विश्व कप : अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा

विश्व कप : अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचा

लखनऊ, 3 नवंबर (हि.स.)। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 56 ) और रहमत शाह (52) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत अफगानिस्तान ने शुक्रवार को यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में विश्व कप के 34वें मैच में नीदरलैंड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रखा।

अफगानिस्तान के अब सात मैचों में 8 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं।

मैच में नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवरों में 179 रनों पर सिमट गई, जवाब में अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में. 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और छठें ओवर में 27 के कुल स्कोर पर लोगन वान बीक ने रहमानुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर और कप्तान एडवर्ड्स के हाथों कैच कराकर नीदरलैंड को पहली सफलता दिलाई। गुरबाज ने 11 गेंदों पर 2 चौकों की बदौलत 10 रन बनाए। इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने अफगानी पारी को 50 के पार पहुंचाया। 11वें ओवर में 55 के कुल स्कोर पर वेन डेर मर्वे ने जादरान को बोल्ड कर अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। जादरान ने 34 गेंदों में 2 चौकों की बदौलत 20 रन बनाए।

इसके बाद रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। अफगानिस्तान ने 84 मिनट और 112 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किये। इस दौरान रहमत शाह ने 47 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी की।

इस साझेदारी को 23वें ओवर में सादिक जुल्फिकार ने रहमत शाह को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर तोड़ा। रहमत ने 54 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 52 रन बनाए। तीसरा विकेट 129 रन के कुल स्कोर पर गिरा।

हालांकि इस विकेट के बाद अजमतुल्लाह उमरजई और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने संभलकर खेलते हुए अफगानिस्तान को 7 विकेट से जीत दिला दी। उमरजई 31 और शाहिदी 56 बनाकर नाबाद रहे।

नीदरलैंड की ओर से वेन डेर मर्वे, सादिक जुल्फिकार और वेन बीक ने1-1 विकेट लिया।

इससे पहले स्पिनरों की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद शानदार फील्डिंग की बदौलत अफगानिस्तान ने शुक्रवार को नीदरलैंड को 46.3 ओवर में केवल 179 रनों पर समेट दिया। नीदरलैंड की तरफ से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए। उनके अलावा मैक्स ओडाउड ने 42 ओर कॉलिन एकरमेन ने 29 रन बनाए।

इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड की शुरुआत खराब रही और वेस्ली बारेसी पहले ही ओवर में चलते बने। मुजीब उर रहमान ने बारेसी को एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। बारेसी ने केवल 1 रन बनाए।

इसके बाद मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमेन ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी मैक्स ओडाउड को रन आउट होने से टूटी। मैक्स ओडाउड 42 रन बनाकर अजमतुल्लाह के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।

19वें ओवर में एकरमेन भी 29 रन बनाकर राशिद खान की थ्रो पर रन आउट हुए। एकरमेन ने 29 रन बनाए। एकरमेन के आउट होने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (00), बेस डी लीडे (03) और साकिब जुल्फिकार (03) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए और 26 ओवर की समाप्ती पर नीदरलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 113 रन हो गया।

31वें ओवर में 134 के कुल स्कोर पर मोहम्मद नबी ने लोगन वेन बीक को स्टम्प आउट कराकर नीदरलैंड का सातवां झटका दिया। इसके बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने नूर अहमद की दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर 74 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

34वें ओवर में 152 के स्कोर पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट रन आउट हो गए। उन्होंने 86 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 58 रन बनाए। नीदरलैंड की तरफ से मैच में यह तीसरा रन आउट था।

42वें ओवर में 169 के कुल स्कोर पर नूर अहमद ने रिलोफ वेन डर मर्वे को इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को नौवां झटका दिया। मर्वे ने 33 गेंदों 11 रन बनाए।

47वें ओवर में 179 के कुल स्कोर पर मोहम्मद नबी ने पॉल वेन मिकरेन को एलबीडब्ल्यू आउट कर नीदरलैंड की पारी का अंत किया। आर्यन दत्त 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 3, नूर अहमद ने 2 और मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट लिया। नीदरलैंड के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें