Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पर भी प्रशानिक दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है. शहर से लेकर डोरीगंज, मांझी, रिविलगंज के कई नदी घाटों का निरीक्षण कर जिले के आलाधिकारी डीएम और एसपी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मचारियों को घाटों पर इन्तेजाम करने का निर्देश दिया था लेकिन यह निर्देश सिर्फ हवा में दिखता नज़र आ रहा है. थक हारकर लोगो ने खुद बीड़ा उठाया और आख़िरकार छठ घाट की सफाई सफाई और आने जाने के रास्ते तथा लाइट की व्यवस्था में जुट गए.

शहर से सटे बाबा धर्मनाथ मंदिर के दक्षिण नदी घाट, सीढ़ी घाट, साहेबगंज घाट जाने के लिए लोगो ने स्वयं परिश्रम शुरू कर दिया है.

घाट एवं सड़क बनाने एवं साफ सफाई का कार्य करने वाले लोगो का कहना है कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा घाट का निरीक्षण किया जाता है, कर्मियों को निर्देश दिया जाता है लेकिन आलाधिकारियों के जाते ही वह दिशा निर्देश भी साथ चला जाता है कोई वापस देखने भी नही आता है.

प्रतिवर्ष आसपास के लोग ही आर्थिक और शारीरिक रूप से छठ घाट की साफ सफाई, आने जाने के रास्ते, लाइट, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करते है और छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते है.

लोगो का कहना है कि पर्व हमारा है और हमे खुद ही व्यवस्था करनी पड़ती है. प्रशासनिक व्यवस्था किसी से छिपी नही है. सिर्फ खानापूर्ति और लूट खसोट कर इसके नाम पर राशि का बंदरबांट होता है.

Chhapra: जिले के बनियापुर में दर्जनों गांव के लोगो को महापर्व छठ में बैंकों द्वारा खाता फ्रीज़ किये जाने से परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड के नौ ग्रामीण बैंकों के 15 हजार से अधिक ग्राहकों का खाता फ्रीज हो चुका है. जिससे उनकी परेशानी इस महापर्व में बढ़ गयी है.

खाते में पैसा रहने के बावजूद खाताधारियों को दूसरे से कर्ज लेकर समानों की खरीददारी करनी पड़ रही है. सबसे अहम मुद्दा यह है कि लोग कर्ज के रूप में पैसा देने से भी कतरा रहे है. ऐसे में व्रतियों को उनकी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है. आलम यह है कि वह सिर्फ पूजा पाठ के सामानों की खरीददारी कर ही इस पर्व को मनाने को मजबूर है. वही कई लोग अपना लॉक हटवाने के प्रयास में बैंकों में जमे हुए है.

बैंक कर्मियों के मुताबिक सबसे बड़ा कारण केवाईसी है. खाताधारियों द्वारा केवाईसी नही कराए जाने सहित कई अन्य समस्याओं के कारण पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा इनसे सम्बद्ध कई सीएससी पर 15 हजार से अधिक खाताधारियों का खाता फ्रीज़ मोड में है. जिससे पैसे की निकासी नही हो पा रही है.

बैंक कर्मियों के अनुसार जैसे जैसे खाताधारी अपने कागजात को लेकर बैंक आ रहे है उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है.

Chhapra: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्तादेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की घारा-144 के तहत सम्पूर्ण सदर अनुमडल क्षेत्र में छठ पर्व के प्रारम्भ होने की तिथि से समाप्ति की तिथि तक निरोधात्मक कार्रवाई के रुप में निषेधज्ञा लागू की गयी है.

छठ में इन कार्यो पर लगी है रोक

  • छठ पर्व के अवसर पर
  • घाटों पर अनुष्ठान के दौरान पटाखा की बिक्री एवं प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा
  • घाटो पर तैराकी और जल क्रीड़ा बंद रहेगा
  • गंगा, सरयु एवं एवं गंडक सहित अन्य नदियां में सरकारी नाव को छोड़ कर किसी अन्य प्रकार के नाव का परिचालन नहीं होगा
  • डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र 40 डेसीबल से अधिक आवाज में नहीं बजेगा तथा इस पर अशलील गीत संगीत, जाति, धर्म को आक्रोशित करने वाले गीत नही बजेंगे
  • लाउडस्पीकर बजाना रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है
  • अनुमण्डल क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार या घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगा

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा रिविलगंज एवं माँझी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया जिसमें माँझी का मधेश्वर घाट खतरनाक पाया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंण्डल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि इसे खतरनाक घाट घोषित करें और माइकिंग कराकर इस घाट पर आने वाले छठ व्रतियां से बगल में स्थित रामघाट एवं बैरिया घाट पर व्रत करने का अनुरोध करें.

जिलाधिकारी के द्वारा रिविलगंज के नाथबाबा घाट एवं माँझी के रामघाट की तैयारी की प्रशंसा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा छठ पूजा समिति के द्वारा कराये गये कार्यों की भी सहाहना की गयी.

घाटों के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओे सदर अभिलाषा शर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सहीत बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

लोकआस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर 5 टॉप गीत सुने.


Chhapra: आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने नदी, सरोवर एवं तालाबों में स्नान कर पूजा अर्चना की. स्नान ध्यान के बाद व्रति अब संध्या में भोजन की तैयारी करेगी.

व्रत के दूसरे दिन व्रती गुड़ की खीर, रोटी, पराठा एवं केला से खरना विधि को पूरा करती है. खरना विधि के साथ ही सूर्य आरधना के महापर्व छठ को लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारम्भ हो जाएगा.

छपरा: छठ पूजा को लेकर छपरा नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर युद्ध स्तर पर तैयारियां कराई जा रही है. शहर के सभी घाटों को व्रतियों के लिए तैयार कराया जा रहा है. नगर निगम द्वारा इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं की जा रही है. छठ घाटों को तैयार करने और साफ़-सफाई को लेकर नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने खुद रविवार को निगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरिक्षण किया. इस दौरान राजेंद्र सरोवर पहुंच वहां खड़े होकर  घाट पर साफ-सफाई करायी और साथ ही कई और निर्देश दिए. सफाई के बाद राजेन्द्र सरोवर घाट का रौनक ही बदल गया और घाट पहले की अपेक्षा साफ़ सुथरा नज़र आने लगा. इसके अलावें उन्होंने अन्य छठ घाटों पर हो रही साफ-सफाई और तैयारियों का जायजा लिया.

उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि इन छठ घाटों को पूरी तरह से चकाचक बनाया जाय. निगम की तरफ से राजेन्द्र सरोवर में लाइट को चकाचौंद व्यवस्था की भी जायेगी. इस दौरान राजेन्द्र सरोवर में बैरिकेटिंग भी की की गयी. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो.
नगर आयुक्त ने कहा कि घाट के आसपास कहीं भी गंदगी नहीं नजर आनी चाहिए. राजेन्द्र सरोवर के अलावें उन्होंने सीढी घाट, न्यायालय स्थित जजेज घाट का भी निरिक्षण किया.

नगर निगम द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कराकर इन घाटों को व्रतियों के लिए तैयार कराया जा रजा है. निगम अधिकारीयों का कहना है कि व्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगा. इसके अलावा शहर के सीढी घाट पर नगर निगम द्वारा दिन-रात जेसीबी चलाकर बालू काटकर घाट का निर्माण कराया जा रहा है. घाटों के निर्माण व सफाई में निगम के 30 से अधिक मजदूर लगाये गये हैं. इसके अलावा मैनेजर के साथ है नगर निगम के कई अधिकारी भी घाट पर मौजूद रहे.

Chhapra: छठ पूजा की महिमा और इसकी लोकप्रियता सर्वविदित है. दूर देश रहने वाले लोग भी छठ में अपने घर आते है और परिवार वालों के साथ छठ पूजा करते है.

लोक आस्था के इस महापर्व की शुरुआत आज से हो रही है. व्रतिया आज नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत करेंगी.

नहाय-खाय पर व्रती स्नान आदि कर छठ का प्रसाद बनाएंगी और ग्रहण करेंगी.

छठ पूजा को लेकर बाज़ारों में भी रौनक बढ़ गयी है. सालों भर घर से दूर रहने वाले भी छठ में घर पहुंचे है और इस महापर्व को मनाने में जुटे है.

chhapratoday टीम की ओर से आप सभी को महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनायें.

Chhapra: छठ पूजा आते ही कई नये गाने रिलीज़ किये जा रहे हैं. जिससे दूर देश मे रह रहे यहां के लोगों को भी अपनी माटी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं  अमरीका में रहने वाली छपरा की  प्रीति राज ने उनके द्वारा गाय गये  छठ पर एक गीत हमें भेजा है. हालांकि यह एक कवर सांग है. प्रीति विदेशों में रह कर भी अपनी माटी की संस्कृति से जुड़ी रहती हैं.प्रीति राज द्वारा गाये गये इस गीत को भी काफी पसन्द किया जा रहा है.

यहां देखिये गाने का वीडियो:

पानापुर: मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, बीडीओ मो सज्जाद तथा सीओ बीरेन्द्र मोहन ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम, रामपुररुद्र,सारंगपुर,बसहिया, सलेमपुर, पृथ्वीपुर, सरौजा भगवानपुर आदि घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही छठ व्रतियों के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. एसडीओ ने मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो0 सज्जाद को निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट पर नदी में बैरिकेटिंग की जाय एवं छठ पूजा के दौरान प्रत्येक घाट पर गोताखोरों की तैनाती मथुराधाम पर किया जाय.

बीडीओ मो0 सज्जाद ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में छठ पूजा के दौरान निजी नावो का परिचालन नही होगा. निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि तथा पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

इससे पहले थानाध्यक्ष, बीडीओ तथा सीओ ने सभी पूजा समितियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की. बैठक में बीरेन्द्र राय का घाट भोरहाॅ तथा बसहियाॅ ढाला घाट को अतिसंवेदनशील की श्रे्णी में रखा गया है.

Chhapra: शहर से बाहर रहने वाले छपरा के विभिन्न लोग छठ पूजा के लिए छपरा पहुंचने लगे हैं. शुक्रवार को शाम छपरा जंक्शन पर त्यौहार में घर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान ट्रेनों से हजारों की संख्या में लोग छपरा जंक्शन पर उतरे. इस दौरान लगातार बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों द्वारा देशभर के विभिन्न हिस्सों से छपरा पहुंच रहे हैं. हज़ारों लोगों के छपरा पहुंचने से शहर और गांवों की रौनक और भी बढ़ गयी है.

शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, बंगाल, गुजरात आदि जगहों से पहुंचने वाली ट्रेनें लोगों से खचाखच भरी रही. कोई दिल्ली से छपरा पहुंचा तो कोई मुम्बई से, कई लोग 48 घंटे का सफर पूरा कर छपरा पहुंच रहे हैं. अपने घर पर लोगों में एक अलग ही उत्साह नज़र आ रहा है. वहीं कई लोग को टिकट नहीं मिलने के बाद भी किसी तरह मशक्कत कर ट्रेन द्वारा छपरा पहुंच रहे हैं.

दिल्ली से आने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति, वैशाली, सेनानी के साथ लगभग सभी ट्रेने पूरी तरफ लोगों से पैक रहीं. हालांकि रेलवे ने इन लोगों के लिए त्योहार में विशेष गाड़ियां भी चलायीं हैं.