Manjhi: स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में मांझी पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं इस मामले में संलिप्त अभय नारायण शर्मा एवं रूप नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

छापेमारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात सअनि. सीतालाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्ती में निकली थी. जिनमें प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमीषा के अतिरिक्त जवान अक्षय कुमार तिवारी, लाल बिहारी राय आदि शामिल थे.

रात्रि गश्ती के क्रम में हीं बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर खुर्द में अवैध रूप से एक गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उसके बाद पुलिस टीम ने सुबह करीब 5 बजे गांव को घेर कर एक मकान में छापेमारी कर दी. निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण जप्त कर लिया. वहीं कारीगर पिता व पुत्र गिरफ्तार कर लिए गए.

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. उनसे कई अहम सुराग मिलें हैं. पुलिस के अनुसार विधान सभा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने के लिए कई जगहों से हथियार के ऑडर मिले थे. जिसको लेकर दोनों बाप बेटे हथियार बनाने में जुटे थे. धंधे से जुड़े आपराधिक चरित्र वाले लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्र में जल जमाव ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित  किया है, कई इलाकों में हालत बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति है कि छपरा में जिन जिन-जिन इलाकों में जलजमाव नहीं होता था वह भी अब जलजमाव होने लगा है. सड़क पर कई इलाकों में 1 फीट से ऊपर बह  रहा है.

जिन इलाकों में जमा हुआ है वहां परेशान लोग अब घर बार छोड़कर दूसरे मुहल्लों में किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं, शहर के गांधी चौक से दक्षिण, प्रभुनाथ नगर समेत कई इलाकों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराए पर रहने लगे हैं. छपरा में भीषण जलजमाव ने हजारों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इन इलाकों में जीवन गुजारना कठिन हो गया है.

लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, छपरा के गांधी चौक से दक्षिण के इलाकों में बुरी स्थिति हो गई है, इलाके के कई परिवार घर बार छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराया पर रहने को मजबूर हैं,  जलजमाव के कारण आने जाने की समस्या हो रही है, साथ ही साथ लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ रहा है.

अभी भी कई लोग दूसरे किराए के घर की तलाश कर रहे हैं, ताकि जलजमाव से बने नर्क से उन्हें निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि अपना घर रहते हुए भी दूसरों के घर किराए पर रहना पड़ रहा है, लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को खूब कोस रहे.

Mashrakh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मशरख समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के बीच फलों का वितरण किया गया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के द्वारा मरीजों के बीच फलों का वितरण करने के साथ साथ उनका हालचाल पूछा गया. मशरख अस्पताल के एक एक वार्ड में जाकर मरीजों के बीच फल का पैकेट वितरण करने के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुचे अन्य सभी लोगों को भी फल का पैकेट दिया. इसके अलावे क्षेत्र के महादलित बस्ती में जाकर हर गरीब एवं असहाय लोगों व बच्चों के बीच फल एवं बिस्कुट वितरण किया गया.

पूर्व विधायक श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मशरक दक्षिण मंडल अध्यक्ष जमादार यादव, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विवेक नाथ तिवारी, नरेश मिश्र, अमरेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे.

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. आम जनता में इसके प्रसार को रोकने के जागरूकता के साथ साथ प्रशासन द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है.

गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नगरपालिका चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. शहर के नगरपालिका चौक पर चलाये गए अभियान में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर नियत धाराओं के तहत जुर्माना वसूला गया. साथ ही साथ उन्हें अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने का आग्रह किया गया.

जांच अभियान को देख राहगीरों में हड़कंप था. लोग जांच अभियानके शामिल पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों से बचकर भागते नज़र आये. वही कई ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क को पॉकेट में रखकर वाहन चलाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही मास्क लगाना शुरू हो गया.

जांच अभियान में सैकड़ों लोगों को बिना मास्क घूमने के लिए जुर्माना भरना पड़ा.

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

Chhapra: पृथ्वी दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के राजेंद्र सरोवर परिसर में वृक्षारोपण करके धरती को बचाने का सन्देश दिया. इस मौके पर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ते जा रहा है. यह एक चिंतनीय विषय है. इसका एकमात्र समाधान पेड़ों को संजोकर ही किया जा सकता है. एक पेड़ दश पुत्र के समान हैं. हमलोगों प्रत्येक आयोजन पर पौधा लगाना चाहिए.

इस दौरान रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की यह पहल स्वागत योग्य है. रोट्रेक्ट सारणसिटी के सदस्यों ने पृथ्वी दिवस के मौके पर शपथ लिया कि जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक सदस्य एक-एक पेड़ लगाकर अपने दिन की शुरूवात करेगें.

कार्यक्रम में रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कुमार कश्यप, मो आमिल, निरव कुमार, मो इरफान अंसारी, मो० साहेब, राजकुमार, ऐतेहशामुल हक, महताब आलम, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

Chhapra: बिहार राज्य के स्थापना दिवस पर 22 मार्च को जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस पर राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इस अवसर पर जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिनमे मुख्य रूप से मनन गिरि, रामेश्वर गोप, नारायण ग्रुप, कृष्ण मेनन आदि शामिल है.

यहाँ देखे मिनट टू मिनट प्रोग्राम

फाइल फोटो 

अमनौर: गंडक नदी के जल स्तर बढ़ने से सारण तटबंध के दियारा क्षेत्र परशुरामपुर में रिंग बांध टूट गया है जिससे परशुरामपुर, कुआरी, साहपुर में दर्जनों घर बाढ़ के चपेट में आ गए है. सभी बाढ़ पीड़ित किसी प्रकार घर से अपना सामान निकालकर छत पर रखे हुए हैं.

कुछ लोग सारण तटबंध पर आकर रहने को मजबूर हैं. बाढ़ आने की बात सुन सूर्योदय के समय ही प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, स्वास्थ्य टीम के साथ प्रभारी बी के चौधरी, प्रबंधक शिवकुमार पासवान, पीयूष कुमार, प्रमुख विश्वामित्र शर्मा, पूर्व प्रमुख सुनील राय, उप प्रमुख विक्की राय ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. स्वास्थ्यकर्मीयों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दवाइयां, ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराई गईं. इसके साथ ही दो ए एन एम् को सारण तटबंध पर नियुक्त किया गया है.

बी डी ओ वैभव कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सारण तटबंध से पानी अभी नीचे है, तटबंध अभी पूर्ण रूप से सुरक्षित है. दियारा क्षेत्र के जो गांव है वही बाढ़ के चपेट में हैं. आस पास के ग्रामीणों को भयभीत होने की जरुरत नही है.

 

छपरा: भाई बहन के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों को राखियाँ बांध रही है. रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. बहनें अपने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करती है. वही भाई बहनों की रक्षा के संकल्प लेते है.

ज्योतिष गणित के अनुसार सुबह 11.04 बजे तक भद्रा है. इसके बाद दोपहर 1:29 बजे से चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा. इस बीच 11:05 से लेकर दोपहर 1:28 तक यानि ढाई घंटे तक ही राखी बांधी जाएगी. भद्रा और सूतक के दौरान रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकता है. यह अशुभ होता है. हांलाकि चंद्रग्रहण रात 10.53 बजे से शुरू होगा जो मोक्षकाल देर रात 12.48 बजे तक रहेगा लेकिन इसका सूतक 9 घंटे पहले ही लग जाएगा.

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच का टॉस पत्रकार संघ ने जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी की. crick

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन का लक्ष्य रोटरी सारण को सौंपा.

जबाब में उतरी रोटरी सारण की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. रोटरी सारण ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके कारण यह फैंसी क्रिकेट मैच बराबरी पर ख़त्म हो गया. वही डब्लू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

(1) संतोष कुमार बंटी 29 रन
(2) कबीर अहमद 14 रन
(3) शिव कुमार 2 रन
(4) मनीष कुमार 9 रन
(5) नन्द लाल कुमार 1 रन
(6) किशोर कुमार 59 रन (नाबाद) कप्तान  डिक्लियर 
(7) कन्हैया कुमार 15 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(8) सुरभित दत्त 5 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(9) अमित कुमार 8 रन
(10) अमन कुमार 0 रन 
(11) शकील हैदर 0 (नाबाद)
अतिरिक्त 29

रोटरी सारण का स्कोर बोर्ड

(1) संजीत कुमार 3 रन
(2) अजय कुमार 4 रन कप्तान
(3) प्रमोद कुमार 1 रन
(4) राकेश कुमार 14 रन
(5) अजय कुमार 9 रन
(6) मुकेश कुमार 56 रन
(7) रमेश कुमार 32 रन
(8) मनोज कुमार 5 रन
(9) राजू कुमार 5 रन
(10) महेश कुमार 1 रन
(11) श्याम बिहारी अग्रवाल 2 रन (नाबाद)

अतिरिक्त 39 रन

ptr

इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद थे. 

app banner

भाई-बहन के प्यार के अटूट रिश्ते का त्यौहार पुरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है हिंदी फिल्मों से राखी के कुछ चुनिंदा नगमें.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है..


हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है एक दिन साल में….


इसे समझो न रेशम का तार भईया……

छपरा: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का अटूट त्योहार है. इस दिन का जहा बहन पुरे वर्ष भर इंतजार करती है. वही भाई भी इस त्योहार का इंतजार करते है. सावन मास की  पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व  बहुत ही खास होता है.

रक्षा बंधन को लेकर शहर में मिठाई बाजार पूरी तरह सज चूका है. छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने बुधवार को शहर के कई प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों का जायजा लिया. साथ ही रक्षा बंधन के अवसर पर बनाये गये  मिठाइयों की जानकारी ली.

RAKSHA
मिठाई दुकान पर खरीदारी करते लोग.

शहर के नगरपालिका चौक स्थित कुमार आइस पार्लर के प्रोपराइटर कुंवर जायसवाल  ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष रूप से कई तरह की मिठाइयां बनवाई गयी है.  ग्राहकों के सेहत के साथ साथ उनके बजट का भी ध्यान रखा गया है. जिससे की वह इस पर्व का भरपूर आनंद उठा सकें.

तरह तरह की मिठाइयों की हो रही है बिक्री.
तरह तरह की मिठाइयों की हो रही है बिक्री.

  रक्षाबन्धन के अवसर पर काजू और मावे से बनी मिठाईयों की ज्यादा मांग है. उन्होंने बताया कि त्योंहार को लेकर विशेष रूप से काजू केशर बर्फी बनाई गयी है. जिसका मूल्य 750 रूपये किलो निर्धारित किया गया है.

यहाँ देखे मिठाइयों के रेट

ड्राई फ्रूट लड्डू -850 रूपये किलो

काजू गजक – 800 रूपये किलो

काजू बादाम बर्फी – 800 रूपये किलो

काजू बर्फी -700 रूपये किलो

खोया अनुराग – 320  रूपये किलो

छेना बेल्ग्रामी गजक-320 रूपये किलो

क्रीम चौप – 260 रूपये किलो

कला जामुन -240 रूपये किलो

क्रीम जलजला -260 रूपये किलो

सुखा स्पंज – 240 रुपये किलो

छेना बालुशाही -240 रुपये  किलो