Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे का छपरा जंक्शन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिसड्डी साबित हो रहा है.जंक्शन के सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगे है, इसके साथ साथ लगेज स्कैनर भी लगया गया है जिससे कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामानों की जांच की जा सके.

बकायदा स्कैनर के लिए एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी की जाती है. लेकिन इसका प्रतिफल कुछ नही मिलता है. सुरक्षा कर्मी ड्यूटी बजा कर कोरम पूरा कर देते है और जंक्शन पर आने वाले यात्री अपने समानो के साथ बेरोकटोक आते और जाते है. ना ही उनके समानों को जांच होती है और ना ही यात्रियों की.

ऐसे में अतिमहत्वपूर्ण छपरा जंक्शन पर सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी किसी दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकती है.

स्टेशन की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज़ हुसैन ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा को लेकर 2 मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर लगाए गए है. यहाँ आने वाले यात्रियों को समानो की जांच के लिए जागरूक किया जाता है जिससे कि कोई भी आपत्ति जनक समान स्टेशन पर न जा सकें.

Chhapra: बीते 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे छपरा जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मचारी सुनील कुमार की हत्या के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने जंक्शन पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया.

ज्ञात हो कि छपरा जं० के पूर्वी केबिन के पास 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल और कुलेन्द्र भारती से रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने लूटपाट की और उन्हें चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान 11 जुलाई को घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. वहीं कुलेन्द्र भारती का इलाज चल रहा है. श्री भारती के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इस हत्या के विरोध में वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग गैंगहट ,छपरा में इस घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह एक विशाल प्रदर्शन किया गया. ए एच अंसारी ने बताया कि इस घटना से हम सभी आहत हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है और अपराधी अबतक गिरफ़्तार नहीं हुए. उन्होंने रेल प्रशासन और पुलिस के रवैये की घोर निंदा की. उन्होंने बताया कि ट्रैक मैन रात में ड्यूटी करने से भयभीत हैं. इनकी जान माल की कोई सुरक्षा नहीं है. इस घटना को संघ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के सामने रखेगा और पत्रक देगा.

रेल प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर उठाए सवाल:

कर्मचारियों का कहना है कि सहायक मंडल इंजीनियर ,छपरा घायल अपने कर्मचारियों को देखने तक नहीं गए. जबकि एक घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे छपरा के सभी ट्रैक मैनों में काफी रोष है. सभी कर्मचारी काफ़ी भयभीत  हैं.

प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी, शाखा मंत्री अजय कुमार बेसरा, शाखा अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्रेम नाथ सिंह, एम के सिंह, एस आर सहाय,दीपक दूबे, महेश कुमार मांझी, सुरेंद्र कुमार यादव, उमेश पंडित, वेद प्रकाश, उमा प्रसाद, रामनाथ मांझी, हरीश पांडेय, अजय कुमार, कल्लू राम,उमा शंकर,अरविंद कुमार,धनपाल सिंह, म०नसीरुद्दीन इत्यादि कर्मचारी नेता , रेल कर्मचारी और बहुत संख्या में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Chhapra: वाराणसी मण्डल का क्लास ए स्टेशन छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का खासा अभाव है. प्रत्येक वर्ष रेलवे को छपरा जंक्शन से सलाना 50 करोड़ से ज्यादा की आय होती है. फिरभी यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


जंक्शन परिसर में स्थित आरक्षण केंद्र पर 12 काउंटर बनाए गए है. लेकिन अमूमन इन 12 काउंटरों में से मात्र 2 काउंटरों को ही खोला जाता है. लोग घण्टों लम्बी कतारों में लगकर आरक्षण टिकट बनवाते हैं. सोमवार को मात्र 1 ही काउंटर खोला गया. जिससे टिकट बुक व कैंसिल कराने वालों की कतार और भी लम्बी हो गयी. जिसके बाद लोगों की परेशानियां और बढ़ गयीं. लोगों में अन्य कांउटर न खोले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. इसपर जब टिकट क्लर्क से बात की गयी तो उन्होंने साफ कह दिया कि मात्र 1 ही काउंटर खुलेगा आज.

क्लास A स्टेशन पर इस तरह की बदरंग सुविधाएं रेल प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं. जंक्शन पर रिसर्वशन केंद्र कई सालों से खुला है, लेकिन आज तक 2 से ज्यादा काउंटरों को नही खोला गया. अगर 12 में से 6 काउंटर भी खोल दिए जाएं तो लोगों की भीड़ भी कम होगी और उन्हें आसानी से टिकट भी प्राप्त हो जाएगा. लेकिन रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से यात्री आज भी परेशान हैं.

 

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन पर रेलवे गॉर्ड के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. छपरा जंक्शन स्थित डॉरमेट्री में समस्त गार्ड परिवार की ओर से यह विदाई एवं सम्मान समारोह श्री अंसारी के लिए आयोजित किया गया था. इस मौके पर मोहम्मद अयूब अंसारी को गार्ड मेल/एक्स० सह गार्ड बुकिंग प्रभारी के पद से जून 2018 में सेवानिवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी. इस असवर पर श्री अंसारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज ने भी उन्हें सम्मानित किया. 

कार्यक्रम का शानदार संचालन छपरा जंक्शन के गार्ड मेल/एक्सप्रेस सह मशहूर शायर ‘ऐनुल’ बरौलवी ने किया. ‘ऐनुल’ बरौलवी ने कार्यक्रम को उड़ान देते हुए अपनी ग़ज़ल “मिलकर करो विदा सभी अपने अयूब को, करना दुआ मिले खुशी अपने अयूब को,आए न इनकी ज़िन्दगी में ग़म कभी खुदा, हो रहमतें सदा तेरी अपने अयूब को” से कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल तथा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडलों के अधिकाधिक संख्या में गार्ड शामिल हुए. वहीं इस अवसर पर छपरा जंक्शन के सभी विभागों के रेलकर्मी , पर्यवेक्षक एवं अधिकारी इस समारोह में सम्मिलित हुए. गयी. कार्यक्रम में आय सभी कर्मचारियों ने श्री अंसारी के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.

अंसारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एलएम सिंह, एके सिंह, बीके पाठक, बृजेन्द्र कुमार, कन्हैया कुमार, एआर चौबे ,शीतल प्रसाद, बीएस त्रिपाठी, नसीमुर्र रहमान, प्रेम नाथ सिंह, एसआर सहाय, आई पी एफ, एफएम ई , रेलवे चिकित्सक आदि ने प्रकाश डाला.
इस समारोह में अशोक कुमार श्रीवास्तव, डी एम सिंह ,डी के सिंह,एस के श्रीवास्तव इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में ‘ऐनुल’ बरौलवी ने अपने शेर; “याद तेरी जब कभी भी आएगी, आँख भरकर इक नदी हो जाएगी,  ले के जाओ आज सबकी तुम दुआ,
बेबसी तुमको नहीं छू पाएगी” पढ़कर अयूब को दुआएँ देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की और.

छपरा/नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को बढाने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता ने नई दिल्ली में रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिले.

डॉ गुप्ता ने रेलमंत्रीसे छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के साथ साथ स्वचालित सीढ़ी को शीघ्र शुरू कराने की मांग की. इस के साथ ही उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया व छपरा जंक्शन जाने वाले सड़क की जर्जर हालत की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. डॉ गुप्ता ने रेलमंत्री ने छपरा के लोगो को इस समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की.

वही दूसरी ओर विधायक डॉ गुप्ता ने छपरा के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए भी केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात की व अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा.

 

छपरा: छपरा जंक्शन के नंबर एक नंबर प्लेटफार्म को लगभग 50 दिनों बाद एक बार फिर से ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है.

वाराणसी मंडल के “ए” श्रेणी में शुमार छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक को रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाशेबुल एप्रन के निर्माण कार्य के वजह से इस प्लेटफार्म को ट्रेनों की आवाजाही के लिए 50 दिनों के लिए बंद करना पड़ा था.

शनिवार को नंबर एक प्लेटफार्म से आम्रपाली एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और पुणे-दरभंगा, बरौनी ग्वालियर समेत कई ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान हुआ.

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नंबर एक प्लेटफार्म की रौनक भी बढ़ गयी है और ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद से यहाँ यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गयी है.

स्टालों पर पड़ा था बुरा असर:

प्लेटफार्म के बंद होने से यहाँ लगने वाले बुक स्टाल, व खाने पीने की चीजों को बेचने वालों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा था. इसके चालू होने के बाद इनके चेहरे पर भी खुसी देखी जा रही है.

होली के बाद इस प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट लगाने का भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

छपरा: छपरा जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही Free Wi-Fi की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने बुधवार को छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कही.

जीएम ने कहा कि जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना मूल उद्देश्य है. इसके लिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्प्ले बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगाये गए है. 

प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.
प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                                                    Photo: Chhapra Today   

 जीएम ने जंक्शन परिसर, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफार्म, रनिंग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जीएम जंक्शन की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.    

लगेज स्कैनिंग मशीन का किया निरीक्षण

gm-8-copy
लगेत स्कैनिंग मशीन का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                Photo: Chhapra Today

जंक्शन पर यात्रियों के सामान की जांच के लिए लगायी गयी स्कैनिंग मशीन के निरीक्षण के दौरान जीएम ने तैनात पुलिस कर्मी से इसकी जानकारी ली. यात्री सुविधा को देखते हुए उन्होंने मशीन के आसपास रेलिंग लगाने का निर्देश दिया.        

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का किया उद्घाटन

जीएम ने छपरा जंक्शन पर बने मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का उद्घाटन किया. इस लांड्री की प्रतिदिन एक हज़ार बेड रौल धुलाई करने की क्षमता है. इस  लॉन्ड्री के माध्यम से छपरा से खुलने वाले ट्रेनों के यात्रियों को साफ़ बेड रौल मिल सकेंगे. gm-1-copy

यात्री ने GM से की ATVM में गड़बड़ी की शिकायत 

gm-10-copy
महाप्रबंधक से शिकायत करता युवक.                                                Photo: Chhapra Today

छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की गड़बड़ी की शिकायत एक यात्री ने महाप्रबंधक से की. यात्री ने बताया की मशीन में सब कुछ इंट्री के बावजूद टिकट नहीं निकला और रेल अधिकारीयों ने इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की. जिसके बाद जीएम ने तुरंत मशीन को ठीक करने के निर्देश दिए.   

यात्री से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का जाना हाल 

gm-7-copy

स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन के कार्यप्रणाली को लेकर जीएम ने जंक्शन पर मौजूद यात्रियों से फीडबैक भी लिया.   

निरीक्षण के दौरान डीआरएम् एसके कश्यप व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

छपरा: शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होकर लौटे सारण के दो शिक्षक सारंगधर सिंह और विनय कुमार दूबे का छपरा जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया. जंक्शन पर मौजूद सैकड़ो शिक्षकों ने छपरा पहुँचते ही फूल-माल एवं गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है. शिक्षक संघ द्वारा इन दोनों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़े: शिक्षक दिवस विशेष: सारण के गर्व बने सारंगधर और विनय, राष्ट्रपति अवार्ड से हुए सम्मानित

छपरा पहुँचने पर शिक्षक सारंगधर सिंह और विनय कुमार दूबे ने राष्ट्रपति अवार्ड को पूरे छपरा की जनता को समर्पित करते हुए आने वाले समय में भी शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही.

विदित हो कि सारण के इन दोनों शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया है. इस अवार्ड के लिए बिहार से कुल पांच प्रारम्भिक शिक्षकों का चयन हुआ था जिसमें दो शिक्षक सिर्फ सारण के ही हैं.

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव कुमार मिश्रा के छपरा पहुँचते ही रेलवे अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अलर्ट दिखे. अपने निरीक्षण यात्रा के दौरान महाप्रबंधक ने लगभग 20 मिनट तक छपरा जंक्शन का मुआयना किया.

महाप्रबंधक के आगमन की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा जंक्शन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. ‘कल तक’ गन्दगी और अव्यवस्था का शिकार छपरा जंक्शन आज पूरी तरह चकाचक दिख रहा था. साफ़-सफाई, स्प्रे-परफ्यूम, पॉलिश, रंगाई-पुताई में कहीं कोई कमी नहीं रखी गई थी.

SONY DSC

विशेष निरीक्षण ट्रेन से पहुंचे GM

करीब 7 बजे शाम को विशेष निरीक्षण ट्रेन से छपरा जंक्शन पर उतरते ही महाप्रबंधक ने सबसे पहले पे एंड यूज़ ट्वायलेट की जाँच की. उसके बाद स्टेशन के बाहरी परिसर में लगे फव्वारे और फ़ूड प्लाजा का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने लगभग 10 मिनट तक रेलवे अधिकारीयों के साथ बात की. इस दौरान छपरा रेलवे की पूरी टीम उनके साथ-साथ चलती रही.SONY DSC

अत्याधुनिक सुविधायुक्त होगा जंक्शन

इस अवसर पर प्रेस के साथ बात-चीत के दौरान महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधायुक्त जंक्शन बनाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले 2-3 महीनों में प्लेटफॉर्म पर वाटर वेंडिंग मशीन, ऑटोमेटिक टिकट मशीन और एस्कलेटर लगा दिया जाएगा.

महाप्रबंधक के आगमन से छपरा जंक्शन के अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी है. आम यात्री ये कहते सुने गए की अगर ऐसे ही समय-समय पर GM साहब आते रहे तो कम-से-कम स्टेशन तो व्यवस्थित नजर आएगा.

SONY DSC