समान होंगे.

कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने अपने वक्तव्य मे सभी लोगो से राष्ट्र निर्माण में शामिल होने की अपील की.

इस अवसर पर मंच संचालन प्रो० सुधा बाला ने किया वही रमेश कुमार प्रोफेसर लाल बाबू ,अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, सुधीर कुमार, डॉ पूनम सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, प्रोफेसर उमाशंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी विनिता सिंह, एनएसएस स्वंयसेवक प्रीति कुमारी, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार, टिंवकल कुमारी, निधि कुमारी, समीक्षा, रंजीत भोजपुरिया, आर्य सत्संगी सिल्की कुमारी व अन्य ने भी अपने विचार रखे.

Chhapra: सदर अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थानीय एकता भवन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय, डीएसओ अनिल कुमार रमण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम में देश भक्ति गानों के साथ साथ सदाबहार नग़मों से कलाकारों ने समां बांधा. कार्यक्रम की शुरुआत में ही अनवर हुसैन ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ से लोगो का खूब मनोरंजन किया.

पटना से आये कलाकारों ने लोगों को अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को ठंड में भी कुर्सियों पर डटे रहने के लिए मजबूर कर दिया. कलाकारों द्वारा गाये जा रहे गानों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

इस मौक़े पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीसीएलआर सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह, डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के अवसर जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

दौड़ प्रतियोगिता को लेकर अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से 200 युवा धावक भाग लेंगे. सफल 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा.

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह करेंगे. दौड़ सुबह 7 बजे से इनई पुल से शुरू होकर सेंगर टोला होते हुए गौतम बाबा के मंदिर तक जाकर पुनः इनई पुल तक आएगी.

इसको लेकर हुई बैठक में नवलेश सिंह, राजा गुप्ता, आदित्य सिंह, विशाल कुमार, हर्षवर्धन सिंह, ओमप्रकाश बारी, रवि शर्मा, सुबोध शर्मा, रंजीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Chhapra: जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद स्व सुशील कुमार सिंह के सम्मान में आयोजित होने वाले बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन जेपीविवि के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह करेंगे.

जगदम कॉलेज में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आगामी 12 जनवरी को किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना पंजीयन 11 जनवरी तक करा सकते है. चार दिवसीय बैटमिंटन प्रतियोगिता का समापन 15 जनवरी को होगा. जिसमे सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

स्व सुशील कुमार सिंह स्मारक समिति के सचिव ब्रजकिशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, सत्यनारायण ठाकुर आदि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

Chhapra: जिले में बढ़ते ठंड के कहर से लोगों को राहत मिलती नही दिख रही है. बढती सर्दी का सितम लोगों पर जम कर कहर बरपा रही है. इसी बीच शहर में मंगलवार की रात कुछ छात्रों ने ज़रूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किया. इन्होने सड़क किनारे रात गुजरने वाले बुजुर्गों के साथ-साथ रिक्शे चालकों को भी कम्बल प्रदान किया. छात्रों ने शहर में विभिन्न जगह घूम-घूम कर कई ज़रूरतमंदों की मदद की, जो ठंड से ठिठुर रहे थे.

बताते चलें कि किसी निजी कोचिंग संस्था के शिक्षक द्वारा सहयोग से इन छात्रों ने कम्बल का वितरण किया है. ऐसा करने से  ज़रूरत मंदों को ठंड से थोड़ी राहत मिली होगी.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान की मांग को आत्मदाह का प्रयास कर रहे कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सामंजन कर्मचारी संघ के सह संयोजक प्रभुनाथ साह को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में आत्मदाह करने की सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में संघ के नेता प्रभुनाथ साह ने बताया कि कही से न्याय नही मिला तो अंत मे थक हार के सभी कर्मियों के हित में आत्मदाह करने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तथा राज्य सरकार के आदेश का अवमानना करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन सामंजन कर्मियों को 42 माह से कोई वेतन नही दे रहा है. जिससे कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वितीय व कानूनी सलाहकारों द्वारा न्यायालय के आदेश को गलत व्याख्या करने के कारण 130 कर्मियों के परिवार आज भुखमरी के कगार पर हैं. अंत मे कर्मियों के कल्याण को लेकर आत्मदाह का निर्णय लिया गया. इसके पूर्व कर्मियों द्वारा कुलपति समेत अन्य को पत्रों व अन्य माध्यमों से एक वर्ष से अपने पक्ष को रखते हुए न्याय की गुहार लगाया जाता रहा हैं.

मंगलवार को आत्मदाह के पूर्व ही पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर थाने ले गई उसके बाद उन्हें एसडीओ कार्यालय भेजा गया.

Chhapra: शहर को जलजमाव से निजात दिलाने का स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी का प्रयास अब रंग लाया है. छपरा शहर के विभिन्न मुहल्लों से जल निकासी की व्यवस्था को सुदढ करने के लिए सांसद ने नगर निगम के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें की. इन बैठकों में स्थानीय सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को शहर से जल निकासी की कई युक्तियां व उपाय बताये. अब सांसद के प्रयास ने रंग लाया है और छपरा शहर का प्रमुख इलाका प्रभुनाथ नगर सहित कई इलाकों की जल निकासी के लिए जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सांसद को सूचीत किया है कि उनके सुझाये गये जल निकासी के तरीकों के अनुसार जिला प्रशासन ने अपने मातहत कर्मियों को काम मे तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसी संदर्भ जिलाधिकारी ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से सांढ़ा ढ़ाला तक ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी इरकान को प्रभुनाथ नगर, टांड़ी और सांढ़ा मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को सुधारने के लिए पीसीसी कलवर्ट का अविलंब निर्माण करवाने का आदेश निर्गत किया है. नवनिर्मित नाले को खनुआ नाला से जोड़ कर इन मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति को हमेशा के लिए खत्म किया जायेगा.

इस संबंध में श्री रुडी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को जाममुक्त बनाने के लिए विगत वर्ष छपरा कचहरी से सांढ़ा ढाला तक ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था. निर्माण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे पहले से ही बने नाले से जल निकासी बंद हो गई थी. निर्माण कंपनी द्वारा नाले का निर्माण किया गया था पर गलत निर्माण के कारण आस पास के कई मुहल्लों को काफी परेशानी हो रही थी, पर अब नाला निर्माण के बाद इन क्षेत्रों में न बरसात में जल जमाव होगा और न ही प्रतिदिन की जल निकासी की परेशानी होगी.

साथ ही सांसद ने बताया कि छपरा शहर के अन्य कई इलाके भी जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण समस्याग्रस्त है. इसी संदर्भ में शहर के कुछ इलाकों की जलनिकासी वाले छोटे छोटे नालों को नखुआ नाला में मिलाये जाने का प्रस्ताव शीघ्र कार्यान्वित होने वाला है. नखुआ नाला की भी चौड़ाई और गहराई को बढ़ाकर इसका उन्नयन किया जायेगा.

विदित हो कि सांसद ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ जल जमाव वाले स्थान का निरीक्षण भी किया था और स्थानीय लोगों को इससे निजात दिलाने का आष्वासन भी दिया था. इस कार्य के लिए सारण के डीडीसी रोशन कुशवाहा का नोडल अधिकारी बनाया गया था. श्री रुडी के इसी प्रयास के फलस्वरुप जिलाधिकारी ने निर्माण कंपनी को इस संदर्भ में आदेष निर्गत किया है.

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुन्दर रखने के उद्देश्य से निगम के द्वारा कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में निगम के हर वार्ड में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है. निगम द्वारा गिला और सुखा कचड़ा के लिए प्रत्येक होल्डिंग को दो डस्टबिन दिया जा रहा है.

नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने खुद इन डस्टबिन को बांटा. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में हर नागरिक की भूमिका अहम् है. यदि सभी नागरिक शहर को स्वच्छ रखने में मदद करेंगे तो अपना शहर जल्द ही स्वच्छता में अव्वल होगा.

कैसे मिलेगा डस्टबिन

नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक होल्डिंग को यह डस्टबिन मिलेगी. इसके लिए मकान की अपडेटेड टैक्स रशीद को प्रस्तुत करना होगा. डस्टबिन नगर निगम से प्राप्त की जा सकती है.