छपरा जंक्शन पर रेलवे गार्ड के विदाई समारोह का हुआ आयोजन, सेवानिवृत्ति उपरांत किये गये सम्मानित

छपरा जंक्शन पर रेलवे गार्ड के विदाई समारोह का हुआ आयोजन, सेवानिवृत्ति उपरांत किये गये सम्मानित

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन पर रेलवे गॉर्ड के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. छपरा जंक्शन स्थित डॉरमेट्री में समस्त गार्ड परिवार की ओर से यह विदाई एवं सम्मान समारोह श्री अंसारी के लिए आयोजित किया गया था. इस मौके पर मोहम्मद अयूब अंसारी को गार्ड मेल/एक्स० सह गार्ड बुकिंग प्रभारी के पद से जून 2018 में सेवानिवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी. इस असवर पर श्री अंसारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज ने भी उन्हें सम्मानित किया. 

कार्यक्रम का शानदार संचालन छपरा जंक्शन के गार्ड मेल/एक्सप्रेस सह मशहूर शायर ‘ऐनुल’ बरौलवी ने किया. ‘ऐनुल’ बरौलवी ने कार्यक्रम को उड़ान देते हुए अपनी ग़ज़ल “मिलकर करो विदा सभी अपने अयूब को, करना दुआ मिले खुशी अपने अयूब को,आए न इनकी ज़िन्दगी में ग़म कभी खुदा, हो रहमतें सदा तेरी अपने अयूब को” से कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल तथा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडलों के अधिकाधिक संख्या में गार्ड शामिल हुए. वहीं इस अवसर पर छपरा जंक्शन के सभी विभागों के रेलकर्मी , पर्यवेक्षक एवं अधिकारी इस समारोह में सम्मिलित हुए. गयी. कार्यक्रम में आय सभी कर्मचारियों ने श्री अंसारी के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.

अंसारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एलएम सिंह, एके सिंह, बीके पाठक, बृजेन्द्र कुमार, कन्हैया कुमार, एआर चौबे ,शीतल प्रसाद, बीएस त्रिपाठी, नसीमुर्र रहमान, प्रेम नाथ सिंह, एसआर सहाय, आई पी एफ, एफएम ई , रेलवे चिकित्सक आदि ने प्रकाश डाला.
इस समारोह में अशोक कुमार श्रीवास्तव, डी एम सिंह ,डी के सिंह,एस के श्रीवास्तव इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में ‘ऐनुल’ बरौलवी ने अपने शेर; “याद तेरी जब कभी भी आएगी, आँख भरकर इक नदी हो जाएगी,  ले के जाओ आज सबकी तुम दुआ,
बेबसी तुमको नहीं छू पाएगी” पढ़कर अयूब को दुआएँ देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की और.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें