Chhapra: छठ पूजा आते ही कई नये गाने रिलीज़ किये जा रहे हैं. जिससे दूर देश मे रह रहे यहां के लोगों को भी अपनी माटी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं अमरीका में रहने वाली छपरा की प्रीति राज ने उनके द्वारा गाय गये छठ पर एक गीत हमें भेजा है. हालांकि यह एक कवर सांग है. प्रीति विदेशों में रह कर भी अपनी माटी की संस्कृति से जुड़ी रहती हैं.प्रीति राज द्वारा गाये गये इस गीत को भी काफी पसन्द किया जा रहा है.
यहां देखिये गाने का वीडियो:
A valid URL was not provided.