शिवम ने टाईक्वांडो में बिहार के लिए जीता रजत पदक

शिवम ने टाईक्वांडो में बिहार के लिए जीता रजत पदक

Chhapra: स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब रिवीलगंज के शिवम कुमार ने 67वी राष्ट्रीय टाईक्वांडो विद्यालय खेल प्रतियोगिता में बिहार के लिए रजत पदक जीता।

स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के कोच अभिषेक शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के बैतूल में आयोजित 67वी विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक आयोजित हुआ जिसमे 28 राज्यों के साथ साई, केंद्रीय विद्यालय आदि शामिल हुए।

शिवम ने अपने बिहार के लिए रजत पदक जीत कर अपने राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। शिवम कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।

अंडर 14 बालक वर्ग में बिहार के शिवम कुमार ने अपना मैच दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान, मणिपुर, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों के खिलाड़ियों को धूल चटाने के बाद मध्य प्रदेश के खिलाड़ी से फाइनल मैच हार गया। लेकिन, अपने खेल के प्रदर्शन से सबको मोहित कर दिया और रजत पदक जीतने में सफल रहा। शिवम कुमार स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज सारण का खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार के देख रेख में प्रशिक्षण लेता है।

शिवम के सफलता पर स्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार, टीम मैनेजर सचिन कुमार, टीम कोच अभिषेक शर्मा, ज्योति सिंह, सचिव डॉ० सूर्यमोहन यादव, संरक्षक प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र सिंह, खेल शिक्षक किशोर कुणाल, शिक्षक अजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अमृतेश कुमार, पूर्व शिक्षिका ज्ञान्ति सिंह ने बधाई दिया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें