Vaishali: वैशाली जिला के राघोपुर थाना की सैदाबाद पंचायत के वाहिदपुर बिंद टोली में झोपड़ी में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण झोपड़ी में सो रही दो बच्चियों की जलने से मौत हो गई. वही दो अन्‍य जख्‍मी हो गए.

घटना में कुल पांच झोपडि़यां जल गई हैं. मृतका 6 वर्षीय निभा कुमारी एवं 15 वर्षीय काजल कुमारी वाहिदपुर निवासी सुनील महतो की पुत्री थी. वहीं इस घटना में दुखनी कुमारी एवं अंशु कुमारी झुलस गई. दोनो का इलाज स्थानीय डॉक्टर से कराया जा रहा है.

घटना को लेकर स्थनीय लोगों के अनुसार दोनों बच्चियां निभा और काजल बीते शनिवार की रात्रि खाना खाकर घर में मोमबत्ती जलाकर सोयी थी. रात 9:30 से दस बजे के बीच घर में अचानक आग लग गई.

आग ने देखते ही देखते बगल के दल्लन महतो, विजेंद्र महतो, बलिंदर महतो, हरेंद्र महतो के घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे एवं इसकी सूचना राघोपुर थानाध्यक्ष कलामुद्दीन को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लोगों ने घर के और सदस्यों को बाहर निकाला. इस दौरान दोनों बच्चियां घर में जल गई.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे राघोपुर थाना अध्यक्ष कलामुद्दीन ने शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना के बाद से स्‍वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. झोपड़ी पूरी तरह जल जाने से गरीब परिवार अत्‍यंत व्‍यथित और बदहवास है.

मांझी: मांझी के शनिचरा बाजार के समीप आग लगने से वहां स्थित चाय दुकानदार एक महिला व उसका देवर बुरी तरह झुलस गये. दोनो को सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा सिंह पहलवान ने अन्य साथियों की सहायता से पीएचसी पहुंचाया. देवर नन्द किशोर साह का मांझी में इलाज चल रहा है. जबकि उनकी महिला उर्मिला देवी चिंताजनक स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.

Chhapra: बाजार समिति फल मंडी स्थित दुकान में शुक्रवार को आग लग गई. आग को अग्निशमन दल की मदद से काबू में किया गया. लेकिन तबतक दुकानदार को क्षति का सामना करना पड़ा है.

आग न्यू ताज फ्रूट कम्पनी नामक दुकान में लगी. दुकान के मालिक बरकत अली ने बताया कि सभी लोग दुकान बंद कर जुमे की नमाज़ पढ़ने गए हुए थे. इसी बीच दुकान में पपीता के नीचे रखे पुआल मे आग लग गई जिससे बड़ा नुकसान हो गया है. उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग डेढ़ लाख रुपये के पपीते जल गए है.

दुकान में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है. दुकानदार ने साजिश का अंदेशा जताया है.

Chhapra: बुधवार की रात मैकी बथानी गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मां-बेटी की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान मैकी गांव निवासी सतीश कुमार सिंह की पत्नी रिंकी देवी और उसकी 11 माह की पुत्री के रूप में हुई है. रिंकी देवी अपनी पुत्री के साथ कमरे में सोई थी. तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और दोनों की झुलसकर मौत हो गई.

इस मामले पर थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों शवों को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. मृतका के पिता नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के कोरारी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के बयान पर अस्वभाविक मौत के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लहलादपुर: मंगलवार को छठ का प्रसाद तैयार करने के दौरान चिंगारी उड़ने से एक फुसनुमा मकान में आग लग गयी. यह आग जनता बाजार थानाक्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव निवासी मनन महतो के घर मे लगी. देखते ही देखते सारी संपत्ति सहित फुसनामा मकान धू-धू कर जलकर स्वाहा हो गया. मकान में रखे सारे समान ऐसे जला कि महतो एवं उनके परिवार को खाने के लिये अनाज जल गया.

घटना मंगलवार के सुबह आठ बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य छठ की तैयारी में व्यस्त थे. समाजसेवी देवनाथ शर्मा द्वारा सुधी लेते हुए सीओ, राजस्व कर्मचारी एवं मुखिया को आग में महतो की सारी संपत्ति स्वाहा होने की सूचना दी गईं. समाचार प्रेषण तक पीड़ित को प्रशासन या किसी जनप्रतिनिधि द्वारा सहायता दिये जाने की सूचना नहीं है.

एकमा: प्रखंड के तिलकर गांव में दिवाली की रात लगी आग से हुई तबाही के बाद पीड़ितों की मदद के लिए एकमा वार्ड 3 की जिला पार्षद बेबी देवी आगे आयी हैं. आग में जले 40 से अधिक झोपड़ियों में रह रहे 55 परिवारों को बेबी देवी द्वारा शुक्रवार राशन व साड़ियां बांटी गयीं. बेबी देवी ने बताया कि अग्निकांड से इनलोगों को काफी नुकसान हुआ है. हम सब इन पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.

साथ उनके पति समाजसेवी हरे राम राय द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को साड़ियां और राशन उपलब्ध कराए गए. इस दौरान कुल परिवारों में 115 साड़ियां बांटी गई. जिससे अगलगी से पीड़ित परिवारों को थोड़ा सहारा मिला है.

गौरतलब है कि दिवाली की रात एकमा प्रखंड के तिलकार गांव में अचानक आग लगने से 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. जिसमें लाखों के सामान जलकर खाक हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित परिवारों को रहने के लिए जगह भी नहीं बची हैं. हालांकि प्रशासन ने प्रयास से उन लोगों के लिए तिरपाल भी उपलब्ध कराया है. अब यह लोग तिरपाल के नीचे जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. साड़ी और राशन वितरण के दौरान अनिल सिंह, साधु यादव के साथ कई लोग मौजूद रहे.

पानापुर: थाना क्षेत्र के दो गांवों में दीपावली की रात आग लगने से दो घर जल गये. बताया जाता है कि खजुरी गांव में भुल्लड़ पांडेय के घर में आग लगने से बिछावन, बक्सा समेत कई सामान जल गये. वहीं पानापुर गांव में फूलमहम्मद के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों रुपये नगद और कई का सामान जलकर खाक हो गये. आग लगने का स्पष्ट कोई कारण नहीं पता चल नहीं पाया है.

Amnour: शनिवार को अमनौर के धर्मपुर जाफ़र पंचायत स्थित कुआरी गांव में आग लगने से चार फुस की पलानी जलकर राख हो गई. घटना शनिवार के दोपहर की बताई जाती है.

बताया जा रहा है कि कुआरी गांव में शनिवार की दोपहर अचानक एक पलानी में आग लग गयी. आग की लपटें देखकर दर्जनों ग्रामीण आग बुझाने को दौड़े. देखते देखते तीन पलानी जलकर खाक हो गये.

पीड़ित गृह स्वामी कमल साह, राजेश्वर साह, उतिम साह, विजय साह ने बताया कि आग लगने से झोपड़ी में रखा अनाज, साईकिल कपड़ा, चौकी समेत हजारो की सम्पत्ति जलकर राख हो गई.

तरैया: प्रखण्ड के रामबाग संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थित संकट मोचन भोजनालय होटल में गुरुवार की संध्या गैस सिलेंडर फटने से भयानक आग लग गयी. इस से होटल में आग लग गयी. इस घटना में होटल संचालक और ग्राहक बाल-बाल बच गये. 

इस सम्बंध में पीड़ित दुकानदार चैनपुर निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निकांड में ठंढा पे पदार्थ रखने वाला फ्रीजर ,फर्निचर ,वर्तन एवं नकदी तीन हजार रुपये जलकर नष्ट हो गये हैं. 

इधर घटना की सूचना पाकर अग्निशामक दल पहुँचा. जिसके द्वारा आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद आस-पास के सभी लोग दहसत में है. हालांकि किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नही है.

 

मढौरा: प्रखण्ड के महावीर मार्केट में एक हार्डवेयर दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

अगलगी की यब घटना मढौरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 में महावीर मार्केट के एक हार्डवेयर दुकान में हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर मार्केट में अवारी निवासी बलिराम प्रसाद की हार्ड वेयर की दुकान है. सोमवार की रात करीब लगभग आठ बजे दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए. मध्य रात्रि में सुचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन तब तक दुकान में रखे पेंट रंग की बोरी सहित सभी कीमती सामान जलकर राख हो गए .

इस संबंध में दुकान मालिक बलिराम प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर करीब अठारह लाख की संपत्ति जलने की शिकायत दर्ज कराई है.

 

Bheldi: शार्ट सर्किट से आग लगने से दो सगे भाइयों को घर जलकर राख हो गया. घटना अमनौर प्रखण्ड के मदारपुर पंचायत के लहेरछपरा गांव की है. इस अगलगी की इस घटना में 40 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के मदारपुर लहेरछपरा गांव में धर्मेन्द्र सहनी के घर में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई. उसके बाद मनोज सहनी का घर भी चपेट में आ गया. अत्यधिक नुकसान धर्मेन्द्र सहनी के घर में हुआ.

यहां इंदिरा आवास के 40 हजार रुपये, जेवर, कपड़े, खाद्यान्न सामग्री, मोबाइल समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटें मनोज सहनी के घर में पकड़ ली. जिसके बाद उनके घर में भी कई सामान जलकर खाक हो गये. आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित पावर ग्रिड में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. आग लगने से आस पास के लोगों में हड़कम्प मच गया.

आग लगने की सूचना पर अधिकारी व कर्मी ग्रिड पहुंचे. आनन् फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से मशरक व पानापुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गयी है. गर्मी में कल तक बिजली का इंतजार करना पड़ सकता है.