Chhapra: आस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों ने पानी मे खड़े होकर भगवान भाष्कर और माँ छठी की उपासना की और परिवार सहित समाज की सुख शांति और वृद्धि के लिए कामना की. इसके साथ ही व्रतियों ने पुनः अगले वर्ष आने की भी कामना की.

छठ घाटो पर एक तरफ जहां व्रती माँ छठी की उपासना में लीन दिखे वही युवा वर्ग अपनी सेल्फ़ी लेने में मग्न दिखा. छठ की पूरी तैयारी और घाटो पर ली गयी सेल्फी से पूरा सोशल मीडिया अपडेटेड है. फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप, ट्विटर सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर छठ से जुड़ी तस्वीर इस महापर्व को वैश्विक विस्तार में सहयोग कर रही है. दूर देश, प्रदेशों में बैठें अपनो को महापर्व से अवगत करा रही है.

छठ पर्व मुख्य रूप से बिहार का पर्व माना जाता है लेकिन धीरे धीरे इसकी ख्याति में विस्तार हुआ है. वर्तमान समय मे देश के विभिन्न राज्यों में यह पर्व अब धूम धाम से मनाया जाता है. महापर्व छठ की छटा अब विदेशों तक पहुंच चुकी है. जहाँ जहाँ भी बिहार के रहने वाले लोग बसे है उन जगहों पर छठ का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है.

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के दौरान हर कोई भगवान श्री राम की विशालकाय प्रतिमा के संग सेल्फी लेने को बेताब दिखा. डिजिटल के इस युग में सभी के हाथो में स्मार्टफ़ोन व्हाट्सअप्प की प्रोफाइल और स्टेटस दोनों को बेहतर बनाने के लिए सभी प्रतिमा के सामने जाकर सेल्फी लेने में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: भक्तों के कैमरें में कैद हुए श्री राम

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

कई ने तो अपने इष्ट मित्र संग ही सेल्फी को लेकर श्री राम जन्मोत्सव को यादगार बनाने का काम कर रहे थे.

 

छपरा: शहर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी.

शहर के पंकज सिनेमा हाल के पास से प्रारंभ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इस अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. जवान हो या बूढा, पुरुष हो या महिला बस सबके मोबाइल फोन में श्री राम ही दिख रहे थे. फोटो खीचने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना सभी के जरुरी काम लग रहा था.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

छपरा(कबीर अहमद):  शहर में नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज इन दिनों युवाओं के सेल्फी लेने का केंद्र बन गया है. शहर के इस पहले रेल ओवर ब्रिज के बनने की प्रतीक्षा कर रहे लोग अब इसपर घूमने से अपने को रोक नहीं पा रहे है. फिलहाल, इस ओवरब्रिज को आधिकारिक रूप से चालू नहीं किया गया है फिर भी लोगों ने बाइक, साईकिल और पैदल इस पर घूमना शुरू कर दिया है.

जब छपरा टुडे की टीम ने इस ओवरब्रिज जायज़ा लिया तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और नौजवान सभी के चेहरे की मुस्कान ही सब बयां कर रही थी. कोई सेल्फी लेता दिख रहा था तो कोई ब्रिज पर चल रही ठंडी हवा का लुत्फ ले रहा था. लोगों का कहना था कि पुल बन जाने से जाम की समस्या का काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फंसे रहने वालों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगा. जब हमने बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग पार कर स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती थी जो अब ओवरब्रिज के बन जाने से समाप्त हो गयी है.

इसे भी पढ़े: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार

वीडियो में देखे क्या कहा लोगों ने

आपको बता दें कि शहर के पहले रेल ओवरब्रिज को बनाने में लगभग 3 सालों का वक्त लगा है. इसके निर्माण से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम में फसने से छुटकारा मिलेगा. हालांकि इस ओवरब्रिज का फिलहाल विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ है.