भारत को 19 रनों से हराकर न्यूज़ीलैंड ने की सीरीज में बराबरी

रांची: पांच मैचों के वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 19 रन से हरा दिया. रांची में भारत की ये पहली हार है. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 260 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन ही बना सकी. स्लॉग ओवर्स में धवल कुलकर्णी ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचा सके. भारत के लिए सबसे ज्यादा रहाणे ने 57 और विराट ने 45 रन की पारी खेली. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. अब 29 अक्टूबर को विशाखापट्टन में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी. advertisement 1

धोनी के घरेलू मैदान में वनडे की शुरुआत 19 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुई थी. इससे पहले यहां 3 वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेला गया था. इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड और श्रीलंका को एकदिवसीय मैचों में हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था.

0Shares
A valid URL was not provided.