अंतरजिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन

छपरा: राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के स्टेडियम में अंतरजिला लॉन टेनिस ओपेन ट्रायल का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे खेल से अनुशासित होते है. सारण जिले में आयोजित यह ट्रायल प्रतियोगिता कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से किया जा रहा है. यह पहला अवसर है कि इस तरह का ट्रायल प्रतियोगिता पूरे बिहार में पहली बार सारण में आयोजित किया जा रहा है. यह छपरा के लिए बहुत गौरव की बात है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राज्य के पांच जिलों भागलपुर, पटना, भोजपुर रोहतास एवं मेजबान सारण से आये सभी खिलाड़ियो का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों को आगे बढ़ने की क्षमता का विकास होता है. बच्चे खेल से अनुशासित होते है तथा खेल में कोई जाति का भेद-भाव नहीं होता है.

उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता मो0 उमैर, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार विनोद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अशोक चौधरी, सारण क्रिकेट संघ के सचिव सुनिल कुमार सिन्हा, अंतरराष्ट्रीय टेनिस रेफरी अमित सौरभ मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.