छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे व पूर्व मध्य रेलवे के दो महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच रविवार को आक्रोशित लोगों ने रेल सेवा को 7 घंटे तक बाधित रखा. कड़ी मशक्कत के सात घंटे बाद छपरा-सोनपूर रेलखंड पर  यातायात बहाल हुई . पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन व पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन अवरूद्ध होने से डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, छपरा टाटा एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस वहीं अप साइड की बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस प्रभावित  रही. जिसके कारण ट्रेनों में बैठे यात्री हलकान रहे. विभिन्न स्टेशनों पर इन ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को भी  परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सोनपुर व परमानंदपुर स्टेशनों के बीच गोविंदचक रेलवे गुमटी के निकट आक्रोशित लोगों ने पहले छपरा पटना मुख्य मार्ग को जाम किया फिर रेलवे ट्रैक से ट्रेनों को गुजरता देख रेल परिचालन को भी बाधित कर दिया. आक्रोशित लोगों ने छपरा-सोनपुर रेलखंड को 7 घण्टे तक बाधित रखा.  इस दौरान रेल प्रशासन ने अप बाघ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति   व वैशाली ट्रेन को जैसे ही सोनपुर से रवाना किया उसे देख जाम कर रहे लोग  और आक्रोशित हो गए और उन्होंने वैशाली एक्सप्रेस पर पथराव करना शुरूकर दिया. संध्या में परमानंदपुर से रवाना हुई पाटलिपुत्रा पैसेंजर पर भी लोगों ने पथराव किया जिससे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राईवर घायल हो गया. हालांकि रेल प्रशासन ने वैशाली एक्सप्रेस पर पथराव की घटना से इंकार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ पीड़ितों के बीच प्रशासन द्वारा राहत शिविर में राहत वितरण सही तरीके से नही किया जा रहा है. वही अधिकांश लोग बिजली की मांग को लेकर जाम करने पहुंचे थे. परमानंदपुर व आसपास के लोग प्रशासन की उपेक्षा के कारण आक्रोशित थे. काफी मशक्कत के बाद संध्या करीब 7:50 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. अप से पहली ट्रेन बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस जबकि डाउन से पहली ट्रेन बलिया सियालदह रवाना हुई .

छपरा(कबीर अहमद):  शहर में नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज इन दिनों युवाओं के सेल्फी लेने का केंद्र बन गया है. शहर के इस पहले रेल ओवर ब्रिज के बनने की प्रतीक्षा कर रहे लोग अब इसपर घूमने से अपने को रोक नहीं पा रहे है. फिलहाल, इस ओवरब्रिज को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है फिर भी लोगों ने बाइक, साईकिल और पैदल इस पर घूमना शुरू कर दिया है.

जब छपरा टुडे की टीम ने इस ओवरब्रिज जायज़ा लिया तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और नौजवान सभी के चेहरे की मुस्कान ही सब बयां कर रही थी. कोई सेल्फी लेता दिख रहा था तो कोई ब्रिज पर चल रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहा था. लोगों का कहना था कि पुल बन जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फंसे रहने वालों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा. जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग पार कर स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती थी जो अब ओवरब्रिज के बन जाने से समाप्त हो गयी है.

इसे भी पढ़े: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

वीडियो में देखे क्या कहा लोगों ने

आपको बता दें कि शहर के पहले रेल ओवरब्रिज को बनाने में लगभग 3 सालों का वक्त लगा है. इसके निर्माण से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फसने से छुटकारा मिलेगा. हालांकि इस ओवरब्रिज का फिलहाल विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है.

श्रीहरिकोटा: भारत ने अंतरिक्ष में नई उड़ान भरी है. बुधवार को ISRO ने PSLV C-34 के माध्यम से रिकॉर्ड 20 उपग्रहों को उनकी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया.

PSLV के जरिये भारत, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया 20 उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनके कक्षा में स्थापित किया गया. इनमे 17 विदेशी उपग्रह शामिल है. इस यान का कुल भार 1288 किलोग्राम था.

फोटो: डीडी नेशनल

छपरा: सूबे में पूर्णशराबबंदी कानून के लागू होने के बाद सारण पुलिस ने युद्धस्तर पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब का धंधा चला रहे कारोबारियों पर नकेल कसने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद इसके अवैध धंधेबाजों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को बिहार में शराब पीने और किसी भी रूप में इसका कारोबार करने वाले लोगों को सख्त सजा देने का निर्देश दिया है, इस बाबत कड़े कानून का भी प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी जिले में ऐसे कई धंधेबाज हैं जो गुप्त रूप से अवैध शराब निर्माण की भट्ठियां चला रहे हैं.

बीते दिनों पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले के दियारा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान पुलिस ने शहर के सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा क्षेत्र, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बिनटोलिया तथा रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलीया रहीमपुर इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी कर अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा दिया था.

पुलिस के द्वारा की गई इस सघन छापेमारी के बाद ऐसा लगा कि इन धंधेबाजों में इस करवाई का असर देखने को मिलेगा और अवैध शराब निर्माण पर काबू पाया जा सकेगा, किन्तु इस घटना के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद दिखे और इनके द्वारा फिर से गुप्त रूप से शराब निर्माण का धंधा चलाने की बात उजागर हुई.जानकारी मिलते ही पुलिस ने पुनः इन इलाकों में छापा मारकर भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब भी जब्त कर लिया.

पुलिस के कारवाई के बाद भी अवैध कारोबारियों के इस दुस्साहस को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके अंदर से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. पुलिस अवैध भट्ठियां तोड़ती है, धंधेबाजों को गिरफ्तार भी करती है,पर पुलिस के जाते ही फिर से अवैध निर्माण शुरू हो जाता है. पुलिस की करवाई और कड़े सजा के प्रावधान के बावजूद इन कारोबारियों में दहशत का ना दिखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये पुलिस की असफलता है या अवैध कारोबारियों का बेख़ौफ़ होना इस बात पर एक गंभीर विचार की आवश्यकता है, किन्तु ये बात भी तय है कि अगर पुलिस पूरी तन्मयता से निर्णय कर ले तो शराब के कारोबार पर 24 घंटों के अंदर लगाम लगाया जा सकता है. पुलिस सक्रीय है पर असली सफलता तभी मिलेगी जब ऐसे कारोबारियों को जड़ से ख़त्म किया जा सकेगा और शराब और उससे जुड़े धंधेबाजों में पुलिस का खौफ पैदा होगा.

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वावधान में जनक यादव लाइब्रेरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर शोभा यात्रा समिति से जुड़े सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया.

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में कार्यसमिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान करते हुए आगे भी शोभा यात्रा समिति के सौजन्य से शहर में भव्य शोभा यात्रा निकालने का संकल्प किया गया.
इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्यामलाल चौधरी को कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

कार्यक्रम में एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के अश्विनी गुप्ता, बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता, अरुण पुरोहित, अनिल कुमार सिंह, धनंजय कुमार समेत शोभा समिति के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

छपरा: रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के जागरूकता हेतु शहर में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया.

इस अभियान का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह रैली मारूति मानस मंदिर से प्रारंभ हो कर थानाचौक, नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौनाचौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक, हथुआ मार्केट, थाना चौक होते हुए पुन: मारूति मानस मंदिर पहुंची.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि साईकिल रैली के माध्यम से समाज में बढ़ते भ्रुण हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अभियान के प्रति लोगों के जागरूक किया गया.

इस साईकिल रैली के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी नहीं बचाओंगें तो बहू कहाँ से लाओगे, बेटी भार नहीं, है अधिकार, जीवन है उसका अधिकार, शिक्षा है उसका हथियार, बढ़ाओ कदम करो स्वीकार, बेटी है तो कल है, हर जंग में मुँह की खाओंगे अगर आज बेटी को ना अपनाओंगे, बेटी को मत समझो भार, जीवन का है ये आधार, इन्द्र धनुष से सजेंगे रंग, जब संग होगी बेटी की तरंग का जैसे स्लोगन का प्रचार किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर, मो०रिजवान, सिध्दार्थ अग्रवाल, मो०फहीम अहमद, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल,  संस्कार जायसवाल, अतुल जायसवाल, राहुल कुमार, मोहित पाण्डेय, असगर अली, रवि रंजन, आयुष राज, राजेश फैशन, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, डा०मदन प्रसाद, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

छपरा से सटे सीवान में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने ‘हिंदुस्तान’ अखबार के स्थानीय ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच और अपराधियों के गिरफ्तारी की कोशिशों में जुट गई है.

राजदेव की हत्या सीवान शहर में स्थित फल मंडी के पास की गई जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और पत्रकारों में काफी रोष है.