Chhapra: छपरा नगर निगम के अंतर्गत बड़ा तेलपा वार्ड 41 व 42 में “प्रीतम आपके द्वार” जनसंवाद सह युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं को अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया गया. इस दौरान आगामी नगर निगम चुनाव पर चर्चा की गई.

सभा को संबोधित करते हुए डॉ प्रीतम यादव ने कहा कि बिहार सरकार को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूं कि अब आम जनता मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव खुद करेगी. वही भावी मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने आगामी नगर निगम चुनाव में विजयी बनाने को लेकर लोगो से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं आप लोगों की बहु हूँ. बहु का फर्ज हमेशा निभाऊंगी.

इस अवसर पर सोनू यादव, आशीष चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Chhapra: केंद्र सरकार के द्वारा रक्षा सेवाओं के लिए अग्निपथ योजना पर हुए हंगामें और देश में जारी चर्चा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा है कि सरकार की योजना के खिलाफ नाकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

इस योजना में ऐसा कुछ भी नही है जिससे युवा आक्रोशित हो जाये. कुछ लोगों ने युवाओं को दिग्भ्रमित कर तोड़फोड़ करने जैसे माहौल को बना दिया.

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे स्किल जवानों को अलग अलग विभागों में लगाया जाए. ताकि प्रशिक्षित युवाओं का लाभ लिया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि पुरानी परीक्षा में जिनका शारीरिक जांच हो गया है उनका मेरिट बना के बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाने से जारी आक्रोश को कम किया जा सकता है.

अग्निपथ योजना का विरोध सही, विरोध का तरीका गलत, युवाओं को रोजगार देने की जगह भ्रमित कर रही है सरकार: रणधीर सिंह

Chhapra: अग्निपथ योजना को लेकर उपजे गतिरोध के बीच राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों का विरोध सही है पर उनका तरीका गलत था.

उन्होंने कहा कि युवा नौकरी पाने के लिए प्रयास करते है. सेना में नौकरी पाना सभी का सपना होता है. ऐसे में अग्निपथ योजना के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया सही नही है. जिसका वे विरोध कर रहें हैं.

उन्होंने मांग किया कि सरकार इस योजना को लागू ना करे और पुरानी व्यवस्था पर ही बहाली करे.

उन्होंने प्रशासन से इस हंगामें के दौरान हिरासत में लिए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की. साथ ही कहा कि युवाओं के नाम पर सत्ता में आई सरकार आज युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है. बहाली की आस में छात्र तैयारी में जुटे हैं पर बहाली ही नही निकलती है. ऐसे में युवा आंदोलन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वे युवाओं के साथ है और हर समय उनके हित में खड़े रहेंगे.

Chhapra में अग्निपथ पर उपद्रव: ट्रेन में लगाई आग, विधायक के घर के साथ मॉल दुकानों के शीशे तोड़े जमकर आगजनी

Chhapra: केंद्र सरकार द्वारा रक्षा सेवा में लागू की जाने वाली नई योजना अग्निपथ के बाद युवाओं में आक्रोश है. गुरुवार को सुबह से ही छपरा शहर से लेकर गांव तक आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं के आक्रोश से जलने लगा. शहर से लेकर गांव तक लाखों रूपये की संपत्ति आग के हवाले कर दी गई वही प्रशासन और निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया.

मशरक में भी युवाओं का उपद्रव

गुरुवार को अभी दिन की शुरुआत भी नही हुई थी कि युवाओं के आंदोलन की जानकारी आने लगी. छपरा शहर के पश्चिमी छोर की ओर से शुरू यह आक्रोश देखते ही देखते ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच गई. जिले के मशरक में भी युवाओं का आंदोलन दिखा. जहां रेलवे ढाला पर प्रदर्शन के साथ मशरक से निकलने वाले सभी मुख्य पथों को जमकर कर सरकार विरोधी नारे लगाए गए. इसके अलावे अन्य प्रखंडों में भी आंदोलनकारी युवाओं ने आगजनी, तोड़फोड़ और सड़क जाम की घटना को अंजाम दिया.

अग्निपथ योजना का विरोध शहर में ज्यादा दिखा. युवाओं के आक्रोश के आगे शहर के लगभग सभी पथों की दुकानें बंद दिखी. आक्रोशित युवाओं ने दरोगा राय चौक, थाना चौक, नगरपालिका चौक सहित अन्य कई मार्गो पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया.

विधायक के घर के अलावे कई दूकान मॉल के शीशे तोड़े

इस दौरान अक्रोशित ने छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के आवास पर तोड़फोड़ की. जिलाधिकारी आवास की सड़क पर लगे कई सरकारी साइन बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया. उपद्रवियों ने V2, साई मेगा मार्ट, ऑरेंज फ्लेम, एटीएम कैश वैन को निशाना बनाते हुए शीशे तोड़े साथ ही साथ ईट पत्थरों से भी नुकसान पहुंचाया. हद तो तब हो गई जब जगदम कॉलेज ढाला के बाद उपद्रवियों ने प्रदर्शन कर ट्रेन को रोका और पुलिसिया करवाई के बाद आक्रोशित ने ट्रेन में आग लगा दी. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आरपीएफ पुलिस द्वारा अन्य सहयोगियों की मदद से ट्रेन में लगी आग को बुझाया जा रहा था.

दुकानदारों ने भय से बंद रखे अपने दुकान

गुरुवार की सुबह से ही शहर के हालात बिगड़े हुए नजर आए. शहर के दुकानदार भय के मारे अपनी दुकानों को नहीं खोल पाए, उपद्रवियों के आक्रोश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि सड़क से गुजरने वाले बस, जेसीबी को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त की गई और अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश भी की जा रही थी. शहर की सड़कों पर सरकारी संसाधनों की तोड़फोड़, कचड़ा फैलाना और आगजनी से डरकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखना मुनासिब समझा.

अक्रोशित युवाओं की मांग

आक्रोशित युवाओं का कहना है कि सरकार अग्निपथ को वापस ले, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करें, लंबित परीक्षाओं को पूर्ण करे, निर्धारित फी देकर फॉर्म भरने के बाद परीक्षा के इंतजार में उम्र समाप्त हो जा रही है, वही किसी भी समय नियम में बदलाव कर या तो बहाली रद्द कर दी जाती है या फिर नियमावली ही बदल दी जा रही है. सरकार पुरानी व्यवस्था लागू करे, आर्मी, वायु सेना नेवी की तैयारी में जुटे युवाओं के हित में अग्निपथ को वापस लें.

Patna:  बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को यहां कहा कि राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है लेकिन हकीकत यह है कि टीईटी को अभी बंद नहीं किया गया है। बिहार में टीईटी की परीक्षा पहले की तरह होती रहेगी। शिक्षा विभाग के फैसले को समझने में गलती हुई है। एस्टेट की परीक्षा स्थायी रूप से नहीं कराने की बात गलत है। यह सिर्फ कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।

चौधरी ने कहा कि यदि नई टीईटी परीक्षा लिया गया तब शिक्षकों की नियुक्ति में देरी होगी। इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। सातवें चरण की बहाली तक टीईटी नहीं होगी। नियुक्तियां लंबित ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया है। वर्तमान परिस्थिति में इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि पूर्व के परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र भी अगले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ करने की मांग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिये यह निर्णय लिया गया है कि अगले चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जितनी सीटें रिक्त रहेगी, उन सीटों के आधार पर राज्य सरकार परीक्षा आयोजित करेगी। शिक्षा मंत्री ने साफ किया है कि भविष्य में फिर से राज्य सरकार परीक्षा आयोजित करेगी। भविष्य में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा पर रोक की कोई बात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य सरकार अब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) नहीं लेगी। केंद्र सरकार हर साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) लेती है। इसलिए अलग से टीईटी लेने की आवश्यकता नहीं है। अब इस फैसले के एक दिन बाद ही शिक्षा विभाग ने यू-टर्न लिया है।

Chhapra: बिहार से पंजाब और हरियाणा जाने वाले श्रमिकों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 16 जून को स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल द्वारा बेगूसराय-शाहपुरपटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते सहरसा से अमृतसर के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। स्पेशल ट्रेन संख्या- 05577 सहरसा से 16 जून को सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन बेगूसराय जिले के चार प्रमुख रेलवे स्टेशन बेगूसराय बरौनी बछवारा और लखमीनिया के अलावे सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, विद्यापतिधाम, मोहिउद्दीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, दुरौंधा, सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, मैकलगंज, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, नजीबावाद, लक्सर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कलां, लुधियाना, फिल्लौर, फागवारा, जलंधर सिटी एवं व्यास स्टेशनों पर रुकते हुए अमृतसर पहुंचेगी। आम यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए इस ट्रेन में सभी 22 डब्बे अनारक्षित श्रेणी के लगाए गए हैं।

बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैच की T20 सीरीज के लिए किया भारतीय टीम का ऐलान.

टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में, वहीं भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (वीसी), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

उचक्के ने उड़ाए महिला से 15 हजार रूपये

Manjhi: बुधवार को माँझी स्थित इंडियन बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आई एक महिला को झांसा देकर एक उचक्का 15 हजार 500 सौ लेकर फरार हो गया. उचक्के बैंक के अंदर ही बड़ी ही साफगोई से इस घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित माँझी के हरनारायण छपरा निवासी कुंती देवी बताई जाती है. उसने रोते हुए बताया कि वह 27 हजार रुपया जमा करने के लिए बैंक मैं आई थी. काउंटर पर जाने के बाद उसे फॉर्म पर नोट का सीरियल लिखने को कहा गया. दुबारा जब वह नोट की नंबरिंग कराने के लिए मुड़ी तो पहले से खड़े एक युवक ने उससे फॉर्म और पैसा ले लिया और नंबरिंग की सूची बनाकर उसे दे दिया. जब वह काउंटर पर जमा करने गई तो बैंककर्मी द्वारा उसमें से 15,500 रुपया कम होने की बात कही गई. इतना सुनते ही उसने पीछे पलट कर देखा तो वह लड़का भी गायब था. वह रोने चिल्लाने लगी. सारे लोग देखते रह गए और सबके सामने उचक्का आंख में धूल झोंक कर फरार हो गया. हालांकि दूसरी महिला ने बताया कि वह पहले से ही खड़ा था और महिलाओं से फॉर्म भरने के नाम पर पैसे की डिमांड रहा था. लेकिन और किसी ने उसे पैसा नहीं दिया लेकिन यह महिला उसके झांसे में फंस गई. महिला ने रोते हुए बताया कि वह अपने बेटियों के शादी के लिए एक-एक पैसा बटोर कर बैंक में जमा करने आई थी ताकि शादी के समय उस पैसे का उपयोग कर सके. उक्त घटना की सूचना मिलते ही पीएसआई मिथुन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला ताकि अपराधी की पहचान की जा सके.

रंगे हाथ पकड़ा गया बाइक चोर लोगों ने कर दी जमकर धुनाई

मांझी : दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव स्थित शिव मंदिर के समीप जंगल मे बुधवार को लोगो ने एक बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ जमकर धुनाई कर पुलिस को सौप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलोखडा गांव निवासी अनिल राय की मोटरसाइकिल दरवाजे पर खड़ी थी. जिसे मंगलवार के देर रात्रि चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. जिसकी जानकारी घर वालो को सुबह हुई जब दरवाजे पर से बाइक अपने स्थान से गायब मिली. घर वाले अपने स्तर से बाइक की खोजबीन शुरू किया. काफी घण्टो इधर-उधर ढूढने के बाद भी बाइक का कोई आता पता नही चला तभी कुछ देर बाद बुधवार को इनायतपुर शिवमंदिर के पीछे झाड़ी में एक बाइक खड़ी दिखाई दिया. जहा जाकर देखा गया कि एक व्यक्ति बाइक के पीछे बैठ कर उसका नम्बर प्लेट खोल रहा है.

लोगो ने तुरंत उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी. जहा मौके पर पहुची पुलिस को लोगो ने बाइक चोर को सुपुर्द कर दिया.

इस संबंध पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बाइक चोर इनायतपुर गांव निवासी स्व.रामलाल साह का पुत्र अजय साह बताया जाता है. जिससे पुलिस अन्य बाइक चोरी के मामले में आवश्यक पूछताछ कर कर रही है.

घर में बैठी महिला की दिन दहाड़े दाब से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sonpur: सोनपुर के खरिका गांव में एक महिला की दाब से काट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. दिन दहाड़े हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी. यह घटना तब घटित हुई जब उक्त महिला अपने घर के चहारदिवारी के भीतर बैठी हुई थी. इसी दौरान हत्यारे ने दाब से गला काटकर उनकी हत्या कर दी. दोपहर लगभग 12  बजे घटित इस ह्रदय विदारक घटना की आसपास के लोगों को पता तक नहीं चल सका.

मृतका लगभग 50 वर्षीया ममता देवी खरिका गांव के स्व चितरंजन सिंह की पत्नी थीं. वह अपनी बेटी तथा एक सात वर्षीय नाती के साथ घर में रहती थीं. बेटी सुमन कुमारी गांव के ही एक निजी विद्यालय एस एस एन हाईस्कूल में पढाती है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. उसी के पुत्र तथा अपनी छोटी बेटी के साथ वे यहां रहती थीं. सुमन जब पढाकर छुट्टी होने के बाद घर लौटी तब लहूलुहान पड़ी अपनी मां की हालत देख कर चीखने चिल्लाने लगी. रोने पिटने की आवाज सुन कर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी अंजनी कुमार तथा पहलेजा घाट ओपी के प्रभारी ओपी प्रभारी देवानंद कुमार सदल बल पहुंच गये. ओपी प्रभारी ने बताया कि उक्त महिला की दाब से गला काटकर हत्या कर दी गई है. प्रथम दृष्टया इस कांड में एक से अधिक व्यक्ति के  शामिल होना प्रतीत हो रहा है.

उन्होंने बताया किस घटना का बारीकी से छानबीन शुरू कर दिया गया है. अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अनुसंधान में ही यह उभरकर सामने आएगा की इस हत्या के पीछे कौन और क्या कारण थे. मृतका के शव  को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति चितरंजन सिंह का लगभग 10 वर्षों पहले निधन हो चुका था. उन्हें केवल दो बेटी ही है. बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है. उसका एक लगभग 7 वर्षीय बेटा यहां अपनी ननिहाल में ही रहता है. वह उसी स्कूल में पढ़ता है जहां उसकी मौसी शिक्षिका है. दोनों का रोते-रोते बुरा हाल है. गांव के लोग इस घटना को लेकर हतप्रभ है.

अनंत सिंह की समाप्त हो सकती है विधानसभा की सदस्यता

पटना, 15 जून ; प्रतिबंधित हथियार एके-47, जीवित कारतूस और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के केस में अदालत से दोषी करार बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह की सजा पर 21 जून को सुनवाई होनी है। अगर उन्हें दो साल से अधिक की सजा होती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो सकती है। यह कहना है पटना हाई कोर्ट के वकीलों का।

इन वकीलों के अनुसार लोक जनप्रतिनिधि कानून के तहत अगर विधानसभा के किसी भी सदस्य को किसी आपराधिक मामले में दो वर्ष से अधिक की सजा होती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो जाती है। वकीलों का कहना है कि उनमें कम से कम 7 साल या आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित हथियार बरामद होने पर सात वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।

उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त, 2019 को अनंत सिंह के पैतृक आवास बाढ़ थाना के लदवां गांव में बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह ने छापा मारा था। इस दौरान विधायक के पुश्तैनी घर से एके-47, 33 जीवित कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे। इसके बाद बाढ़ थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाढ़ थाने के रोजनामचे में दर्ज एफआईआर नंबर 389/19 में अनंत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 414, 120बी, 25 (1) (बी) (ए), आर्म्स एक्ट, 25 (1) (ए), आर्म्स एक्ट, 25 (1) (एए), आर/डब्ल्यू 35, आर्म्स एक्ट और 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के साथ ही 13 यूएपीए एक्ट की धारा लगाई गई थी। अनंत सिंह के वकील के मुताबिक बाद में पुलिस ने 13 यूएपीए एक्ट वापस ले लिया था।

इसके बाद गिरफ्तारी के भय से राजद विधायक अनंत सिंह भूमिगत हो गए थे। 23 अगस्त, 2019 को उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था। मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें गुनहगार ठहराया है।

जम्मू: जम्मू-श्रीनगर हाईवे स्थित जम्मू जिले के झज्झर कोटली में बुधवार को एक बस से पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियमित नाके पर तलाशी के दौरान झज्झर कोटली में सार्वजनिक परिवहन बस से जिलेटिन की छड़ के रूप में विस्फोटक बरामद किया गया। विस्फोटक पैकेट में बंद किया गया था।
उन्होंने बताया कि विस्फोटक बरामद होते ही बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया गया और विस्फोटकों को नियंत्रित तंत्र के माध्यम से निष्क्रिय कर दिया गया।
थाना जज्जर कोटली में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। जम्मू पुलिस के सतर्क जवानों ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते एक बड़े हमले को टाल दिया है।