हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गुरुवार को राज्य की दूसरी सालगिरह पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने देश का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया. हैदराबाद के हुसैनसागर तालाब के पास संजीवया पार्क पर 303 फीट यानि 92.35 मीटर का यह राष्ट्रीय झंडा हमेशा लहराएगा.
ये झंडा छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगे झंडे से 10 मीटर ऊंचा है जिसने पिछले महीने ही झारखंड में रांची के 81 मीटर झंडे का रिकार्ड तोड़ा था. पॉलिएस्टर के बने 108 फीट लंबे और 72 फीट चौड़े इस झंडे का वजन 92 किलो है. रिपोर्ट के मुताबिक इस झंडे की लागत लगभग 2 करोड़ है.

झंडे की ऊंचाई की वजह से हैदराबाद एयरपोर्ट के आसपास हवाई जहाजों की आवाजाही में रुकावट आने के अंदेशा के चलते एएआई की अनुमति ली गई.