Saran: सारण में बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा मकेर व डोरीगंज रोड डोरीगंज थाना क्षेत्र से कुल 40 ट्रकों को सीज किया गया है. इसके अलावा दो बालू लदे नाव को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही साथ 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.


सरण एसपी की ओर से यह जानकारी दी गई कि बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. बालू खनन पर रोक के बाद भी अवैध रूप से बालू खनन का कारोबार की सूचना मिली थी. इसके बाद डोरीगंज मकेर थाना क्षेत्र से 40 ट्रकों को सीज कर लिया गया. साथ ही साथ बालू लदे नावों को भी जब्त किया गया.