महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

डर्बी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को बड़े अंतर से हराकर विश्वकप के सेमी फाइनल में जगह बना ली है. सेमिफाइनल में अब भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.

डर्बी में खेले गये इस करो या मरो मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. भारतीय महिला टीम ने कप्तान मिताली राज के शानदार शतक के बदौलत निर्धारित 50 ओवेरों में 7 विकेट 265 रन बनाई जिसमें हरमनप्रीत कौर ने 60 रन और वेदा कृष्णामूर्ति ने अंतिम के ओवेरों में ताबड़तोड़ 45 गेंदों में 70 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने न्यूज़ीलैंड की टीम भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी का सामना करने में नाकाम रही. न्यूज़ीलैंड की टीम राजेश्वरी के फिरकी में फंस गयी. जवाब में पूरी टीम कुल 79 रन ही बना पायी और मैच को 186 रनों से गवां बैठी. राजेश्वरी ने 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए.  इस जीत से भारतीय महिला टीम  विश्व कप के सेमीफाइनल ने पहुँच गयी है जहाँ इनका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें